kahaani hindi
हमे जीवन में अच्छे काम करने चाहिए जिससे दूसरों का भला हो सके अगर हम किसी की मदद कर देते है तो जीवन में अपने आप सही मान सकते है, यह कहानी देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी, kahaani hindi भी हमे यही बताती है.
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी : kahaani hindi
एक सेठ बहुत ही धनी आदमी था वही है सोचता था कि अगर मैं यहां पर एक ऐसी योजना बनाओ जिससे सभी को लाभ हो तो कितना अच्छा होगा इसलिए उसने एक ऐसा रास्ता चुना जहां से लोग आते और जाते थे लेकिन वहां पर विश्राम करने के लिए कोई भी जगह नहीं थी इसलिए विश्राम करने के लिए उसने एक कुटिया का आयोजन कराया
कुटिया हमें सभी लोग विश्राम कर सकते थे इसके लिए उसने एक आदमी को यहां पर लगा रखा था जिससे वह आने जाने वालों के लिए व्यवस्था करें और उन्हें कोई भी परेशानी ना होने पाए लेकिन उसने उस आदमी से कहा कि जब यहां पर कोई आए तो उसकी राय जरूर पूछना हमें यह जानना है कि यहां पर आने वाले लोगों के लिए सुविधा अच्छी है या नहीं है जब कुछ लोग यहां पर आते तो हैं पहरेदार जिसकी जिसे सभी की सुविधाओं के लिए लगाया गया था राय पूछता और एक पत्र पर उसे लिख लेता और इस तरह काफी दिन बीत गए
एक दिन सेठ आया और उसने कहा कि हमारी कुटिया में किसी को कोई परेशानी तो नहीं हो रही तभी पहरेदार ने उसने पत्र निकालना होगा और सेठ के हाथ में दे दिया और कहा कि मैंने सब की राय इसमें लिख दिए लेकिन मुझे लगता है कि सभी की राय अलग अलग है सेठ ने पूछा कि यह तुम्हें ऐसा कैसा लगता है क्योंकि पहरेदार कहने लगा कि जब यहां पर कुछ विद्यार्थी आए थे तो उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही आरामदायक जगह है
Read More-नदिया के पार की कहानी
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
यहां पर हमें बहुत शांति मिलती है ऐसा लगता है कि यहीं पर जीवन बिता दिया जाए जब कुछ राहगीर यहां से गुजरते हैं और आराम करते हैं तो वह कहते हैं कि यह बहुत ही आरामदायक जगह है क्योंकि बहुत ज्यादा चलने के बाद जो थकावट होती है वह यहां पर रुक कर आराम से उतारी जा सकती है और उन्हें यहां पर काफी आराम मिलता है सेठ ने कहा कि ऐसा तो होना ही है क्योंकि हर आदमी कि राय अपनी-अपनी होती है और उसकी देखने का नजरिया अलग अलग होता है.
Read More-ज़िन्दगी में महक की कहानी
Read More-एक बुढ़िया की लघु कहानी
अगर आपको यह देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी, kahaani hindi पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है.
Read More:-
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी
Read More-जादुई लड़के की हिंदी कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-एक चोर की हिंदी कहानी
Read More-छज्जू की प्रतियोगिता
Read More-दो पंडित की हिंदी कहानी
Read More-बांसुरी की धुन एक लघु कहानी
Read More-जीवन अनमोल है हिंदी कहानी
Read More-बाहुबली के क्रोध की कहानी
Read More-क्रोध से दूर रहे कहानी
Read More-बुद्धि की परीक्षा की कहानी