horror kahani
राजकुमार की खोज हिंदी कहानी, (horror kahani), अगर आपने अभी तक भी राजा और भूत की कहानी नहीं पढ़ी है तो आप उसे पढ़ सकते है, (Read More- राजा और भूत की कहानी) यह उस कहानी का दूसरा भाग है हमे पहले कहानी का भाग एक के बारे में बता देते है, जिसे आपको समझने में परेशानी न हो, पहले भाग में राजा जंगल में जाता है और उसका सामना एक भूत से हो जाता है और वह परेशानी से बहार आ जाता मगर राज महल पहुंचने पर उसे पता चलता है की राज कुमार अभी तक नहीं आये है और एक सेवक आ कर बताता है की राजकुमार जंगल में गए है, अब आगे पढ़ते है,
राजकुमार की खोज हिंदी कहानी : horror kahani
राजा को जब इस बात का पता चला गया राजकुमार जंगल की तरफ गया है तो राजा को बहुत चिंता होने लगी राजा ने अपने सेनापति को बुलाया और कहा कि जितने भी सैनिक को लेकर जाओ और जंगल से राजकुमार को ढूंढ कर लेकर आओ क्योंकि वहां पर बहुत ही भयानक चीज़ रहती है इस बात को सेनापति और राजा बहुत अच्छी तरह जानते थे उसी वक्त सेनापति अपने सैनिकों को लेकर जंगल की ओर निकल गया हो जो रास्ता बंद कराया गया था उसे भी खोल दिया गया
Read More-एक परछाई की रौशनी का राज
क्योंकि सेनापति जंगल की ओर जा रहा था सेनापति को बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा था कि राजकुमार कहां है क्योंकि कहीं पर भी राजकुमार दिखाई नहीं दे रहे थे सेनापति के साथ कुछ सैनिक भी थे वह भी राजकुमार की तलाश कर रहे थे सेनापति ने सैनिकों से कहा कि राजकुमार को आवाज़ लगाओ और जितनी तेज लगा सकते हो लगाओ क्योंकि राजकुमार का मिलना बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि वह नजर नहीं आ रहे हैं जब कुछ सैनिक राजकुमार की तलाश करने के लिए आगे बढ़े हैं तो वह सभी सैनिक अचानक ही फिसल कर गिर गए
Read More-पुराने बरगद की हिंदी कहानी
सेनापति इस बात को जानता था कि अगर फिसल कर गिर जाए तो इसका मतलब यहां पर वही शक्ति है जो हमें उस दिन दिखाई दी थी उससे लड़ना आसान नहीं है सेनापति सैनिक भेजें और वह भी सैनिक गिर गए सैनिक जैसे गिरे वहां से भागने लगे और कहने लगे सेनापति यहां पर कुछ ऐसी चीज है जो हमें गिरा रही है और हम आगे नहीं जा पा रहे सेनापति ने जब ध्यान से देखा तो दूसरी ओर जहां पर वह सैनिक गिर रहे थे उसकी दूसरे छोर पर राजकुमार खड़े हुए थे राजकुमार उस तरफ आना चाहते थे लेकिन वह आ नहीं पा रहे थे राजकुमार की आवाज़ भी सेनापति को नहीं सुनाई दे रही थी राजकुमार कुछ बोल तो रहे थे लेकिन उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था
Read More-खंडर पड़ा मकान कहानी भाग एक
सेनापति को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था इसलिए सेनापति अपने सैनिकों को वापस लेकर रहे और राजमहल की ओर चले गए जब राज महल पहुंचे तो सेनापति ने राजा से कहा कि वह चीज हमें आगे बढ़ने नहीं दे रही है और उसने राजकुमार को भी पकड़ लिया है हमें कुछ ऐसा करना होगा जिससे हम राजकुमार को बचा पाए हैं क्योंकि हम में से कोई भी इंसान उस समस्या को खत्म नहीं कर पाएगा इसलिए आपको इसके लिए स्वामी जी से मिलना होगा राजा बात को समझ चुके थे क्योंकि उस शक्ति से लड़ना आसान नहीं था इसलिए स्वामी के पास गए जब स्वामी के पास राजा पहुंचे तो उन्होंने कहा कि राजकुमार जंगल में चले गए हैं और एक अजीब सी शक्ति ने कैद कर लिया है वह वापस नहीं आ पा रहे हैं
Read More-खंडहर पड़ा मकान की कहानी भाग दो
हमारी मदद करने के लिए जंगल की ओर चले गए स्वामी जी राजा के साथ जंगल की ओर बढ़ने लगे तभी स्वामी जी ने कहा कि यह एक बुरी आत्मा है जिस से लड़ना आसान नहीं है स्वामी जी ने कहा कि मैं राजकुमार को तो बचा सकता हूं लेकिन यहां पर जो भी आएगा वह है इसकी कैद में फंस सकता है इसलिए हमें सबसे पहले राजकुमार को लाना चाहिए और इस जंगल को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए राजा ने कहा जो भी करना है आप कीजिए तभी हमारी समस्या का समाधान हो पाएगा जो भी कोशिश करेंगे उससे हम राजकुमार को बचा पाएंगे
स्वामी आगे बढ़ने लगे वह शक्ति अचानक ही पीछे हटने लगी बहुत ही आसानी से राजकुमार के पास पहुंच गए थे और उन्हें अपने साथ लेकर जंगल से बाहर आ गए थे राजकुमार स्वामी के साथ जंगल से बाहर निकल चुके थे और स्वामी जी ने कहा कि यहां का रास्ता बंद कर दिया जाए और उसके बाद उस जंगल के रास्ते को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया और सभी लोगों को यह बताया गया कि उस जंगल की तरफ कोई नहीं जाएगा तब राजकुमार के साथ राजा राज महल में पहुंचे और पूरी बात पूछी राजकुमार ने कहा कि जब मैं शिकार खेलने गया था
Read More-दहशत की एक रात कहानी
तभी मुझे जंगल से कुछ आवाज आ रही थी उन आवाजों के पीछे मैं जंगल की ओर बढ़ने लगा लेकिन मुझे कोई भी आदमी जंगल में दिखाई नहीं दे रहा था तभी एक अजीब सी परछाई ने मुझे वहीं पर कैद कर लिया और मैं आगे भी नहीं पढ़ पा रहा था मुझे बड़ी समस्या हो रही थी मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा था उस परछाई को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बहुत ही शक्तिशाली है और वह किसी को भी नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए मैं कुछ भी नहीं कर पाया और राजा ने कहा कि अब तुम्हें वहां पर जाने की जरूरत नहीं है वहां का रास्ता बंद कर दिया गया है राजा और सेनापति यह सब जानते हैं परछाई से लड़ना आसान नहीं है इसलिए पीछे हटने में ही भलाई थी. कुछ शक्तिया ऐसी होती है जिनसे लड़ना आसान नहीं होता है बल्कि वह हमे नज़र नहीं आती है , इसलिए कोई कुछ भी नहीं कर सकता है हमे ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए जिनसे हमे परेशानी होती है,
Read More-एक भूतिया हवेली की कहानी-1
Read More-एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-2
Read More-=एक भूतिया हवेली की कहानी भाग-3
राजकुमार की खोज हिंदी कहानी, (horror kahani) अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Ghost Story :-
Read More-डायन की डरावनी कहानी