Hindi short moral stories
बाबा का भविष्य हिंदी मोरल कहानी :- Hindi short moral stories
Hindi short moral stories, एक बहुत ही पुराना और छोटा सा गांव था उस गांव में एक बनिया रहता था बनिया बहुत ही चालाक था उसने एक अपनी दुकान कर रही थी जिसमें से वह सामान बेचता था गांव का लगभग हर आदमी की स्थिति ऐसी थी कि जैसे कि वह गरीबी में जी रहा हो खाने को ज्यादा कुछ था नहीं.
बनिया उनको उधार पर सम्मान देता था और उधार के बदले बहुत ही ज्यादा वसूलता था एक दिन उसी दुकान के सामने से एक बाबा जी गुजर रहे थे बाबा जी ने कहा की कुछ है थोड़ा बहुत आप खिला दीजिए मुझे भूख लगी है, तब उस बनिए ने कहा कि जी मेरे पास तो कुछ नहीं है अगर आपके पास कुछ धन है तो मुझे दे दीजिए मैं उसके बदले तुम्हें कोई वस्तु दे दूंगा इस पर महाराज जी ने कहा कि धन तो मेरे पास नहीं है लेकिन मैं तुम्हारा भाग्य तुम्हें दिखा सकता हूं
विश्वास की कहानी
बनिए ने कहा कि महाराज आप कहां से दिखा सकते हैं भाग्य तो किसी ने देखा भी नहीं है आज तक फिर महाराज जी ने कहा कि तुम्हारे दादा का नाम यह है तुम्हारे पिताजी का नाम यह था और वह लोग क्या करते थे, यह सुनकर बनिए को थोड़ा बहुत विश्वास हुआ और कहा महाराज आप तो सच बोल रहे हैं आप तो बड़े ज्ञानी हैं आप हमारा भाग्य देख कर बताओ कि हमारे भाग्य में क्या लिखा है महाराज भोले की अगर तुम ऐसा ही करते रहे और दूसरों को लूटते रहे तो इसका परिणाम बहुत ही घातक साबित हो सकता हो सकता है तुम पर कोई विपत्ति भी आ जाए और उस विपत्ति का तुम सामना कैसे करोगे
तुम्हें यह सब लालच छोड़ना पड़ेगा बनिए अपनी आदत से बहुत मजबूर था उसने कहा महाराज इसका कोई उपाय बताइए उपाय जान कर ही मैं कुछ सोच पाऊंगा कि मैं क्या कर सकता हूं महाराज ने का उपाय तो कुछ नहीं है आपको सिर्फ यही करना होगा कि सब के सब यह जितने भी आप वसूलते हैं, दूसरों से यह सब बंद करने होंगे बनिया बोला महाराज इसी पर तो मेरा गुजारा चलता है अगर मैं यह नहीं करूंगा तो मेरा गुजारा ही कहां चलेगा महाराज ने कहा कि देखो अगर तुम सच्चे और सही राह पर चलते हो तो तुम्हें किसी भी मुसीबत से लड़ने के लिए पूरी शक्ति मिलती है
जादूगर की हिंदी कहानी
अगर तुम गलत काम करते हो तो इसका परिणाम भी तुम्हें भुगतना होगा और साथ ही तुम्हारे परिवार को भी अब शायद बनिए के दिमाग में आ गया था कि उसे सही राह पर ही चलना होगा अन्यथा उसे कुछ ऐसी चीजों का सामना करना पड़ेगा जो उसने सूची भी नहीं है, इस प्रकार महाराज की बात बानी मानकर बनिया अपनी वह सारी गलतियों के लिए माफी मांगता है और दूसरों से ज्यादा नहीं वसूलता है और सबकी मदद करता है
Hindi short moral stories, Hindi ki kahaniya, इस प्रकार देखा आपने कि अगर आपका भविष्य उज्जवल होना चाहिए तो उसके लिए आपको अभी से अच्छे काम करने होंगे, अन्यथा भविष्य में कोई भी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है अगर आपको एक कहानी पसंद आई है तो आप कमेंट करके हमें भी बताएं और आगे भी शेयर करें.
बाबा की सीख की मोरल हिंदी कहानी :- Hindi ki kahaniya
एक आदमी के दो पुत्र थे. लेकिन वह अपने दोनों पुत्रो से बहुत परेशान था
इसका मुख्य कारन था की वह दोनों पुत्र अपनी मर्जी का ही काम करते थे.
उस आदमी का बड़ा पुत्र हमेशा कंजूसी दिखाया करता था.
उसका छोटा पुत्र जोकि बहुत खर्चा करता था.
यह दोनों आदत से वह आदमी परेशान थे.
तभी उस आदमी का एक दोस्त आता है.
वह उससे कहता है की तुम्हारी समस्या का समाधान हो सकता है
तुम्हे एक बाबा से मिलना होगा वही तुम्हारी समस्या का निदान कर सकते है.
यह सुनकर वह आदमी सोचता है की एक बार बाबा से मिलना चाहिए वह बाबा से मिलने जाते है.
उसके बाद बाबा उसकी बात सुनते है अब उन्हें पता चल जाता है की उन्हें क्या करना है
बाबा कहते है की कल अपने दोनों पुत्रो को मेरे पास लेकर आना
वह आदमी अगले दिन अपने दोनों पुत्रो को लेकर आता है वह बाबा कहते है.
यह मेरे दोनों हाथ है. इन्हे ध्यान से देखो
दोस्त की सच्ची कहानी
वह दोनों पुत्र देखते है बाबा कहते है अगर मेरे हाथ हमेशा खुली ही रहे तो कैसा होगा. दोनों पुत्र कहते है की यह बहुत बड़ी समस्या होगी. आप कुछ नहीं कर सकते है. बाबा कहते है की अगर दोनों हाथ मेरे पीठ के पीछे बंधे हो. तो कैसा हो सकता है यह सुनकर वह दोनों पुत्र कहते है की आप कुछ भी नहीं कर सकते है बाबा कहते है की ऐसे ही हमारे खर्चे होते है अगर हम अधिक धन बचाते है, वह भी काम का नहीं है और अधिक खर्च करते है तो भी काम का नहीं है
उस दिन के बाद वह बाबा की बात समझ गए थे जरूर पड़ने पर धन खर्च करना चाहिए. बिना जरूरत के धन ख़र्च नहीं करना चाहिए अगर आपको यह दोनों कहानी, Hindi short moral stories, Hindi ki kahaniya, पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Hindi short moral stories :-