राम सिंह की होशियारी, hindi story

Author:

Hindi Story

Hindi story, hindi kahani, यह कहानी है रामसिंह की है, रामसिंह बहुत ही तेज आदमी था वो कोई भी काम बहुत जल्दी ही कर देता था लोग रामसिंह से हमेशा ही सलाह लेने के लिए आया करते थे रामसिंह भी सभी को अच्छे कार्य करने के लिए हमेशा ही बताता था

राम सिंह की होशियारी : hindi story

hindi story.jpg
hindi story

एक दिन गांव में चोरी हो गयी जब सुबह लोगो ने देखा की सुमित के यहां चोरी हो गयी है और चोर सुमित के यहां से बहुत सारा सामान चुरा के ले गए है, सभी लोग बहुत ही जयादा डर गए की आज तक इस गांव में कोई भी चोरी नहीं हुई थी लकिन आज सुमित के यहां पर चोरी हुई है और कल किसी के भी यहां पर चोरी हो सकती है जब सुमित को बुलाया गया और पूछा गया की क्या क्या चोरी हुआ है

छोटी सी मुलाकात कहानी

तब सुमित ने बताया की सब कुछ चोरी हो गया है जो सुमित ने धन जोड़कर रखा हुआ था वो भी चोर ले गए फिर रामसिंह आया और उसने सुमित से पूरी बात पूछी और सुमित ने रामसिंह को सब कुछ बता दिया रामसिंह को एक बात बहुत ही अजीब लगी की चोर बहुत ही चलाक है क्योकि जब सुमित सोया हुआ था उस समय कोईब भी आवाज नहीं हुई और चोरी हो गयी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

अगली रात को भी उसी गांव में श्याम लाल के यहां चोरी हो गयी और चोरी भी बहुत ही सफाई से हुई इस बार भी किसी को कुछ भी पता नहीं चल पाया रामसिंह भी बहुत परेशान हो गया की आखिर चोर कौन है, क्योकि जब भी चोरी होती है दरवाजा भी नहीं खुलता है और न ही कोई आवाज होती हैअगली रात को रामसिंह एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया और चोर का इंतज़ार करने लगा जब आधी रात हुई तो चोर सबसे पहले तो छत पर गया और एक रस्सी निकाल कर घर में लटका दी और अंदर चला गया जैसे चोर अंदर गया रामसिंह ने शोर मचा दिया और चोर वही पकड़ा गया, hindi story, hindi kahani, सभी लोग रामसिंह की तारीफ करने लगे और चोर पकड़ा गया दोस्तों हमे भी हमेशा सतर्क होना चाहिए और हर मुसीबत से बचने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए

 

कवि और धनवान की हिंदी कहानी :- Hindi story

यह कहानी एक कवि की है जो बहुत ही सुंदर कहां कविताएं सुनाया करता था एक दिन जब एक आदमी बहुत ही धनवान था उसकी कविताएं सुनी तो उसे बहुत अच्छा लगा वह धनवान आदमी सोच रहा था की यह सभी कविताएं अगर वह मुझे घर पर आकर सुनाएं तो मुझे बहुत ही अच्छा लगेगा उसने कवि से कहा कि कल तुम मेरे घर पर आना और मुझे बहुत अच्छी-अच्छी कविताएं सुनाना

गली नंबर तीन की कहानी

उसके बाद मैं तुम्हें बहुत अच्छा ही इनाम देने वाला हूं कवि ने सोचा कि अगर उसे इनाम मिल जाएगा तो यह बहुत अच्छी बात हो गई इसलिए धनवान आदमी के पास अगले दिन पहुंच जाता है और अपनी कविताएं सुनाना शुरू करता है उसके बाद वह धनवान आदमी कहता है कि तुम्हारी सभी कविताएं मुझे बहुत पसंद आई है ऐसा लगता है कि तुमसे अच्छी कविताएं कोई कह नहीं सकता है कवि ने जब यह तारीफ सुनी तो वह बहुत खुश हो गया

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

उसे लग रहा था कि यह धनवान आदमी उसे इनाम देने वाला है इसलिए वह वही पर बैठा था लेकिन वह आदमी सोच रहा था कि अभी तक उसे ही नाम नहीं मिला है तभी धनवान आदमी कहता है कि कल तुम मुझे फिर से आकर अच्छी-अच्छी कविताएं सुनाना उसके बाद मैं तुम्हें बहुत अच्छा इनाम देने वाला हूं और उसी इनाम को पाकर तुम खुश हो जाओगे यह सुनकर वह कभी अगले दिन फिर से धनवान आदमी के पास आता है और अपनी कविताएं सुनाना शुरू करता है

एक लघु कथा मेरा भाई

जब कवि बहुत देर तक कविताएं सुना चुका था फिर भी उसे इनाम नहीं मिल रहा था उसके बाद वह धनवान आदमी कहता है कि अब तुम जा सकते हो मुझे तुम्हारी कविताएं बहुत अच्छी लगी है और ऐसी कविताएं सुनकर मेरा मन खुश हो गया है कवि कहता है कि आपने मुझे इनाम देने के लिए भी कहा था धनवान आदमी कहता है कि तुमने मुझे सिर्फ कविताएं सुनाइए मुझे कुछ दिया नहीं है जब तुमने मुझे कुछ नहीं दिया तो मैं भी तुम्हें कुछ क्यों दूं यह सुनकर कवि निराश हो जाता है

जिंदगी का सबक कहानी

लेकिन कुछ नहीं कहता है और वह अपने घर वापस आ जाता था कवि बहुत परेशान हो जाता है उसने बहुत अच्छी-अच्छी कविताएं धनवान आदमी को सुनाई लेकिन उसने उसकी तारीफ की उसे कोई इनाम नहीं दिया जिसकी वजह कवि बहुत दुखी हो रहा था 1 दिन उसका मित्र आता है वह कवि से कहता है की तुम बहुत उदास हो हो रहा था तभी कवि कहता है कि मेरी उदासी का कारण धनवान आदमी है उसने मेरी कविताएं सुनी और मुझे इनाम भी नहीं दिया

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

जबकि उसने मुझसे वादा किया जाता है कि अगर मैं उसे अच्छी-अच्छी कविताएं सुनाता हु तो वह मुझे इनाम देगा यह सुनकर उसके मित्र को भी दुख हुआ उसका मित्र कहता है की हमे उस आदमी को सबक सिखाना चाहिए क्योंकि उसने तुमको परेशान किया है उसके बाद कवि का मित्र कहता है कि तुम आदमी को खाने पर बुलाओ और उसके बाद उसे सबक मिल जाएगा आगे से ऐसा कभी नहीं करेगा कवि आदमी के पास गया यह बात पहुंची कि खाने पर उसे बुलाया है तो वह बहुत खुश हुआ हो और उसके घर चला गया,

अधूरी कल्पना की कहानी

कवि और उसका मित्र वहीं पर बैठे हुए बातें कर रहे थे धनवान आदमी सोच रहा था कि अभी तक भी उसे खाना नहीं मिला है जबकि खाने का समय तो बहुत देर पहले ही हो चुका है जब धनवान आदमी को बहुत देर हो गई और उसने सोचा कि अभी तक उसे भोजन नहीं मिला है तभी वह कवि से कहता है कि हम भोजन करने आए लेकिन अभी तक भी मेरे सामने भोजन नहीं आया है कवि का मित्र कहता है कि आप किस भोजन की बात कर रहे हैं तभी धनवान आदमी कहता है कि भोजन को करने के लिए हम यहां पर आए हैं

बड़े लोगो की कहानी

तभी वह मित्र कहता है कि यहां पर कोई भी भोजन नहीं है हमने तो आपको खुश करने के लिए यहां पर बुलाया था यह सुनकर धनवान आदमी बहुत गुस्सा करता है और कहता है कि मेरा समय खराब किया और यहां पर बुलाकर अच्छा नहीं किया है तभी कवि का मित्र कहता है कि मैंने वही किया है जो आपने मेरे मित्र के साथ किया गया सुनकर धनवान आदमी को निराशा का सामना करना पड़ता है क्योंकि समझ जाता है कि उन्होंने वही किया जो कि उसने कवि के साथ किया था

एक मजाक की लघु कहानी

उसके बाद में धनवान उसे बहुत सारा धन देता और कहता है कि मेरी गलती के लिए क्षमा करें मैंने जो कुछ भी किया यह ठीक नहीं था आपकी बातों से मुझे लग रहा है कि आपको बहुत दुख पहुंचा जिस तरह मुझे पहुंचा है इसलिए आने वाले भविष्य में ऐसा कोई भी काम नहीं करूंगा जिससे किसी को भी परेशानी का सामना करना पड़े अगर आपको यह hindi story, hindi kahani, पसंद आयी है तो शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-चिट्ठी एक नयी कहानी

Read More-दुःखो का अंत नहीं कहानी

Read More-क्षमादान की नयी कहानी

Read More-में कमजोर नहीं हू कहानी

Read More-कल क्या होगा कहानी

Read More-मन की जीत एक कहानी

Read More-बरसात के दिन आये कहानी

Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है

Read More-सुखमय जीवन की कहानी

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी

Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी

Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी

Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी

Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी

Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी

Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

Read More-विचित्र हिंदी कहानियां

Read More-सब-कुछ संभव है कहानी

Read More-आप कैसे हो एक कहानी

Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी

Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी

Read More-सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

Read More-राजा और चोर की कहानी