धनवान आदमी हिंदी कहानी, hindi story in hindi

Author:

Hindi story in hindi

Hindi story in hindi, एक गांव में एक के आदमी रहता था और वह आदमी बहुत ही धनवान था और धीरे-धीरे उसका धन इतना बढ़ गया था कि वह भी अपने धन पर पूरा अहंकार करता था क्योंकि वह जानता था कि पूरे गांव में कोई भी उससे बड़ा आदमी नहीं है.

धनवान आदमी हिंदी कहानी :- hindi story in hindi

Hindi story in hindi
Hindi story in hindi

वह धनी बहुत था और दूसरों को नीचा दिखाया करता था धन का अहंकार इतना बढ़ गया था कि घर में भी सभी लोग उसके परेशान होने लगे और कहने लगे कि इतना घमंड अच्छा नहीं होता है भले ही तुम्हारे पास पूरी संपत्ति है लेकिन तुम्हें दूसरों को भी ध्यान से देखना चाहिए. उनकी मदद करनी चाहिए पर इस आदमी पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा और वह किसी की भी बात नहीं मानता था धीरे-धीरे रोज रोज घर में लड़ाई शुरू हो गई झगड़े शुरू हो गए और घर का पारिवारिक माहौल भी बिगड़ता ही जा रहा था

रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी

क्योंकि लोग उसे समझा रहे थे लेकिन वह आदमी मानने को तैयार ही नहीं था जब भी वह आदमी बाहर जाता था अपने धन की और अपने आप की बढ़ाई जरूर करता था लोग उसे परेशान होने लगे थे और घर में भी आकर कहता था कि मैं महान हूं मैं सबसे बड़ा आदमी हूं

इस बात को लेकर घर में हमेशा झगड़े होते थे झगड़े इतने बढ़ गए कि अब एक दूसरे को लोग देखते ही गुस्सा करने लगते थे  या यह ऐसा कहा जा सकता है कि एक दूसरे को बिल्कुल भी ना पसंद करने लगे थे और यह माहौल देखकर उस आदमी को कुछ दिन बाद एहसास हुआ कि यह तो बहुत ही गलत हो रहा है

आदत से मजबूर

रोज लड़ाई होती हैं पहले ऐसा नहीं होता था घर में सुख शांति नहीं आ रही ऐसा सोचकर वह एक साधु महाराज जी के पास गए और कहने लगे कि मेरे घर में बहुत ही लड़ाई झगड़े हो रहे हैं मैं बड़ा परेशान हो गया हूं

इस पर साधु महाराज ने पूरी बात पूछी तो पता लगा कि यह तो सब लीला धन की है तुम धनवान बन गए हो और अपने से बड़े किसी को भी नहीं समझ रहे हो तुम्हें भी अपना व्यवहार वैसा ही करना पड़ेगा जैसा कि सामान्य लोगों का होता है

बहादुर बच्चा

hindi story in hindi, hindi kahani, तभी तुम्हारे घर में यह कलह ही समाप्त हो पाएगी फिर उस आदमी ने यह घमंड करना बिल्कुल ही छोड़ दिया और घर में सुख शांति फिर दोबारा आ गई दोस्तों याद रखें कि घमंड कभी भी किसी को आगे नहीं बढ़ने देता यह हमेशा पीछे ही ले जाता है इसलिए दूसरों का माहौल भी खराब ना करें और अपना भी खराब ना करें.

क्या धन से सब कुछ मिलता है हिंदी कहानी :- Hindi kahani 

यह कहानी बहुत छोटी है. मगर हमे एक बात पर सोचने को जरूर कहती है. क्या धन सब कुछ है. एक आदमी के पास धन नहीं था, वह सोचता था. जब भी उसके पास धन होगा. वह बहुत कुछ कर सकता है. लेकिन जब तक धन नहीं था. वह खुश था. सभी काम आसानी से कर सकता था. उसे जो भी धन मिलता था. उसमे बहुत खुश था. लेकिन वह सोचता था. जब उसके पास बहुत धन होगा. वह और भी अधिक सुखी होगा.

गमले वाली बूढ़ी औरत

एक दिन वह परेशान था. क्योकि उसके पास धन नहीं आ रहा था. वह जो सोच रहा था. वह भी पूरा नहीं होता है. एक दिन उसके पास साधु जी आते है. वह उन्हें देखता है. उसके बाद सोचता है. आज मेरे सवाल के जवाब यही दे सकते है. वह उनका स्वागत करता है. उन्हें भोजन देता है. अब वह अपना सवाल रखता है. मेरे पास धन कब आएगा. साधु जी ने कहा की तुम्हे धन की बहुत जरूरत है. वह आदमी कहता है. अगर मेरे पास धन आ जाए. में बहुत अधिक खुश हो सकता हु. साधु जी कहते है. तुम्हे नींद आती है. वह आदमी कहता है.

छोटी सी बात हिंदी कहानी

hindi story in hindi, hindi kahani, तमें बहुत आराम से सोता हु. बहुत अच्छे से भोजन करता हु. लेकिन मेरे पास धन की कमी है. इसलिए वह धन जुड़ता नहीं है. यह सुनकर वह साधु जी कहते है. तुम्हे धन की जरूरत नहीं है क्योकि तुम्हारे पास बहुत अधिक धन है. तुम आराम से सोते हो. आराम से कहते हो. धन आने के बाद यह सब कुछ चला जाता है. यह सुनकर आज वह आदमी सोचता है. मुझे अब नहीं लगता है. धन की बहुत अधिक जरूरत है. इसलिए यह बात जरुरी होती है. आपको धन की कितनी जरूरत है. आप आराम से भोजन करे और आराम से नींद प्राप्त करे. यह जरुरी है.

Read More Hindi Story :-

कितनी जमीन नापी

हौसला बनाये रखना

समय जरूर बदलेगा

सोच का फल कहानी

निराली पोशाक

पेड़ और झाड़ी

राजा और चोर की कहानी

पत्नी का कहना

एक किसान

रेल का डिब्बा

छोटी सी मदद

दिल को छूने वाली कहानी

गुस्सा क्यों

राजा की सोच कहानी

हिंदी कहानी एक सच

दोस्त की सच्ची कहानी

हिंदी कहानी विवाह

गांव में बदलाव

चश्में की हिंदी कहानी

परीक्षा का परिणाम