सही फैसला लेना चाहिए, hindi stories

Author:

hindi stories

सही फैसला लेना चाहिए

hindi stories.jpg
hindi stories

hindi stories, hindi kahani, hindi story, यह कहानी है एक गांव में रहने वाले इंसान की, जिसने अपनी बेटी के लिए बहुत कुछ किया पर इसके बदले में उसे सिर्फ नफरत ही मिली अगर आप यह सब जान जाएंगे तो हमे कुछ सीख मिलेगी और पता चलेगा की क्या हमे करना चाहिए और क्या नहीं,

उस गांव में एक पिता जिसकी दो लड़की थी और एक छोटा भाई उस पिता ने सोचा ने की अब जब दो लड़की हो गयी है तो हमे पुत्र की कोई इच्छा नहीं होनी चाहिए इसलिए उसने अपनी बेटी को पढ़ाया और सब कुछ समझ रखने के काबिल बनाया पिता अपनी दोनों बेटी को बहुत प्यार करता था

जब बड़ी लड़की शादी के काबिल हुई तो पिता ने एक अच्छा रिश्ता ढूढ़ा और उसकी शादी तय कर दी जिस दिन शादी थी उसी दिन बड़ी लड़की घर छोड़ कर कही चली गयी पिता बहुत परेशान था की बेटी कहा गयी उधर मेहमान भी आ चुके थे पर बड़ी बेटी का कही पता नहीं था

Read More-विश्वास की कहानी

जब कुछ दिन बीत गए तो पिता के पास एक आदमी आया और उसने कहा की मेने आपकी बेटी को शहर में देखा है और उसके साथ एक लड़का भी है पिता को इस बात की खबर नहीं थी की बड़ी बेटी ऐसा कर सकती है वह अपनी बेटी को लेने के लिए शहर गए पर पूरा शहर देखने पर भी उन्हें कुछ पता नहीं चला

Read More-हीरे का व्यापारी

अगले दिन फिर ढूढ़ा तो वो मिल गए और अपनी बेटी से पूछा की तुमने यह सब क्यों किया अगर तुम मुझे बताती तो क्या में इस बात पर गोर नहीं करता तुमने ऐसा करके अच्छा नहीं किया सभी गांव वाले हमारी हंसी उड़ा रहे है

Read More-मन की आवाज

क्या तुम्हे मेने किसी चीज को मना किया है अगर तुम मुझे बताते तो क्या में मना करता अरे तुम्हारी खुसी में तो मेरी खुशी है जब तुम हुई तो मेने तुम्हारे लिए कोई कमी नहीं रखी थी तुमने जो माँगा मेने दिया तुमने कहा की मुझे और पढ़ाई करनी है मेने करने दी

Read More-जीवन का सच

पर जब तुमने ये फैसला किया तुमने मुझे बताना जरुरी नहीं समझा ऐसा क्यों किया तुमने बताओ, बड़ी बेटी ने कहा की अगर में आपको बता देती तो आप इस बात के लिए कभी नहीं मानते इसलिए मेने ये कदम उठाया था पर बेटी तुम एक बार तो बता कर देखती तुम्हे मुझ पर इतना भी विस्वाश नहीं था     

Read More-एक दूरबीन का राज

छोटी बेटी भी वही पर थी और सब कुछ सुन रही थी अपने पिता की बाते जाकर छोटी बेटी को गर्व था की वह अपने पिता की बेटी है अगर अपनी बहन की गलती पर उसे बहुत दुःख था क्योकि इससे पुरे परिवार पर पूरा गांव हंस रहा था अगर वो ऐसा नहीं करती तो बुरा नहीं होता.

Read More-जादूगर की हिंदी कहानी

अब बड़ी बेटी को भी अपनी गलती पर पछतावा हो रहा था अब जो हो  गया उसे तो बदला नहीं जा सकता था बड़ी बेटी ने अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगी और पिता के घर चली गयी पिता को बुरा तो लगा पर अब कुछ नहीं किया जा सकता था

Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी

hindi stories, hindi kahani, hindi story, दोस्तों हमे भी अपने माता-पिता के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए एक फैसला सब कुछ बदल कर रख देता है इसलिए जब भी कोई फैसला ले तो कम-से-कम दो बार जरूर सोचे की आप क्या करने जा रहे है और उसका परिणाम क्या होगा अगर आपको यह छोटी सी कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.  

Read More-हौसला बनाये रखना

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-बिना सोचे विचारे

Read More-गमले वाली बूढ़ी औरत

Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी

Read More-समय जरूर बदलेगा

Read More-सोच का फल कहानी

Read More-निराली पोशाक

Read More-पेड़ और झाड़ी

Read More-राजा और चोर की कहानी

Read More-पत्नी का कहना

Read More-एक किसान

Read More-रेल का डिब्बा

Read More-छोटी सी मदद

Read More-दिल को छूने वाली कहानी

Read More-गुस्सा क्यों

Read More-राजा की सोच कहानी

Read More-हिंदी कहानी एक सच

Read More-दोस्त की सच्ची कहानी

Read More-हिंदी कहानी विवाह

Read more-गांव में बदलाव

Read More-चश्में की हिंदी कहानी

Read More-परीक्षा का परिणाम