रानी का लड़का हिंदी मोरल कहानी, kahani in hindi

Author:

Kahani in hindi | Hindi story for kids

Kahani in hindi, एक राजा था उसके तीन रानियां थी राजा बहुत दुखी रहता था क्योंकि उसके बेटा या बेटी नहीं थे तीनों रानियों में से किसी को भी कोई बच्चा नहीं था कुछ दिनों के बाद राजा को पता चला कि राजा की सबसे छोटी रानी को बेटा होने वाला है.

रानी का लड़का हिंदी मोरल कहानी :- kahani in hindi

kahani.jpg
kahani in hindi

राजा बहुत खुश हुआ पर उसकी बाकी की दो रानियां उस से दुखी हुई क्योंकि वह कहने लगी अगर राजा की इस रानी को बच्चे हो जाएंगे तो यह हमें अच्छी तरह नहीं रखेगा  राजा ने अपने सबसे छोटी रानी से कहा कि मैं दूसरे राज्य में किसी काम से जा रहा हूं अगर तुम्हारे बच्चा हो जाए  तो ढोल को जोर से बजाना मैं आ जाऊंगा

राजा और चोर की कहानी

एक दिन रानी ने सोचा कि मैं इस ढोल को बजा कर देखती हूं कि राजा आते हैं या नहीं उसने ढोल को बजा दिया राजा तुरंत बोले बताओ रानी रानी ने कहा मैंने तो ऐसे ही बजाया था फिर वापस चले गए कुछ दिनों बाद रानी को बहुत सुंदर बेटा हुआ रानी ने ढोल बजाया पर राजा ने सोचा रानी आज भी मजाक ही कर रही होगी और वह नहीं आए

 

बाकी की दो रानी और एक दासी ने मिलकर उस छोटी रानी के बेटे को उठा लिया और कूड़े में डाल दिया और उसकी जगह पर ईंट और पत्थर रख दिए और रानी से कहने लगे  तुम्हारे बच्चे की जगह ईंट और पत्थर हुए हैं राजा वापस आया तो राजा को पता चला की रानी की ईंट और पत्थर हुए हैं

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

तो उसने रानी को महल से बाहर निकाल दिया और सजा दी कि तुम महल की छत पर 7 दिन रहोगी और वहां के सारे पशु पक्षियों को उड़ाती रहोगी राजा की दो रानियां बड़ी खुश हो गई उन्होंने राजा के बच्चे को बाहर कूड़े में डाल दिया था वहां पर एक छोटी सी घोड़ी आने लगी घोड़ी कूड़े में बैठ जाती तो बच्चा ऊपर मुंह करके उसका दूध पी लेता

 

राजा की सबसे बड़ी रानी ने यह देख लिया

उसने राजा से कहा राजा घोड़ी को मरवा दो नहीं तो मैं खाना पीना नहीं खाऊंगी

राजा ने कहा रानी यह गलत है और रानी नहीं मानी राजा को घोड़ी को मरवाना पड़ा

एक दिन एक माली वहां से जा रहे थे

उसने उस बच्चे को देखा तो उठाकर अपने घर ले आए और अपने पति से कहने लगी

हमारे कोई बच्चा नहीं था इसलिए भगवान ने इसे मुझसे मिलाया है

आज से यही हमारा बच्चा होगा

राजकुमारी और तितली की कहानी

कुछ दिनों बाद बच्चा बड़ा हो गया और खेलते-खेलते महल महल के बाहर पहुंच गया नहाने के बाद वह सबसे बड़ी रानी ने उसे देख लिया रानी ने कहा तुम यहां क्या कर रहे हो  मैं तो अपने घर जाकर खेलना चाहिए उस बच्चे ने कहा मेरा घर महल है मैं महल रानी समझ गई रानी ने राजा को बुलाया और कहा कि जो माली का बेटा है

 

अगर वह सात समुंदर पार से जंगल में से मुझे मोती लेकर देगा तो मैं खाना पीना खाऊंगी वरना नहीं राजा ने कहा कोई अपने बच्चे को क्यों भेजेगा रानी ने कहा मुझे कुछ नहीं पता राजा ने माली को बुलाया और उसे सारी बात बताई माली  कहा ठीक है मेरा बेटा चला जाएगा

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

माली का बेटा घर से निकल गया रास्ते में जंगल था जंगल में रात हो गई वह एक पेड़ के नीचे लेट गया पेड़ पर एक हंस और हंसिनी का जोड़ा रहते थे घोंसले में उनके बच्चे थे एक सांप रोज उनके बच्चे खा जाता था उस दिन भी वह खाने के लिए आया तो उस लड़के ने उसको मार कर वही डाल दिया

 

जब हंस और हंसिनी आए तो उन्होंने देखा उन्होंने राजा के बेटे का धन्यवाद किया वह बोला मुझे सात समुंदर पार जंगल में जाना है हंस बोला तुम मेरे ऊपर बैठ जाओ मैं तुम्हें वहां पहुंचा दूंगा पर वहां एक बहुत बड़ा राक्षस रहता है उसकी एक बहुत सुंदर बेटी है तुम उसके पास चले जाना वह तुम्हारी सहायता करेगी

सब-कुछ संभव है कहानी

माली के बेटे ने कहा ठीक है हम उसे सात समुंदर पार जंगल में छोड़ आया और कहने लगा जब तुम्हारा काम हो जाए मुझे याद कर लेना मैं फिर आ जाऊंगा वहां जाकर राक्षस की बेटी को उसने सारी बात बताई वह बोली मेरे पिताजी तुम्हें खा जाएंगे, क्योंकि वह आदमियों की महक करके पता कर लगा लेते हैं कि यहां कोई इंसान आया है पर मैं तुम्हें बचा लूंगा उसने उस लड़के को मक्खी बनाकर रख लिया और जब उसके वह राक्षस घर से चला जाता तो वह उसे खाना पीना खिला देती एक दिन वह अपने पिता से बोली कि मुझे यहां से जाना है

 

आप मेरी शादी कर दो उसने कहा तुम्हारी शादी किसके साथ करूं एक लड़का है

उसने मक्खी से लड़का बना दिया उसके साथ उसकी शादी हो गई और

आप उसे वह सुनहरे मोती भी दे दिए जो रानी भी मंगाए थे

वह लड़का अपनी पत्नी के साथ वापस घर आ गया सब और शोर मच गया

आप कैसे हो एक कहानी

कि देखो माली का बेटा सात समुंदर पार से सुनहरी मोती ले आया

घर माली के बेटे ने सुनहरे मोती राजा और रानी को दे दिए राजा ने कहा

मैं सारे राज्य में भंडारा कर आऊंगा और सब को दावत खिलाऊंगा मेरे कोई बेटा नहीं है

राजा न सबको बुलाया माली का लड़का और उसकी पत्नी भी आए

 

जब वह खाना खाने बैठे तो जो राजा की सबसे छोटी रानी थी जिसे राजा ने सजा दे रखी थी उसने अपने बेटे को पहचान लिया और सारी बात बता दी माली का लड़का बोला मैं ही आपका बेटा हूं राजा ने उन दो रानियों को गरम तेल की कढ़ाई में डलवा दिया और जिसको उसने सजा दी थी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

kahani in hindi, hindi story for kids, उसे वापस महल में बुला लिया और अपने बेटे को भी ले आया राजा रानी उनका बेटा और उसकी पत्नी आराम से खुशी-खुशी महल में रjहने लगे जो जैसा करता है उसे उसकी सजा एक ना एक दिन जरुर मिलती है राजा की उन दो रानियों ने राजा से उसके बेटे को अलग किया था पर एक ना एक दिन राजा और उसके बेटे को भगवान ने मिला ही दिया.

 

रानी का महल हिंदी मोरल कहानी :- Hindi story for kids

kahani in hindi, जब रानी को यह पता चला है कि यह राजा जंग में मारे जा चुके हैं

उसके बाद उन्हें बहुत डर लग रहा था क्योंकि उनका लड़का अकेला हो गया था

इसलिए रानी सोचती थी कि मुझे राज्य से चले जाना चाहिए

अगर यहां पर किसी को इस बारे में पता चलता है कि हम दोनों बच गए हैं

तो शायद हम पर भी हमला हो सकता है

 

इसलिए रानी अपने लड़के को लेकर चली जाती है वह जानती है कि

अगर मेरा लड़का बड़ा होगा तो शायद कुछ कर सकता है अगर हमें पकड़ लिया गया तो

उसके बाद हम अपने जीवन में कभी भी कुछ नहीं कर पाएंगे

इसलिए रानी अपने लड़के को लेकर चली जाती है रानी ने देखा कि

एक साधु महाराज जी तपस्या कर रहे हैं रानी उनके पास चली जाती है

लेकिन वह इस बारे में नहीं बताती है कि वह राजा मारे जा चुके हैं

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

अब अकेले हैं वह साधु महाराज जी से कहती है कि हम बहुत दूर से आए हैं और अपने जीवन में बहुत परेशान हो गए हैं हमारे पास रहने के लिए भी जगह नहीं है साधु महाराज जी कहते हैं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप मेरे आश्रम में रह सकते हैं रानी और उसका लड़का आश्रम में रहने लगते हैं जब लड़का बड़ा होता है वह रानी से कहता है कि हम यहां पर कैसे आए हैं

यादगार पल की हिंदी कहानी

क्योंकि एक आश्रम यहां पर तो कोई नहीं रहता है रानी सब कुछ बता देती है उसके बाद वह लड़का कहता है कि हमें अपना राज्य वापिस चाहिए क्योंकि हम अपने राज्य से यहां पर आ गए हैं जबकि यह जगह हमारी नहीं है रानी कहती है कि अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है हमारी सेना भी अब बंदी बना ली गई होगी और नगर में हमें कोई नहीं जानता हम यहां पर बहुत साल से रह रहे हैं

सीखने की कला हिंदी कहानी

तुम यहीं पर ही बड़े हो गए हो और आज हम यहां पर सुरक्षित हैं अगर हम उस जगह पर दोबारा जाते हैं तो शायद किसी को पता चल जाएगा और हमें पकड़ लिया जाएगा इसलिए हमें वहां पर नहीं जाना चाहिए रानी का लड़का कहता है कि इस तरह हम गरीबी में अपना जीवन व्यतीत कर देंगे और हमारे सामने हमारा राज महल भी चला जाएगा और वह राजा जिसने हमारे पिताजी को मारा है उसका बदला भी मुझे लेना होगा

विचित्र हिंदी कहानियां

क्योंकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था मेरे पिताजी उनसे संधि करना चाहते थे लेकिन उन्होंने तो हम पर हमला कर दिया और जिसकी वजह से हम यहां पर भाग कर आ गए हैं साधु महाराज जी ने उनकी पूरी बात सुन ली थी उसके बाद साधु महाराज जी कहते हैं कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

अब तुम यहां पर रह सकते हो क्योंकि तुमने महल छोड़ दिया है. अगर तुम बदले की भावना रखते हो इससे जीवन में समस्या आती है. लेकिन यह कोई समाधान नहीं है, रानी कहती है. साधु जी ठीक कहते है. जीवन बदल गया है. हमे अब शांति से रहना चाहिए. अब शायद लड़के को भी लगता है. माता सही कह रही है. कभी कभी जीवन में समस्या आती है. लेकिन कुछ समस्या का समाधान शांति होता है. अगर आपको यह दोनों कहानी, kahani in hindi, hindi story for kids, पसंद आयी है. शेयर करे.   

Read More Hindi Story :-

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी