Face pimples solution in hindi
Face pimples solution in hindi, हमारे चेहरे पर जब पिम्पल्स निकलते है तो बड़ी परेशानी होती है. इससे छुटकारा पाने के लिए हम लोग मार्किट से क्रीम लाते है पर इससे चेहरे पर नुक्सान हो सकता है. जहा तक हो सके घरेलू इलाज़ करे क्योकि इससे नुक्सान नहीं होता है. आइए जानते है. क्या करना चाहिए……
चेहरे के पिम्पल्स दूर करे :- Face pimples solution in hindi
एक खीरा ले और इसका के पेस्ट तैयार कर ले इसके लिए आप इसे मिक्सी आदि मई पीस सकते है. और जब इसका पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाए और इसका बचा पानी चेहरे को धोने में काम आ सकता है. पेस्ट के बाद चहरे को ऐसी पानी से धोये.
धूप में न जाये :-
आप गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते है, इसके लिए आप गिलाब जल के साथ हल्दी को मिलकर एक पेस्ट तैयार कर ले और इसे चेहरे पर लगाए और धूप में न जाये.
जैतून के तैल में प्याज़ का रस मिलाकर लगाए इसके लगाने से थोड़ी जलन हो सकती है. अगर ज्यादा होती है तो आप इसका इस्तमाल न करे और जल्दी चेहरे को धो ले. क्योकि भूत से आदमी को यह शूट नहीं होती है. इस बात का ध्यान रखे.
आलू के साथ खीरे का रस :-
नीबू का प्रयोग भी कर सकते है. इसके लिए आप नीबू का रस शहद के सात मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी भूत फायदा होता है. आलू के साथ खीरे का रस मिलाकर इसका प्रयोग करे. इसे फेस पैक की तरह इस्तमाल करे और दस से पंद्रे मिनट तक लगाए रखे और फिर चेहरे को दोह ले.
घरेलू उपाय :-
face pimples solution in hindi, इससे आप अपने चेहरे पर होने वाले कील मुहासे से निजात पा सकते और फिर ये घरेलू उपाय आप सभी के काम आएंगे. तो जरूर इस्तमाल करे और मार्किट की क्रीम से बचे.
इन्हे भी जरूर जानें:-
ज़िंक हमारे लिए क्यों जरुरी होता है