kahani in hindi for child
हिरण और भालू की दोस्ती कहानी, (kahani in hindi for child),यह कहानी भालू और हिरण की है, जो बहुत ही अच्छे दोस्त थे, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
हिरण और भालू की दोस्ती कहानी : kahani in hindi for child
उस छोटे से जंगल में सिर्फ एक ही हिरण बच गया था वह हिरण सभी दोस्तों से दूर हो गया था क्योंकि जब उसके सभी साथी दूसरी ओर जाने लगे तो वह इस बात का पता बिल्कुल भी नहीं लगा पाया था वे अपने साथी से अलग हो गया था और उसे बहुत ज्यादा परेशानी हो रही थी क्योंकि उसके सभी साथी जंगल से जा चुके थे अभी हिरण बहुत ज्यादा अकेला महसूस कर रहा था क्योंकि कोई भी उसके साथ नहीं था
इसलिए हिरण यही सोच रहा था कि मुझे मुसीबतों से कौन बचाएगा मेरे साथी भी यहां पर नहीं है तभी सामने से आते हुए भालू ने कहा कि तुम यहां क्या कर रहे हो तुम्हें इस जगह पर बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए क्योंकि यहां पर शेर का राज चलता है और वह तुम पर हमला कर सकता हिरण कहने लगा कि मैं अकेला ही जंगल में रह गया हूं मेरे सभी साथी चले गए हैं मेरी मदद करने के लिए अगर तुम कुछ कर सकते हो तो मुझे जरूर बताओ,
भालू ने कहा कि मैं तुम्हारा साथ जरूर दूंगा क्योंकि तुम जंगल में अकेले रह गए हो भालू ने कहा कि जब तक तुम इस जंगल से दूसरे जंगल की ओर नहीं चले जाते हो तब तक में तुम्हारे साथ रहूंगा तुम मेरे साथ रह सकते हो क्योंकि अगर शेर ने तुम्हें यहां पर देख लिया तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ेगा और इस तरह तुम्हें बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है शायद हिरण को यह बात सही लग रही थी क्योंकि जंगल में अकेला होना बहुत बड़ी बात है अगर अकेला घूमता रहूंगा तो सकता है शेर का शिकार बन जाऊं इसलिए मुझे भालू के साथ चले जाना चाहिए जब भालू के साथ हिरण जा रहा था तभी शेर नहीं उसे जाते हुए देख लिया और देखा कि वह एक गुफा की और गए हैं जहां पर भालू रहता है
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और नगर में चोर
भालू ने कहा कि तुम यहां पर सुरक्षित रहोगे और जब तक तुम्हें दूसरे जंगल में मैं नहीं पहुंचा देता तब तक तुम्हें जंगल में नहीं घूमना चाहिए अगर तुम इस तरह गुम हो गए तो शेर तुम्हारे शिकार कर लेगा जब भालू गुफा में छोड़कर हिरण को जा रहा था तभी कुछ दूरी पर खड़ा हुआ था शेर ने कहा कि मुझे हिरण चाहिए अगर मुझे हिरण नहीं मिलेगा तो मैं कुछ भी कर सकता हूं तो भालू ने कहा कि वह मेरा दोस्त है इसलिए तुम्हें उस पर हमला करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए अगर तुम ऐसा सोचते हो तो तुम सोच सकते हो कि तुम्हारे साथ क्या हो सकता है शेर यह भी जानता था कि भालू का बहुत सारे साथ है, इसलिए उस पर हमला करता है तो शेर बिल्कुल भी नहीं बच पाएगा शेर ने कहा कि मुझे सिर्फ हिरण चाहिए तुमसे मेरा कोई मतलब नहीं है
तभी भालू ने कहा कि जब तक वो मेरा दोस्त है तब तक मैं तुम्हें उसके पास भी नहीं जाने दूंगा शेर ने कहा कि तुम कब तक उसकी रखवाली करोगे कभी ना कभी तो हिरण पर हमला कर ही दूंगा और यह कहकर शेर वहां से चला गया भालू को अब लग रहा था कि शेर कभी भी हिरण पर हमला कर सकता है और वह उसे मार सकता है इसलिए भालू ने सोचा कि मुझे जल्दी से जल्दी हिरण को इस जंगल से निकाल देना चाहिए अगली सुबह ही भालू अपनी गुफा से बाहर निकला तभी शेर ने देखा कि भालू बाहर जा रहा है और भालू को बाहर जाते हुए देख कर शेर गुफा की ओर बढ़ने लगा जब शेर भालू की गुफा की ओर बढ़ रहा था
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
तभी भालू को कुछ ध्यान आया और वह पीछे जाने लगा तभी उसने देखा कि शेर गुफा की ओर जा रहा है भालू ने शेर को रोक दिया और उस पर हमला किया जब शेर ने देखा कि बहुत सारे भालू भी वहां पर आ गए हैं तो शेर को वहां से भागना पड़ा और इस तरह भालू ने सोचा कि अगर मैं इसकी रखवाले नहीं करूंगा तब तक यह शेर हमेशा ही घूमता रहेगा उस शाम को शेर ने सोचा कि मैं आज उस पर दोबारा हमला करूंगा जब भी मुझे मौका मिलेगा तभी मैं उसे पकड़ लूंगा लेकिन भालू ने अपने सभी साथियों को बुलाया और हिरण को साथ में लेकर वापस चले गए
भालू ने अपने साथियों के साथ हिरण को सुरक्षित दूसरे जंगल में पहुंचा दिया था जब दूसरे जंगल में हिरण पहुंचा तो उसने अपने साथियों को देखा और अपने साथियों के पास चला गया तभी उसने बताया कि भालू ने मेरी बहुत मदद की और सुरक्षित मुझे यहां पर पहुंचा दिया सभी हिरण भालू का शुक्रिया करने लगे लेकिन भालू ने कहा कि हिरण मेरा दोस्त है इसलिए मैंने यह सब कुछ दोस्ती के लिए किया अगर वह मेरा अच्छा दोस्त है तो मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
इस तरह हिरण सुरक्षित अपनी जगह पर पहुंच गया था और भालू भी अपने साथियों के साथ वापस जंगल में आ गया था तभी शेर ने देखा कि भालू ने हिरण को दूसरे जंगल में छोड़ दिया और शेर ने सोचा कि इसने बहुत ही गलत किया है जबकि हिरण का शिकार कर सकता था लेकिन उसने मुझे शिकार करने नहीं दिया शेर वापस वहां से चला गया और इस तरह भालू ने भी अपने दोस्त के लिए बहुत कुछ किया.
Read More-भाषाओं का ज्ञान कहानी
अगर हम भी अपने दोस्त को बहुत पसंद करते है, और उसका साथ हमे बहुत अच्छा लगता है तो हम कुछ भी कर सकते है, अगर आपका दोस्त किसी मुसीबत में है तो उसकी मदद हमे जरूर करनी चाहिए क्योकि वह आपका दोस्त है,
Read More-सर्दी का मौसम बच्चों की कहानी
kahani in hindi for child, हिरण और भालू की दोस्ती कहानी, अगर आपको यह बच्चों की कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये, अगर आप इस तरह की कहानी पढ़ना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे.
Read More Hindi Story :-
Read More-आम के पेड़ की हिंदी कहानी
Read More-राजकुमारी और कछुवे की कहानी
Read More-उपकार की सच्ची कहानी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने
Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी
Read More-सेवा का भाव एक कहानी
Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-राजा के खजाने की कहानी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती