Little red riding hood story and very short stories in hindi

Author:

Little red riding hood story and very short stories in hindi

Little red riding hood story, आज red riding hood बहुत जिद्द कर रही थी जब उसकी माता ने पूछा की तुम जिद्द क्यों कर रही हो तभी red riding hood कहने लगी की आज मुझे दादी से मिलने जाना है उनसे मिले हुए मुझे काफी time हो गया है तभी माता कहती है की वह काफी दूर रहती है और बीच में जंगल भी पड़ता है, उस जंगल को पार करते ही दादी का घर आता है मगर यह काम आसान नहीं है जंगल में बहुत से animal रहते है

Little red riding hood story

Little red riding hood story
Little red riding hood story

मुझे नहीं लगता है की तुम्हे अभी वहा पर जाना चाहिए but red riding hood बहुत जिद्द करती है उसकी जिद्द से माता कहती है की but तुम जाना ही चाहती हो तो ठीक है but तुम्हे कुछ बताओ का ध्यान रखना होगा तभी तुम जा सकती हो जब भी तुम दादी के यहां पर जा रही होती हो तुम्हे रास्ते में किसी से भी बात नहीं करनी है और red riding hood तुम्हे इस बात का ख्याल भी रखना है की तुम्हे यह भी नहीं बताना है की तुम किस जगह पर जा रही हो,

कौवा की दो नयी कहानी

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

उसके बाद red riding hood अपनी माता की बता मानती है और जाने की त्यारी करती है, यह नाम red riding hood उस छोटी लड़की को क्यों बुलाते है इसके पीछे भी एक कारण था सभी लोग जब भी उस Little girl को देखते थे तो वह हमेशा यही लाल कपड़े पहनती थी इसलिए उसका यह नाम पड़ गया था तभी से सभी लोग उसी नाम से बुलाते थे उसके बाद वह Little girl अपनी दादी से मिलने जाती है जब वह जा रही होती है तो उसे रास्ते में बहुत अच्छे फूल नज़र आते है Because जंगल में हर तरह के फूल खिलते है तो उस Little girl को यही लगता है की मुझे भी यह फूल लेने चाहिए वह उन सभी फूलो को तोड़ने लगती है   

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जब red riding hood फूलो को तोड़ती है तो उसे यह भी लगता है की कुछ फूल दादी के लिए भी लेने चाहिए क्योकि उन्हें भी यह सभी फूल पसंद आएंगे जब red riding hood सभी फूल तोड़ लेती है तभी उसके पास भेड़िया आता है वह कहता है की तुम Little girl यहां पर क्या कर रही हो वह भेड़िया वेशभूषा बदलकर आता है जिससे Little girl को यह पता ना चल सके की वह भेड़िया है वह छोटी बच्ची कहती है की वह अपनी दादी के लिए फूल तोड़ रही है

very short stories in hindi
very short stories in hindi

वह भेड़िया कहता है की तुम अपनी दादी के पास जा रही हो red riding hood कहती है की मेरी दादी इस जंगल के समाप्त होने पर एक झोपडी में रहती है अब मुझे चलना चाहिए यह सुनकर भेड़िया यही सोचता है की इससे पहले red riding hood उस झोपडी तक जाए मुझे उससे पहले जाना होगा वह भेड़िया अपनी रफ्तार से उस झोपडी तक पहले पहुंच जाता है वह पर दादी रहती है वह कहती है की कौन है जो दरवाजा पर दस्तक दे रहा है दादी दरवाजा खोलती है और भेड़िया नज़र आता है

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

जब दादी को भेड़िया नज़र आता है तो वह बेहोश हो जाती है भेड़िया दादी को छुपा देता है और अपनी वेशभूषा बदल देता है जिससे वह red riding hood पहचान नहीं पाए की वह भेड़िया है अब भेड़िया इंतज़ार करता है क्योकि कुछ देर बाद वह Little girl आने वाली होगी दरवाजा पर दस्तक होती है भेड़िया समझ जाता है की अब red riding hood आ चुकी है वह छोटी बच्ची अंदर आती है मगर दादी को देखती है की वह बिस्तर पर आराम कर रही है शायद उनकी तबियत खराब होगी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

red riding hood कहती है की दादी में आ गयी हु आपकी तबियत खराब लग रही है आप आराम कर रही है में आपके लिए कुछ कर सकती हु तभी red riding hood की नज़र बिस्तर पर जाती है अब वह Little girl समझ जाती है की यह तो कोई भेड़िया लग रहा है क्योकि उसकी पूछ नज़र आती है वह उस जगह से भागती है छोटी बच्ची को भागता देख भेड़िया भी समझ जाता है की लगता है उस Little girl को पता चल गया है, वह भी उसके पीछे जाता है अपने पीछे भेड़िया को आते देख वह आवाज लगाती है जिससे कोई उसकी आवाज सुनकर उसकी सहायता कर सके     

सबसे अच्छी जातक कथा

red riding hood बहुत ज्यादा डर गयी थी अब उसे लग रहा था की यहां पर कोई नहीं है जो उसकी सहायता कर पाए, तभी पास में लकड़ी काट रहा था आदमी उसकी आवाज सुनता है वह जंगल से हर रोज लकड़ी लाता था वह red riding hood को देखता है और उसकी और जाता है अब उसे भी समझ आता है की यह भेड़िया इसका का पीछा कर रहा है वह भेड़िये के सामने आता है और उसे भगाने की कोशिश करता है भेड़िया भाग जाता है, Little girl बच जाती है

पेड़ के भूत की जातक कथा

red riding hood कहती है की आपने मुझे बचा लिया है अगर आप यह पर न होते तो पता नहीं क्या होता, कुछ देर बाद दादी भी आती है उसके बाद दोनों झोपडी की और जाते है मगर दादी को को कुछ समझ नहीं आया था की वह भेड़िया कैसे जानता था की तुम यहां पर आ रही हो, तभी red riding hood कहती है की वह भेड़िया मुझे रास्ते में मिला था उसने मुझसे पूछा था की में कहा जा रही हु अब पूरी बात समझ में आती है

कहानी का मोरल : Little red riding hood story and very short stories in hindi

यह कहानी हमे यही कहती है की अनजान व्यक्ति से बात नहीं करनी चाहिए अगर red riding hood अपनी माता की बात मानती तो उसके पीछे भेड़िया कभी भी नहीं आता इसलिए अपने बड़ो की बात मानना बहुत जरुरी होता है अगर आपको यह कहानी Little red riding hood story and very short stories in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.  

Read More Hindi Kids Story :-

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी