Pakshiyon ki kahani and hindi stories for kids, पक्षियों की अनोखी कहानी 

Author:

Pakshiyon ki kahani and hindi stories for kids

Pakshiyon ki kahani and hindi stories for kids, पक्षियों की अनोखी कहानी, आज सभी पक्षी कुछ डरे हुए लग रहे थे उन्हें आसमान का रंग काला नजर आ रहा था सभी पक्षियों में घबराहट की बहुत ज्यादा हो गई थी because वह डरे हुए लग रहे थे उन्हें ऐसा लग रहा था कि मौसम बदलने वाला है जो कि उनके लिए अच्छा नहीं है वह अपने घोसले में जाने के लिए तैयारियां कर रहे थे

Pakshiyon ki kahani and hindi stories for kids : पक्षियों की अनोखी कहानी 

Pakshiyon ki kahani
Pakshiyon ki kahani

सभी pakshiyon को यह भी लग रहा था कि आज अगर मौसम बहुत ज्यादा खराब हो गया तो हमारी हालत बहुत बुरी हो सकती है इसलिए हमें सही समय के अनुसार छुप जाना चाहिए और कहीं भी बाहर नहीं निकलना चाहिए because मौसम आज बहुत ज्यादा खराब होने वाला है कुछ ही दूरी पर एक गुफा थी उसमें एक साधु बाबा अपनी तपस्या कर रहे थे उनकी आवाज धीरे-धीरे सभी pakshiyon को सुनाई दे रही थी सभी पक्षी आपस में बात कर रहे थे यह बाबा बहुत साल से यहां पर तपस्या कर रहे हैं

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

यह हमारी मदद कर सकते हैं सभी pakshiyon बात कर रहे थे but कुछ ही देर बाद मौसम बदल गया और अचानक ही तूफान आने लगा बहुत तेज बारिश हो रही थी कुछ भी नजर नहीं आ रहा था ऐसा लगता है कि दिन में ही रात हो गई है चारों ओर अंधेरा छा गया था सभी पक्षी बहुत ज्यादा डर गए थे उनमें से एक नन्ही चिड़िया जो की गुफा की ओर उड़ कर जा रही थी उससे उड़ा भी नहीं जा रहा था because मौसम बहुत ज्यादा खराब हो गया था नन्ही चिड़िया गुफा के पास पहुंच गई थी और साधु बाबा जी से बात करने की कोशिश कर रही थी

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

बाबा किसी भी पक्षी की भाषा को को आसानी से समझ सकते थे वह नन्ही चिड़िया कहने लगी कि मौसम बहुत ज्यादा खराब हो गया मेरे दोस्त बहुत परेशान है वह उड़ भी नहीं पा रहे हैं बाहर लगातार बारिश हो रही है मौसम का रंग काला हो गया है साधु महाराज जी उठे और बाहर की ओर देखने लगे साधु महाराज जी नन्ही चिड़िया से कहने लगी कि तुम अपने दोस्तों को गुफा के अंदर ले सकती है यह गुफा बहुत बड़ी है और सभी को आसानी से बचा सकती है

जादुई कहानियां गांव में सोना

यह सुनकर नन्ही चिड़िया बहुत खुश हो जाती है वह अपने दोस्तों के पास जाती है और कहती है कि बाबा ने सभी को गुफा के अंदर बुलाया है कुछ देर बाद ही सभी पक्षी वहां पर आ चुके थे गुफा के अंदर कोई भी परेशानी नहीं थी उन्हें हवा भी नहीं लग रही थी और ठंड का एहसास बिल्कुल भी नहीं था यह सब कुछ बाबा की वजह से हुआ था जब तक मौसम ठीक नहीं हो गया तब तक बाबा सभी pakshiyon से बात कर रहे थे उनके हालचाल पूछ रहे थे

लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी

उनके बारे में यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि वह कितना कष्ट सह रहे है सभी की समस्याओं को दूर करने के लिए बाबा उनकी बातें सुन रहे थे बाबा की बातें सुनने के बाद एक पक्षी कहता है कि आप हमारी भाषा को कैसे समझ लेते हैं मुझे तो ऐसा नहीं लगता है कि हर मनुष्य ऐसा कर सकता है बाबा कहते हैं किसी की भाषा को समझने से अच्छा है उसे समझ लेना चाहिए अगर हम किसी के एहसास को समझ सकते हैं तो हमें भाषा को समझने की जरूरत नहीं पड़ती है हम उसके एहसास यही सब कुछ पता कर सकते हैं

Pakshiyon ki kahani and hindi stories for kids

मौसम ठीक हो चुका था बाबा कहते हैं कि अब तुम बाहर जा सकते हो कोई भी परेशानी नहीं है सभी पक्षी बाहर जाकर देखते हैं तो मौसम साफ हो चुका है but चारों ओर पानी भरा हुआ है थोड़ी देर बाद ही उजाला हो जाता है और सूरज की किरने आने लगती है जिसकी वजह से सब कुछ नजर आने लगता है मौसम अब ठीक हो चुका है यह सब कुछ उस नन्ही चिड़िया की वजह से हुआ है जिससे कि सभी पक्षी बच गए थे अगर आपको यह पक्षियों की अनोखी कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये

Read More Hindi Story :-

जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी

जादुई लकड़ी की कहानी 

जादुई जूते की कहानी

जादुई चक्की की कहानी

जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

टुनि और कौआ की नयी कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

टाइगर और एक गांव की कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story