Child moral stories in hindi
child moral stories in hindi, लोमड़ी की दावत की हिंदी कहानी, एक जंगल में एक लोमड़ी और सारस दोनों रहते थे दोनों में पक्की दोस्ती थी पर लोमड़ी अपने आप को बहुत तेज और चालाक समझती थी और सारस को बात-बात पर नसीहत देती रहती थी एक दिन लोमड़ी ने सोचा कि क्यों ना सारस की दावत की जाए
लोमड़ी की दावत की हिंदी कहानी : child moral stories in hindi
वह सारस के पास गई और बोली आज शाम को तुम मेरे घर आ जाना मैं तुम्हारे लिए अपने घर में दावत का इंतजाम करती हूं सारस सीधा-साधा उसने सोचा चलो आज लोमड़ी के घर अच्छा अच्छा खाना खाने को मिलेगा बहुत सारे में कीड़े मकोड़े और मछली मिलेंगी वह पूरे दिन खुश हो रहा था शाम को सारस बड़े मजे से तैयार होकर लोमड़ी के घर गया उसने लोमड़ी के घर पर जाकर देखा तो लोमड़ी ने सारा खाना अपने ही पसंद का बना रखा था और जिस में खाना रखा था वह बर्तन भी चौड़ा था लंबा और पतला नहीं था
Because सारस की चोंच लंबी होती है वह लंबे बर्तन और वह चौड़ा बर्तन में नहीं खा सकता यह बात लोमड़ी अच्छी तरह जानती थी इसीलिए उसने दोनों अपना और सारस दोनों का खाना खा लिया और बड़े आराम से कहने लगी क्या बढ़िया दावत हुई है सारस लोमड़ी का मुंह देखता रह गया और भूखा ही चला गया अगले दिन सारस ने लोमड़ी से कहा कि आज मेरे घर तुम्हारी दावत है आ जाना लोमड़ी बड़ी खुश हुई शाम से पहले ही सारस के घर पहुंच गई वहां जाकर देखा तो सारस लोमडी का खाना लंबे वाले बर्तन में रख रखा था लोमड़ी ने खाना देखकर जीभ लपलपाई और जैसे ही उसने अपना मुंह दिया तो लोमड़ी का मुंह लंबे बर्तन में फस गया
child moral stories in hindi
ना तो ऊपर आया और ना ही नीचे गया सारस ने अपना सारा खाना खत्म कर लिया और हंसने लगा बोला अब पता चला किसी को पूरे दिन भूखे रखो और अपने घर बुलाओ और फिर उसको खाना भी मत खिलाओ तो कैसा लगता है लोमड़ी ने कहा मुझे माफ कर दो मेरा मुंह बर्तन से निकालो मेरा दम घुटने लगा है सारस ने अपनी लंबी चोंच से लोमड़ी का मुंह निकाल दिया और कहां अगर तुम किसी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करोगे तो बदले में तुम्हें भी अच्छा व्यवहार नहीं मिलेगा. लोमड़ी इस दावत से सब कुछ समझ गयी थी, अब वह लोमड़ी आगे से कुछ भी ऐसा नहीं करती है, जिससे किसी को भी तकलीफ हो, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है
Read More Hindi Story :-
लालच की जादुई घंटी हिंदी कहानी
जादुई पेंसिल का सच हुआ सपना हिंदी कहानी
जादुई चेहरा राजकुमारी की कहानी
कार्टून की नयी दुनिया हिंदी कहानी
नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी
राजकुमार और राजकुमारी की काहनी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी