राघव का पेट दर्द, majedar kahani

Author:

majedar kahani

majedar kahani.jpg
majedar kahani

राघव का पेट दर्द हिंदी कहानी 

mazedar kahani, majedar kahani, kahani hindi mai, story in hindi, एक शहर में राघव नाम का एक लड़का रहता था वह कभी भी बीमार नहीं पड़ता था हमेशा सोचता था कि मैं भी बीमार पडू मुझे भी सब लोग मिलने आए जब मेरे चारपाई के पास बैठे मुझसे पूछे दवाई खाई कि नहीं आराम हुआ या नहीं अब कैसी तबीयत है पर राघव को कभी कुछ नहीं होता था.

 

राघव एक ही स्कूल में अध्यापक का कार्य करता था एक दिन जब वह शाम को घर आया तो उसकी पत्नी ने कहा जल्दी से खाना खा लो फिर मुझे बाहर घूमने जाना है राघव ने कहा मैंने तो बाहर ही खा लिया मैं नहीं खा सकता मुझे भूख नहीं है राघव की पत्नी उषा कहने लगी बोली पहले नहीं बता सकते हो क्या मैंने बेकार इतना खाना बनाया

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी 

राघव को जबरदस्ती खाना खाना पड़ा खाना खाते के साथ ही उसके पेट में तेज दर्द होने लगा उसने गरम पानी पिया चूर्ण खाया गैस की दवाई ली पर कुछ आराम नहीं मिला रात भर पेट के दर्द से परेशान सुबह राघव को बीमार पड़ा जान सब पड़ोसी पड़ोसी रिश्तेदार उससे मिलने आए सबके सब डॉक्टर बन गए

 यह सब कुछ ना कुछ बताने लगे भाई किसी से कुछ आराम नहीं मिला डॉक्टर को बुलाया गया उसने अपने आने और जाने का बिल बना कर मेरे हाथ में थमा दिया और दवाई दे दी इन दवाइयों से कुछ आराम नहीं पेट का दर्द बढ़ता ही जा रहा था और मेरे सर का दर्द भी

Read More-रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी

राघव के रिश्तेदारों ने कहा कि इन डॉक्टरों से कुछ नहीं होगा एक डॉक्टर है जिसका नाम चूहे नाथ है मुझे उसका नाम सुनकर बड़ी हंसी आई चूहे नाथ डॉक्टर को बुलाया गया उसमें एक पर्चे पर दवाई लिखी दो रुपए की दवाई आई उसमें दवाई एक पिचकारी में भरकर उसे मेरे कमर के नीचे लगा दिया

Read More-मन की आवाज

लगाते ही मेरा दर्द थोड़ा कम हुआ मुझे नींद आई दो दिन के बाद ऐसी नींद आएगी सुबह आँख खुली सुबह दर्द खत्म हो चुका था राघव डॉक्टर से मिलने अस्पताल गया और उसने कहा कि तुम्हें एक हफ्ते पर दवाई खानी होगी रात हमने पूछा उसे क्या हुआ था चूहे नाथ ने कहा उसे अपेंडिक्स का दर्द था सागर ने यह बीमारी पहली बार सुनी  हफ्ते भर दवाई खाई और दो चार दिन के बाद फिर उसके पेट में वही दर्द होने लगा सब रिश्तेदार फिर आ गए फिर डॉक्टर को बुलाया गया पर वह डॉक्टर चूहे नाथ शहर से बाहर चला गया

Read More-राजभोज का आनंद

 किसी ने कहा एक पंडित जी है जो पेट के दर्द की दवाई बहुत अच्छी रहते हैं वह भी आए उन्होंने अपने कंधे पर सफेद धोती और जनेऊ पहनना था बोले उन्होंने मेरी नब्ज देखी आंखें खुली का जीभा निकालो मैंने जीभ आने वाले  का कोई बात नहीं यह तो गैस का दर्द है तो 3 दिन में ठीक हो जाएगा

Read More-जीवन का सच

उन्होंने कुछ पुड़िया बना कर दी पुड़िया मैंने खा ली पर कुछ आराम नहीं मिला फिर किसी ने कहा कि एक मौलवी साहब है जो आंखें पढ़ते ही पेट का दर्द और हर बीमारी दूर कर देते हैं आप रात को बिस्तर पर पड़े पड़े 15 दिन हो गए थे वह पागल हो गया था क्योंकि जो भी आता हर किसी न किसी को बता देता पर पेट के दर्द में आराम नहीं मिल रहा था मौलवी साहब आए उन्होंने सफेद कुर्ता पजामा पहना था सर पर टोपी थी

Read More-कितनी जमीन नापी

मैंने उन्हें नमस्ते किया उन्होंने कहा क्या हुआ कैसे परेशान हो मौलवी ने कहा कि उसके पेट में दर्द है मौलवी साहब कहने लगे बस इतनी सी बात यह लोग सच बोल रहे हैं तुम्हें कुछ नहीं हुआ है यह पुड़िया लोगो 4 दिन में ठीक हो जाओ वह भी चले गए लेकिन पेट का दर्द जाने का नाम नहीं ले रहा था

Read More-एक दूरबीन का राज

मेरी पत्नी और मेरी मां बहुत परेशान थे फिर मेरी मां नानी आई बोली अरे यह क्या 15 दिन से लड़का तो पीला हो पड़ा है लगता है इसके ऊपर बुरी हवा का साया है इसे झाड़ने फूंकने वाले के पास ले चलो मैंने कहा हवा भी पेट का दर्द बन जाती हैं क्या नानी ने कहा इसे लखनऊ ले जाओ किसी  इलाहाबाद ले जाओ पर मेरी पत्नी ने कहा कि यही ठीक है जिस डॉक्टर को भी बुलाना है यहीं पर बुला लो सब ठीक हो जाएगा

Read More-राजा की सोच कहानी 

फिर किसी ने एक डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने कहा तुम्हें तो दांत का दर्द है तुम्हारा एक दांत टूट कर तुम्हारे पेट में चला गया है और जो तुम्हारे पेट का दर्द बना हुआ है तुम चाहो तो यह सारे दांत निकलवा लो मैं राघव अस्पताल गया अस्पताल में डॉक्टर ने कहा एक दांत के तीन रुपए लेंगे निकलवाने के सारा खर्चा सो रुपए का आएगा.

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

mazedar kahani, majedar kahani, kahani hindi mai, story in hindi, सोचा कि इतने दिनों से तो खर्चा हो रहा है थोड़ा खर्चा और सही अगर शरीर ठीक रहेगा तो पैसे तो और भी आ जाएंगे राघव ने अपनी पत्नी से कहा कुछ पैसे दे दो उसकी पत्नी ने कहा तुम पागल हो गए हो क्या अब दांत निकलवा ओगे कोई कहेगा नाक निकलवाओ कोई कहीं का आंख निकलवा और चुपचाप यहीं रहो और दाल रोटी खाओ सारा दर्द ठीक हो जाएगा राघव ने सोचा इतने दिनों से पैसा फूक रही है अब से पहले यह बात नहीं बोल सकती थी क्या.

Read More-हौसला बनाये रखना

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-बिना सोचे विचारे

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम