राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी, New short stories for kids in hindi

Author:

New short stories for kids in hindi

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी, New short stories for kids in hindi, दोनों मित्र काफी देर से चले जा रहे थे उन्हें लग रहा था कि हमें चलते चलते बहुत ज्यादा देर हो गई है इसलिए रुक कर आराम करना चाहते थे पहला मित्र कहने लगा कि हम राजा के यहां जा रहे हैं.

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी : New short stories for kids in hindi

kids hindi kahani.jpg
New short stories for kids in hindi 2019

“short stories for kids in hindi” इसलिए राजकुमारी से मेरा ही विवाह होगा दूसरे मित्र ने कहा कि ऐसा नहीं है राजकुमारी से मेरा विवाह होगा दोनों मित्र इस बात को लेकर झगड़ा रहे थे कि राजा अपनी कन्या का विवाह हमारे साथ ही करेगा but उसमें से वह मुझे ही चुनेगा, दूसरे मित्र ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है वह मुझे चुनेगा दोनों मित्र झगड़ते हुए राजा के महल की ओर जा रहे थे Because राजा ने यह ऐलान करवाया था कि जो सबसे ज्यादा बुद्धिमान ही होगा मैं उसी के साथ अपनी कन्या का विवाह करूंगा but राजा ने साथ साथ यह भी कह रहा था कि वह बुद्धिमानी के साथ साथ बहुत ही अच्छा भी होना चाहिए उसके अंदर लगभग सभी गुण होने चाहिए तभी मैं अपनी कन्या का विवाह करूंगा दोनों इस बात को जानते थे कि वह गुणों से भरपूर हैं, “short stories for kids in hindi”

बीरबल और नगर की कहानी

but इस बात को भी जानते थे कि वहां पर और भी लोग होंगे जो कन्या से विवाह करने के लिए आएंगे दोनों मित्र महल पहुंच चुके थे राजा उनके सामने आए और कहने लगे कि सभी लोग जो यहां पर आए हैं सभी का स्वागत किया जाता है आप सभी की परीक्षाएं कल शुरू होंगी जो भी परीक्षा में पास होगा उसके साथ में अपनी कन्या का विवाह कर दूंगा राजा ने कहा कि आखिरी निर्णय मेरा ही होगा मैं जिसको चाहूंगा उसी के साथ अपनी कन्या का विवाह करूंगा मेरे फैसले के आगे कोई भी नहीं आएगा आप सब की परीक्षाएं कल शुरू हो जाएंगी इसलिए आप आज आराम कीजिए

आठ सबसे अच्छी कहानी

कल सुबह से आप की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे दोनों मित्र महल में रुक गए थे वे दोनों साथ में ही थे उन्होंने कहा कि हम तो यह सोच रहे थे कि हम ही दोनों यहां पर हैं but यहां पर तो बहुत सारे लोग आए हुए हैं जिनसे हमारी परीक्षाएं बहुत ही कठिन हो जाएंगे दोनों मित्र यही बातें सोचते सोचते सो गए और सुबह हो गई राजा ने जैसा कहा था सभी की परीक्षाएं कल से शुरू होगी और इस तरह सभी की परीक्षाएं शुरू हो चुकी थी यह परीक्षाएं तब तक चलनी थी जितने भी लोग वहां पर आए हैं जब तक उन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो जाते तब तक यह परीक्षाएं चलती रहेंगी राजा प्रसन्न हो रहे थे Because उनकी कन्या के लिए बहुत सारे लोग यहां पर आए थे जो कि अपनी कठिन परीक्षाओं से यहां पर जीत हासिल कर सकते हैं और उनकी कन्या का विवाह एक अच्छे इंसान से हो सकता है, “short stories for kids in hindi”

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

सभी की परीक्षाएं राजा ने ले ली थी but आखरी में वह दोनों मित्र बच गए थे उनका दिन भी आ गया था आज उनकी परीक्षाएं होनी थी जिससे कि पता चल सकता था कि उनमें से कौन काबिल है राजा ने उनकी परीक्षाएं शुरू की तो राजा ने देखा कि वह दोनों तो बहुत ही काबिल हैं but मैं अपनी कन्या का विवाह किसी एक के साथ कर सकता है दोनों के साथ नहीं कर सकता राजा यह जानता था इसलिए राजा ने उनकी परीक्षा और कठिन कर दी जिससे कि सही का निर्णय लिया जा सके राजा ने देखा कि दोनों ही कठिन परीक्षाओं में पास हो गए हैं इसका मतलब यह है कि यह दोनों ही महान व्यक्ति है but अब यह फैसला होना था कि राजा को उनमें से किसी एक को चुनना था, “short stories for kids in hindi”

दो शेर की नयी कहानी

but राजा किसी एक का चुनाव नहीं कर सकते थे वे इस बात को जानते थे इसलिए उसने अपनी कन्या को बुलाया और कहा कि यह दोनों मित्र हैं और दोनों ही एक जगह से आए हैं दोनों की परीक्षाएं ले ली है मेरे हिसाब से दोनों ही अच्छे हैं अब तुम्हें यह फैसला करना है कि इनमें से किस इंसान के साथ तुम शादी करना चाहती हो अगर तुम यह निर्णय ले सकती हो तो इन दोनों में से मैं तुम्हारा विवाह कर दूंगा कन्या ने सोचा कि मुझे इनमें से ही अगर विवाह करना है तो मुझे भी इनसे कुछ सवाल करने होंगे जिससे कि मुझे पता चल पायेगा यह दोनों कौन ज्यादा सही लग सकते हैं कन्या ने उन दोनों का दुबारा से परीक्षा कराई और अपने हिसाब से उन दोनों को वह काम दिया जिससे कि उसमें वह अपनी क्षमताओं को पता कर सकते हैं, “short stories for kids in hindi”

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

but कन्या ने देखा कि वह दोनों उसमें भी पास हो गए थे इसलिए कन्या को उनमें से किसी एक का चुनाव करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था इसलिए कन्या ने कहा कि 1 दिन का और वक्त मुझे चाहिए उसके बाद में फैसला कर सकते हैं राजा ने कहा है कि ठीक है तुम्हें 1 दिन का और बाकी वक्त भी दिया जाता है जिससे कि सही का फैसला हो जाए रात हो रही थी कन्या उनके कमरे में धीरे से आ गई और चिल्लाने लगी कि यहां पर चोर है और वह मुझे पकड़ रहा है मुझे बचाने की कोशिश करो तभी दोनों उठे और उनमें से एक ही मित्र उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा दूसरा वहां पर नहीं जा पाया जब आवाज हुई तो राजा अभी वहीं पर पहुंच गए थे और कन्या वहीं पर ही थी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

दोनों मित्र भी वहीं पर थे but उनमें से एक मित्र उसी के पास खड़ा था जब कन्या ने उसे बुलाया था राजा इस बात को जानता था Because कन्या ने सब कुछ बता दिया था राजा ने कहा कि तुम्हें यह कैसे पता लगा कि इनमें सबसे बहादुर कौन है तभी कन्या ने कहा है कि मैं जानती थी कि यह अपनी परीक्षा में सफल हो सकते हैं but जो अपने आप को खतरे में डाल कर मुझे बचा सकता है, “short stories for kids in hindi”

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

वही सच्चा बहादुर हो सकता है इस तरह पहले मित्र का चुनाव हो गया था और दूसरा मित्र डर की वजह से वहां नहीं गया था इस तरह हम कितने भी बहादुर हो हम कितने भी समझदार हो but हम जानते हैं कि हम सब कुछ नहीं कर सकते जो सब कुछ कर सकता है वही सच्चा बहादुर हो सकता है, New short stories for kids in hindi, राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है 

Read More Hindi Story :-

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनाली रमन के डर की कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

तेनालीराम और सोने की गुफा