Ghamori treatment in hindi
Ghamori ka ilaj, Ghamori treatment in hindi, घमोरियों का इलाज इन हिंदी, जब भी कभी बरसात होती है तो बरसात के मौसम में अधिकतर लोगों को घमोरियों की शिकायत होना शुरू हो जाती है घमोरी प्रत्येक व्यक्ति के शरीर पर छोटे-छोटे दाने होते हैं जिनमें अक्सर देखा जाता है खुजली आना धीरे-धीरे शुरू होने लगती हैं
घमोरियों का इलाज इन हिंदी : ghamori treatment in hindi
Ghamori होने से पेट भी खराब रहता है और गर्मियां मे घमोरियां भी काफी उपस्थिति रहती है हाथ पैरों छाती आदि में घमोरियां होना आम बात है अधिकतर घमोरियों की शिकायत बच्चों को बहुत अधिक होती है मुख्य कारण पसीना आना भी हो सकता है ghamori को पहचानने के लिए कारण शरीर में कहीं पर भी खुजली होती है या कांटे जैसी चुभन सी महसूस होने लगती है यह शरीर में जलन होने लगती है घमोरियां होने के संकेत मिलते हैं बहुत अधिक पसीना आना और कपड़े पहनने पर कपड़ो का चुभना और ज्यादा थकावट महसूस होना इसके लक्षण हो सकते हैं
कभी-कभी ghamori होती है तो हल्की सी सूजन शरीर में चुभन, खुजली आदि होने लगती है कभी घमोरियां अपने आप ही ठीक हो जाती है but कभी-कभी यह महीनों और हफ्तों तक भी ठीक नहीं हो पाती है आपको ऐसा लगे कि घमोरी ठीक नहीं हो पा रही है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
शरीर में घमोरियां होती है तो उनके उपचार के लिए हमें क्या करना चाहिए
पहले तो आप घमौरियों से बचने के लिए गर्मी में जितना हो सके कम चलें शरीर को पानी की बहुत जरूरत होती है इसलिए खूब पानी पिए हैं और जब गर्मी ज्यादा महसूस होती है तो आप नहा भी सकते हैं जब भी आप बहार से आते है तो आपको कुछ क्षण बाद नहाना जरूर चाहिए शरीर में हवा लगने चाहिए शरीर को बंद करके बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए दादी मां के नुस्खे में बताया गया है कि अगर आप बारिश के पानी से नहाते हैं तो उससे भी ghamori खत्म हो जाती है शरीर पर मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं इससे भी काफी असर पड़ेगा
रोजाना सुबह नीम की तीन चार पत्तियां पानी में डालकर नहाने से भी ghamori धीरे धीरे साफ हो सकती हैं अगर आप पाउडर का प्रयोग करते हैं तो उस समय इसका प्रयोग ना करें जब आपका शरीर गीला हो रहा हो आपको ढीले कपड़े ही पहनने चाहिए ढीले कपड़े पहनने पर गर्मी नहीं लगेगी और घमोरियां होने के चांस बहुत कम रहते हैं
ghamori को दूर करने के लिए आप चंदन का पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि चंदन का पाउडर बहुत ही ठंडा होता है और उसका लेप लगाने से भी ghamori धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं घमोरियां हटाने के लिए आप एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं वह के पत्तों का गूदा निकाल कर उसे उस स्थान पर लगाएं जहां पर घमोरियां हो रही है वह कुछ देर बाद उसे धो दें इससे भी घमौरियों में काफी असर पड़ता है
ghamori ka ilaj, ghamori treatment, घमौरियों को दूर करने के लिए खीरा का प्रयोग बहुत अच्छा होता है या ठंडा होता है और यह घमोरियों पर लगाने के लिए बहुत काफी असर दिखाता है इसलिए खीरा का भी प्रयोग आप कर सकते हैं घमोरियों को दूर करने के लिए आप एक बर्फ का टुकड़ा किसी रुमाल में बांधकर अपने प्रभावित स्थान पर उसका प्रयोग करें इससे भी काफी असर पड़ता है आपको जानकारी पसंद है यह तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं.
Read More Health Infomation : –
Read More-कम करे वजन जाने कैसे
Read More-हैजा बीमारी का इलाज
Read More-घेंघा रोग के उपचार
Read More-मिर्गी का दौरा
Read More-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-पैर की मोच का इलाज
Read More-घमोरियों का इलाज
Read More-मांसपेशियों का दर्द
Read More-दिमाग को तेज करे
Read More-वजन कम करने के उपाय
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-उल्टी दस्त का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-बवासीर के घरेलु उपाय
Read More-हाइट कैसे बढ़ाये
Read More-डेंगू के लक्षण
Read More-स्वाइन फ्लू का इलाज
Read More-दमा का इलाज करे
Read More-खांसी का इलाज
Read More-पीलिया का इलाज
Read More-सर्दी झुकाम का इलाज
Read More-पथरी का इलाज कैसे करे
Thanks for sharing such a good information its very helpful