baltod ka ilaj
बालतोड़ का इलाज
जब भी किसी शरीर में से कहीं भी किसी भी हिस्से में से अगर बाल टूट जाता है तो उसे बालतोड़ baltod ka ilaj, कहते हैं और इसका दर्द इतना बढ़ता जाता है कि यह भी दर्द सहने योग्य नहीं रहता है और परेशानी बढ़ती ही रहती है
बालतोड़ का इलाज, बालतोड़ में यह फुंसी शुरू में छोटी होती है लेकिन धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और एक जख्म का रुप ले लेती है और यह जख्म भी बढ़ता जाता है और इसमें इतना दर्द होता है कि लोग हैं सहन नहीं कर पाते हैं जहा पर बाल तोड़ होता है वही की स्किन लाल हो जाती है और धीरे-धीरे वह जगह फूलने लगती है
बालतोड़ का इलाज , कभी-कभी तो इस जगह पर से हल्का पस भी निकलता है जो की बहुत ही दर्दनाक होता है अब बालतोड़ अगर हो जाता है तो उसका घरेलू तौर पर कैसे इलाज करेंगे जब भी आपके कहीं भी बालतोड़ होता है
Read More-चेहरे से तिल कैसे हटाये
तो आप थोड़े से गेहूं के दाने अपने मुंह में लेकर उन्हें चलाइए चबाने के बाद उन्हें मुंह से निकालकर अपने बाल तोड़ जगह पर लगाइए जिससे की बालतोड़ और बढ़ेगा नहीं और धीरे-धीरे को कम होने लगेगा और इससे आपका दर्द भी कम होता चला जाएगा
दूसरा उपाय आप पीपल के पेड़ की छाल लीजिए और उसे पीसकर एक लेप बना लीजिए उस लेप को आप दिन में दो से तीन बार लगाना शुरु कर दीजिए जहा पर भी बाल तोड़ हो उस लेप को वहां पर लगाइए और इससे आप को काफी राहत मिलेगी वह धीरे-धीरे बालतोड़ का जख्म भी भरने लगेगा और दर्द भी नहीं होगा
तीसरा उपाय आप नीम के पत्ते लीजिए उसमें थोड़ी सी काली मिर्च को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए इस पेस्ट को आप बालतोड़ वाली जगह पर एक पट्टी के रूप हैं कुछ समय के लिए बांध लीजिए इससे आपके बाल तोड़ में दर्द भी नहीं होगा और बालतोड़ वाली जगह भी जल्दी ही भर जाएगी
चौथा उपाय इसमें आप थोड़ा सा मैदा लीजिए और उसमें थोड़ी सी मात्रा घी की डालकर उसे थोड़ी देर तक पका लीजिए पकाने के बाद एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और उसे थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए जब यह ठंडा हो जाए तो अपनी बालतोड़ वाली जगह पर एक पट्टी के तौर पर इसे बांध लीजिए और ऐसा आपको दिन में एक या दो बार आप कर सकते हैं इससे भी आपके बाल तोड़ वाली जगह ठीक होने लगेगी
पांचवा उपाय इसमें आप मेहंदी के कुछ पत्ते लीजिए और उन्हें पीसकर आप एक पेस्ट बना लीजिए इस पेस्ट को आप बालतोड़ वाली जगह पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको काफी राहत मिलेगी और आपके बाल तोड़ वाली जगह भी ठीक होती चली जाएगी
baltod ka ilaj, बालतोड़ का इलाज, अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप कमेंट करके हमें भी बताएं और आगे भी शेयर करें जिससे और भी लोग इस समस्या से जो जूझ रहे हैं वह भी छुटकारा पा सकें.
इन्हे भी जरूर जानें:-
Read More-बच्चों की सेहत का ख्याल कैसे रखे
Read More-क़ब्ज़ का इलाज कैसे करे
Read More-वजन कम करने के उपाय
Read More-घंटो काम करने का नतीजा
Read more-मानसून में बीमारी का इलाज
Read More-सफ़ेद बालों का इलाज
Read More-दिमाग को तेज करे
Read More-हैजा बीमारी का इलाज
Read More-घेंघा रोग के उपचार
Read More-मिर्गी का दौरा
Read More-मांसपेशियों का दर्द