Jangal ki kahani | Hindi moral stories
Jangal ki kahani, एक दिन एक व्यक्ति जंगल से गुजर रहा था और रात होने की वजह से अपने घर का रास्ता भटक गया था उसने सोचा कि मुझे कुछ देर इसी जंगल में बैठ जाना चाहिए नहीं तो मैं कहीं पर खो सकता हूं क्योंकि मेरा गांव काफी दूर है और जंगल का रास्ता भी बहुत खतरनाक है
आदमी की सूझबूझ हिंदी मोरल कहानी :- jangal ki kahani
शायद यहां पर कुछ खतरा भी हो सकता है मुझे आगे बढ़ने से, इसलिए मुझे यहीं पर सुबह का इंतजार करना चाहिए तभी मैं आगे बढ़ाऊंगा उसने सोचा कि रात बहुत हो चुकी है क्यों ना मैं किसी पेड़ पर चढ़कर बैठ जाओजिससे मैं यहां पर आने जाने वाले खतरे को भी आसानी से देख सकता हूं और वह एक आम के पेड़ पर चढ़कर बैठ गया जब देखा तो वहीं पर कुछ देर बाद एक शेर आ गया शेर ने उसे देखा और वहीं पर बैठ गया और उसके उतरने का इंतजार करने लगा
मन की जीत एक कहानी
व्यक्ति सोचने लगा कि अगर मैं नीचे जाऊंगा तो शेर मुझे खा जाएगा और उधर पेड़ पर आम की मधुमक्खियों का छत्ता था वहां पर भी उसे डर लग रहा था कि कहीं मधुमक्खियां मुझे काट डालेगी, वह आम के पेड़ से एक आम तोड़कर हराम से खाने लगा सोचने लगा कि यहां से कैसे निकलूंगा इस तरह उस आदमी को काफी समय हो गया था वहां पर बैठे हुए और इंतजार कर रहा था कि शेर कब यहां से जाए लेकिन शेर को तो अपना शिकार ऊपर दिखाई दे रहा था
इसलिए शेर तो वहां से जा नहीं सकता था तब उसने एक तरकीब लगाई उसने अपने आप को सुरक्षित कर लिया और मधुमक्खी के छत्ते को बड़ी आसानी से तोड़कर शेर के ऊपर फेंक दिया और जैसे ही मधुमक्खियां शेर के पास गई तो शेर वहां से भाग गया और आदमी भी तभी खुद और वहां से भागकर अपने गांव पहुंच गया इस तरह अपनी सूझबूझ से उस व्यक्ति ने काम लिया और उस शेर से बच पाया दोस्तों अगर हम भी अपनी सूझबूझ का पूरी तरह से इस्तेमाल करेंगे तो हम भी हर मुसीबत से आसानी से निकल सकते हैं.
सुख और दुःख की हिंदी मोरल कहानी :- hindi moral stories
यह कहानी एक आदमी की है जो कि जंगल में साधु बाबा जी से मिलने के लिए चला जाता है क्योंकि वह जानता है कि जंगल में साधु बाबा तपस्या कर रहे हैं और उसके समस्या का निवारण कर सकते हैं इसलिए साधु जी के पास पहुंचा और उनसे बात की कि मेरी परेशानियां कैसे दूर हो सकती हैं
जीवन की सफलता की कहानियां
साधु महाराज जी ने कहा कि तुम अपनी परेशानी मुझसे कह सकते हैं उसके बाद ही मैं तुम्हें कोई रास्ता बता सकता हूं जिसके बाद तुम्हें उस समस्या को हल करने का उपाय मिल सकता है वह आदमी साधु महाराज जी को अपनी समस्या के बारे में बताता है जब साधु महाराज जी उसकी बात सुनते हैं तो वह कहते हैं कि तुम्हें जीवन में परेशान होने की जरूरत नहीं है
यह समस्याएं आती और जाती रहती हैं इनको हमेशा याद करके आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा आप हमेशा दुखी रहेंगे और दुख ही सबसे बड़ा कारण है जब इंसान दुखी हो जाता है तो वह जीवन में बड़े बड़े फैसले को नहीं ले सकता क्योंकि वह परेशानी की वजह से उन फैसलों को लेने से डरने लगता है इसलिए सुख और दुख दोनों साथ में चलते हैं इसका महत्व इतना है कि तुम्हें सुख में अधिक सुखी नहीं रहना चाहिए और दुख में भी अधिक है दुखी नहीं रहना चाहिए
सही दिशा में सपनों की कहानी
जब तुम समान रहते हो तो तुम पर सुख और दुख का कोई फर्क नहीं पड़ता है उसके बाद तुम्हारा जीवन अच्छा चलने लगता है इसलिए जीवन में सुख और दुख दोनों साथ चलते हैं यह बात याद रखनी चाहिए और जीवन में परेशानियों को समझने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि तुम्हें हर परेशानी में एक समान रहना चाहिए
कला का ज्ञान हिंदी कहानी
hindi moral stories, आज वह आदमी इस बात का ज्ञान दे चुका था कि जीवन में उसे कभी भी परेशानी का सामना करने के लिए सभी परेशानियों में समान रहना ही बहुत महत्वपूर्ण है अगर हम अपने जीवन में कभी भी सुख और दुख को अधिक महत्व नहीं देंगे तो शायद हमारा जीवन और अच्छा बन सकता है अगर आपको यह कहानी पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी