राजा की दोस्ती की नयी कहानी, friendship story in hindi

Author:

Friendship story in hindi | Hindi story

Friendship story in hindi, आज आपको हम यह कहानी बताने जा रहे है, की दोस्ती भी बहुत बड़ी होती है. लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठा लेते है, जिसके कारण दोस्ती में दरार आ जाती है, एक गांव में दो दोस्त थे, दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे, उनकी दोस्ती बहुत गहरी थी,

राजा की दोस्ती की नयी कहानी : friendship story in hindi

hindi story.jpg
friendship story in hindi

एक दिन दोनों दोस्त साथ में ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर जा रहे थे, तभी अचानक ही राजा की सवारी उनके सामने से जा रही थी, कुछ दूरी पर जाकर ही राजा का घोडा आगे चल ही नहीं पा रहा था, शायद वह बहुत ज्यादा थक चुका था, राजा वही पर रुक गया था, राजा घोड़े के ऊपर ही बैठा था, दोनों दोस्त राजा के जैसे ही नज़दीक आये तो उनमे से एक को देखकर घोडा बहुत ज्यादा तेजी से वह से भागा, राजा को आगे कुछ दूरी पर घोड़े ने उसे गिरा दिया था, राजा को बहुत ज्यादा चोट आ गयी थी, राजा ने दोनों दोस्तों को पकड़ लिया था, और अपने साथ महल में ले जाने लगे थे,

पुरानी बातों की कहानी

जब राजा महला में आये तो उन दोनों को सजा देने के लिए दरबार में बुलाया गया था, Because उनमे से किसी एक की वजह से राजा को चोट आयी थी, राजा ने दोनों को बुलाया और कहा की कल तक तुम दोनों में से एक को सजा मिलेगी, इससे पहले की तुममे से किसी एक को सजा मिले, उससे पहले यह सोच लेना की गलती किसकी है, अगले दिन दोनों दोस्तों को बुलाया गया और पूछा गया की तुममे से किसकी वजह से मेरा घोडा भागा था, दोनों दोस्तों ने कहा की हमें इस बात का पता नहीं है, अगर आप हमें सजा देना चाहते है, तो दे सकते है, राजा ने पूछा की यह बताओ की गलती किसकी है, जिसकी भी गलती है उसे ही सजा मिलेगी, दोनों दोस्तों ने कहा की गलती मेरी है,

एक मजदूर की हिंदी कहानी

राजा यह सब देख रहा था, Because दोनों ही अपनी गलती मान रहे थे, कुछ देर के बाद राजा ने कहा की मुझे लगता है की तुम बहुत ही अच्छे दोस्त हो, और तुम्हारी दोस्ती भी बहुत गहरी है, मुझे तुम दोनों को एक साथ में सजा देना अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए राजा ने उनकी सजा को माफ़ कर दिया था, और वह दोनों साथ में ही अपने घर लोट आये थे, मुसीबत पड़ने पर कुछ लोग भाग जाते है, और जो ठरता है वही सच्चा दोस्त होता है,

 

राजा की दोस्ती की कहानी : friendship story in hindi

राजा को आज लग रहा था की उनका कोई भी दोस्त नहीं है आज वह बहुत परेशान लग रहे थे, Because आज उनकी सहायता कोई भी नहीं कर रहा था, वह सोचते है की उन्होंने सभी से मदद की मांग की थी but कोई भी मदद उन्हें अभी तक नहीं मिली थी, उनकी परेशानी बढ़ती जा रही थी, आज वह अकेला महसूस कर रहे थे, तभी राजा को याद आता है, उनका पुराना दोस्त जोकि बहुत गरीब था, राजा उससे अब नहीं मिलते थे,

एक अनोखी कहानी

आज उनका दोस्त उन्हें नज़र आया था, वह उसके पास जाते है, कहते है, की तुम मेरे अच्छे दोस्त हो जोकि आज मुझे मिले हो, तुम सोच रहे हो, की में राजा हु इसलिए कभी भी मिलने नहीं आया हु, वह दोस्त कहता है की ऐसी कोई भी बात नहीं है, तुम्हे समय नहीं मिलता है, इसलिए तुम नहीं आ सकते हो, यही कारण है, की तुम कभी भी नहीं आये थे but राजा कहते है की ऐसी कोई भी बात नहीं है, शायद में भूल गया था आज मुझे परेशानी है, मुझे मदद की जरूरत है, राजा से उसका दोस्त कहता है की में तुम्हारी मदद जरूर करूंगा,

Friendship story in hindi

राजा कहते है की हमारे महल का नक्शा चुरा लिया है मुझे वह वापिस चाहिए उसके बाद वह आदमी भी जिसने चोरी की है, तुम बहुत अच्छे जासूस हो, की सब कुछ पता कर सकते हो, राजा के दोस्त ने कहा की आप चिंता न करे में कुछ दिन में सब कुछ पता लगा सकता हु इस तरह राजा की समस्या भी दूर हो गयी थी वह सब कुछ उसके दोस्त ने किया था, जीवन में दोस्ती बहुत कुछ कर सकती है but एक सच्चा दोस्त बहुत जरुरी होता है अगर आपको यह Friendship story in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More Hindi Story :-

हार की जीत की कहानी

प्रेरक हिंदी कथा

कुछ तो है एक कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

राजा के नगर की छोटी कहानी

मेरा फैसला कहानी

मन की शांति की कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी

दादा जी की बातें हिंदी कहानी

सोने के सिक्के की कहानी

अच्छी मुलाकात की कहानी

जरूर सोचिये हिंदी कहानी

बढ़ई की नयी सीख कहानी

समय का सही उपयोग कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

मेरा घर हिंदी कहानी

आज का दिन हिंदी कहानी

कुछ भी नहीं है एक कहानी

ये दूरियां हिंदी कहानी

कल क्या होगा कहानी

मन की जीत एक कहानी

बरसात के दिन आये कहानी

आप क्या करते हो हिंदी कहानी

बदलते विचार की हिंदी कहानी

एक कहानी सोचना जरुरी है

सुखमय जीवन की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही दिशा में सपनों की कहानी

अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी

एक सच्चे दोस्त की कहानी

उड़ती हुई रेत की कहानी

कला का ज्ञान हिंदी कहानी

मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

जीवन में कामयाबी की कहानी

सीखने की कला हिंदी कहानी

यादगार पल की हिंदी कहानी

परेशानियों का सामना हिंदी कहानी

विचित्र हिंदी कहानियां

सब-कुछ संभव है कहानी

आप कैसे हो एक कहानी

पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जीवन के सही मूल्यों की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

One thought on “राजा की दोस्ती की नयी कहानी, friendship story in hindi”

  1. Arun kumar says:

    Very interesting Story thanks sir

Comments are closed.