Jadui ghoda ki kahani and story in hindi horse | जादुई घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है हिंदी कहानी

Author:

Jadui ghoda ki kahani and story in hindi horse

Jadui ghoda ki kahani, मुझे अपना घोडा बदलना है, क्योकि वह मेरे काम नहीं आता है, जब यह बात एक दूर खड़े आदमी ने सुनी तो कहने लगा कि अगर तुम अपने घोड़े से तंग आ गए हो, तो मेरा जादुई घोडा ले जाओ, यह बात सुनकर वह आदमी कहता है की तुम मुझे कोई साधारण घोड़ा नहीं दे रहे हो बल्कि जादुई घोड़ा दे रहे हो, यह बात मुझे समझ नहीं आ रही है क्योकि इस दुनिया में ऐसा भी होता है मुझे तो यकीन नहीं होता है, वह आदमी कहता है की अगर में तुम्हे अपना घोड़ा दे रहा हु तो तुम्हे लेना चाहिए

जादुई घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है हिंदी कहानी :- Jadui ghoda ki kahani and story in hindi horse

"<yoastmark

वह आदमी कहता है की में मना नहीं कर रहा हु बल्कि मुझे तो विश्वाश नहीं हो रहा है इसलिए कह रहा हु, की तुम मुझे जादुई घोड़ा देना चाहते हो, वह आदमी कहता है की बिलकुल तुम मेरा जादुई घोड़ा ले सकते हो, वह आदमी बिना सोचे ही उसका घोड़ा लेता है Because वह सोचता है की वह घोड़ा बहुत अच्छा होगा मगर वह घोड़ा क्यों दे रहा है यह बात उसकी समझ में नहीं आ रही थी, अगले दिन उसे घोड़ा मिल जाता है वह घोड़ा देखने में तो साधारण ही लग रहा था,

परियों की नयी कहानी

But वह जानता है की यह जादुई घोडा है इसलिए उसे घर ले जाता है but उसे याद आता है की यह कैसे काम करेगा यह बात तो मुझे पूछनी चाहिए थी, वह फिर से उसके घर जाता है but वह घर पर नहीं होता है वह गांव चला गया था उसे कुछ काम था, उस आदमी ने सोचा की चलो कोई बात नहीं है. में खुद ही सब कुछ पता कर लूंगा, वह उस ghode के साथ खुश नज़र आ रहा था Because वह जादुई घोड़ा था सुबह हो चुकी थी आज उस ghode से काम लेना था वह घोड़े को अपने साथ बाजार ले जाता है

Jadui jute and jadui story in hindi

आज वह उस घोड़े पर बैठा था जोकि जादुई घोड़ा था वह बहुत आराम से जा रहा था उसे आराम से जाने में कुछ अच्छा नहीं लग रहा था क्योकि उसके साथ के बहुत से लोग आगे निकल चुके थे उसे तो यही लग रहा था की but यह जादुई घोड़ा है तो इसे सबसे आगे होना चाहिए इसलिए वह घोड़े से कहता है की में तुम्हे सबसे तेज चले के लिए कहता हु यह सुनकर घोडा बहुत तेजी से भाग रहा था शायद ही कोई इतना तेज हो सकता था वह तो बहुत तेज था वह आदमी उसकी स्पीड से तंग आ गया था उसने कहा कि तुम्हे रुकना चाहिए

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

But जादुई घोड़ा रुकने को तैयार नहीं था वह तो बहुत तेजी से चला जा रहा था बाजार भी अब दूर नहीं था but कोई भी फायदा नहीं था वह बाजार को पीछे छोड़ चूका था ऐसा लग रहा था की यह जादुई घोड़ा सिर्फ दौड़ लगा रहा है मगर किससे यह दौड़ लगा रहा है कुछ भी समझ नहीं आ रहा था वह रुक नहीं रहा था वह आदमी बहुत परेशान हो गया था अब वह समझ गया था की यह जादुई घोड़ा मुझे क्यों मिला है इससे अच्छा तो मुझे साधारण घोड़ा ही मिल जाता,

Jadui ghada ki hindi kahani

कुछ देर बाद वह जादुई घोड़ा रुक गया था but कोई फायदा नहीं था बाजार पीछे रह गया था वह पैदल ही बाजार की और जा रहे थे अब तो वह घोड़े पर बैठना भी भूल गया था अभी तक उसे वह स्पीड नज़र आ रही थी जिसका सामना नहीं हो पा रहा था वह आदमी बाजार से अपना सामान ले रहा था जब सामान उसने ले लिया था तो वह सामान जादुई घोड़ा पर रख दिया था जिससे वह उस सामान को उठा सके मगर जैसे सामान रखा वह घोड़ा सारा सामान गिरा चूका था    

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

वह आदमी तंग हो गया था यह घोड़ा नहीं था बल्कि मुसीबत थी जोकि उसके पास थी वह अब अपना सामान खुद ही ले जा रहा था वह जादुई घोड़ा बड़े आराम से चल रहा था वह आदमी जानता था, की जब वह आएगा तो अपना जादुई घोडा ले जाएगा यह मेरे किसी काम का नहीं है वह आदमी घर आ गया था but अब वह बहुत तक गया था अगले दिन वह आदमी आया था वह उससे मिलने भी गया था जब वह उसके घर गया तो कहने लगा की यह घोड़ा किसी काम का नहीं है

Pariyon ki kahani

वह आदमी कहता है की में जानता हु तभी तो मेने तुम्हे यह दिया था मुझे पता है की यह कोई काम नहीं करता है बल्कि मुसीबत बना हुआ है यह मुझे एक साधू जी ने दिया था में कुछ वरदान मांग रहा था but उन्होंने मेरे लालच की वजह से यह घोड़ा दिया था में इस घोड़े को दूर कर सकता था but यह आसान नहीं था जब तक सामने वाला खुद ही इस घोड़ा को नहीं मांगता है तब तक में इसे नहीं दे सकता था तुमने ही मेरे जादुई घोड़े को माँगा था इसलिए वह घोड़ा चला गया था

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जब तक तुमसे कोई भी घोड़ा नहीं मांगता है तब तक तुम इसे नहीं दे सकते हो वह आदमी सोचता है की मेने बिना सोचे ही यह घोड़ा लिया है तभी यह मुसीबत मेरे साथ में है इसलिए यह कहानी हमे यही कहती है की कोई भी वस्तु ली से पहले सोचे की वह तुम्हे क्यों दी जा रही है कभी आप लेकर वह आपके लिए मुसीबत न बन जाए, अगर आपको यह Jadui ghoda ki kahani and story in hindi horse पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे    

 

जादुई पेड़ और एक घोडा हिंदी कहानी :- Story in hindi horse

वह लड़का उस जगह पर एक घोड़े की तलाश कर रहा था.

क्योकि यह रास्ता बहुत बड़ा था. वह उस रस्ते को जल्दी पूरा करना चाहता था.

मगर उसे समझ नहीं आ रहा था. यहां पर घोडा कैसे मिल सकता है.

वह पैदल ही चल रहा था. वह बहुत थक गया था. उसके बाद वह एक पेड़ के पास बैठ जाता है.

उसे आवाज आती है. वह पेड़ कहता है. यहां पर पानी नहीं है.

अगर तुम मेरे लिए पानी ला सकते हो. में तुम्हारी एक इच्छा पूरी कर सकता हु.

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

पहले तो वह लड़का डर जाता है. क्योकि अभी तक कोई भी पेड़ बात नहीं कर सकता था.

मगर वह सोचता है. पेड़ को प्यास लगी है. इसलिए वह पेड़ को पानी देता है.

वह पेड़ की जड़ में पानी देता है. कुछ समय बाद वह देखता है.

पेड़ की पत्ती हरी हो गयी है.

यह देखकर लड़के को यकीन नहीं होता है.

अब उसे यकीन हो जाता है. यह पेड़ जादुई है. यह मेरी इच्छा पूरी कर सकता है.

वह पेड़ कहता है. तुमने मुझे पानी दिया है. इसलिए में तुम्हारी इच्छा पूरी कर देता हु.

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

वह लड़के से पूछता है. तुम्हारी क्या इच्छा है. वह लड़का कहता है. यहां पर कुछ भी नहीं है. यह रास्ता बहुत बड़ा है. दूर तक कोई भी नज़र नहीं आता है. में पैदल ही चल रहा हु. क्या तुम मुझे कोई घोड़ा दे सकते हो. जिससे वह यह रास्ता पूरा कर सकता हु. यह सुनकर पेड़ कहता है. में तुम्हे एक जादुई घोड़ा देता हु. यह तुम्हे मंजिल तक पहुंचा सकता है. उसके बाद यह गायब हो जायेगा. लड़के को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह पेड़ उसे जादुई घोडा देता है. वह लड़का अपने घर दो मिनट में पहुंच जाता है. वह घर आ गया था. मगर किसी को यकीन नहीं हो रहा था.

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

यह बहुत जल्दी कैसे आ सकता है. वह घोड़े के बारे में बता देता है. वह घोड़ा कुछ पल में गायब हो जाता है. उसकी बाते एक पड़ोसी सुनता है. वह सोचता है. अगर वह जादुई पेड़ मुझे भी कुछ दे सकता है. शायद में अमीर बन सकता हु. वह उस जादुई पेड़ के पास चला जाता है. वह सोचता है. वह लड़का कहता था. की यह पेड़ बात करता है. मगर वह बात नहीं कर रहा था. वह आदमी पेड़ से कहता है. तुम्हे पानी चाहिए. यह सुनकर वह पेड़ कहता है. तुम मुझे पानी दे सकते हो.

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

वह आदमी कहता है. में तुम्हारे लिए बहुत अधिक पानी लाया हु. वह पेड़ को पानी देता है. जब पेड़ पानी पीता है. उसके बाद वह आदमी कहता है. मेने तुम्हे पानी दिया है. मेरी इच्छा तुम्हे पूरी करनी है. अब पेड़ की बात समझ आती है. यह कोई लालची आदमी है. जो मुझसे अपने काम करवाने आया है. वह पेड़ उसे फल देता है. क्योकि वह समझ गया था. यह लालच कर रहा है. वह आदमी कहता है. मुझे फल नहीं चाहिए. तुम्हे मेरी इच्छा पूरी करनी है.

सबसे अच्छी जातक कथा

वह पेड़ कहता है. मुझे समझ आ गया है. तुमने उस लड़के की बात सुन ली थी. जिसे मेने जादुई घोड़ा दिया था. तुम अपने लालच की वजह से यहां पर आये हो. यह सुनकर वह आदमी समझ जाता है. पेड़ को पता चल गया है. वह आदमी लालच कर रहा है. उसके बाद वह आदमी अपने घर चला जाता है. यह कहानी हमे कहती है. जीवन में वही काम सफल होता है. जिसमे कोई लालच नहीं होता है. अगर आपको यह Jadui ghoda ki kahani and story in hindi horse पसंद आयी है. शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

सोने की हिंदी कहानी

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story

जादू की चक्की हिंदी कहानी