Beggar hindi story | Hindi kahani
भिखारी और राजा की कहानी, beggar hindi story, एक गांव मैं सुझेल नामक एक भिखारी रहता था. एक दिन वो भीख मांगने के लिए एक शहर की और चल पड़ा. उसका सोचना था कि जो कुछ भी मिल जाए, उस पर अधिकार कर लेना चाहिए. एक दिन वह राजपथ पर बढ़ा जा रहा था. एक घर से उसे कुछ अनाज के दाने दिए गए.
भिखारी और राजा की कहानी : beggar hindi story, Hindi kahani
वह आगे बढ़ा और मुख्य मार्ग पर आ गया. अचानक उसने देखा कि नगर का राजा रथ पर सवार होकर उस ओर आ रहा है. वह सवारी देखने के लिए खड़ा हो गया, but यह क्या. राजा की सवारी उसके पास आकर रुक गई. राजा रथ से उतरा और भिखारी के सामने हाथ पसार कर बोला मुझे कुछ भीख दो.
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
देश पर संकट आने वाला है और पंडितों ने बताया है कि आज मार्ग में जो पहला भिखारी मिले, उससे भीख मांगें तो संकट टल जाएगा. इसलिए मना मत करना. भिखारी हक्का बक्का रह गया. राजा, देश के संकट को टालने के लिए उससे भीख मांग रहा है. भिखारी ने झोली में हाथ डाला, तो उसकी मुट्ठी अनाज से भर गई. उसने सोचा इतना नहीं दूंगा. उसने मुट्ठी थोड़ी ढीली की और अनाज के कुछ दाने भरे. किंतु फिर सोचा कि इतना भी दूंगा तो मेरा क्या होगा. भिखारी घर पहुंचकर पत्नी से बोला आज तो अनर्थ हो गया.
Beggar hindi story, Hindi kahani, मुझे भीख देनी पड़ी. पर न देता तो क्या करता. पत्नी ने झोली को उल्टा किया तो उसमें एक सोने का सिक्का निकला. यह देखकर भिखारी पछताकर बोला मैंने राजा को सभी कुछ क्यों न दिया. यदि मैंने ऐसा किया होता तो आज मेरी जीवन भर की गरीबी मिट जाती. इस कहानी से हमे ये उपदेश मिलता है की हमे सदा ही दान करते रहना चाहिए. Because जो लोग अपनी आय का कुछ हिस्सा दान कर देते है, उन्हें एक न एक दिन दान किये हुए हिस्से का कई गुना फल प्राप्त होता है.
भिखारी की दूसरी हिंदी कहानी : beggar hindi story and hindi kahani
भिखारी ने देखा की एक आदमी खड़ा हुआ है वह उसके पास जाता है वह कहता है की मुझे कुछ खाने को चाहिए वह आदमी कहता है की मेरे पास कुछ नहीं है, तुम्हे आगे जाना चाहिए, यह सुनकर वह आदमी कुछ दूर जाकर खड़ा हो जाता है वह देखता है की वह आदमी बहुत अमीर है, but वह मुझे कुछ भी नहीं दे सकता है यह बड़े जरूर है but यह नहीं समझते है की मुझे कुछ दे देने से उनका कुछ धन कम नहीं हो जायेगा,
भिखारी के पास दूसरा आदमी खड़ा था वह कहता है की तुम क्या बात कर रहे हो, वह भिखारी कहता है की कुछ नहीं, मुझे भूख लगी है में उस आदमी के पास गया था उसके पास कार है but उसके पास मेरे लिए कुछ नहीं है शायद वह बहुत अधिक लालच कर रहा है वह आदमी भिखारी से कहता है की तुम्हे यह नहीं सोचना चाहिए अगर तुम्हे भूख लगी है तो मेरे साथ खाना का सकते हो, में घर से लेकर चला था भिखारी उसकी और देखता है वह खाना खाता है उसके बाद भिखारी उससे पूछता है की तुम क्या करते हो,
Beggar hindi story, Hindi kahani, वह आदमी कहता है की अभी तो में नौकरी की तलाश करता हु शायद मुझे मिल जाये तो बहुत अच्छा है हर रोज सभी जगह पर बात करता हु but कोई बात नहीं बनती है में तुम्हारे जैसा ही हु, तुम खाने की तलाश में निकलते हो, में नौकरी की तलाश करता हु, जिससे मुझे खाने को मिल सके वह भिखारी कहता है की तुम्हे जरूर नौकरी मिलेगी Because तुम्हारा मन साफ़ है जिनका मन साफ़ होता है उनके सभी काम बन जाते है अगर आपको यह भिखारी की दूसरी कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी