Baby story in hindi | Hindi kahani
भेड़िये और बकरी की कहानी, baby story in hindi, एक बार की बात है एक जंगल मैं एक बकरी अपने पांच बच्चो के साथ रहती थी. वो अपने बच्चो को बहुत प्यार करती थी जैसे की सभी माये अपने बच्चो को प्यार करती है. एक दिन वो जंगल मैं खाने की तलाश को जाने लेगी तो उसने अपने बच्चो को कहा की तुम सब सावधान रहना,
भेड़िये और बकरी की कहानी, baby story in hindi, Hindi kahani
Because जंगल मैं एक भेड़िया है जो की आवाज़ बदल कर बेफकूफ बनता है और शिकार करता है. अगर वो यहाँ पर आएगा तो वो आपको खा जायेगा. भेड़िया अक्सर खुद को झुठलाता है but आप उसे अपनी मोटी आवाज और उसके काले पैरों से बाहर कर सकते हो. कुछ देर बाद किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी , की मेरे प्यारे बच्चो दरवाज़ा खोलो मैं जंगल से खाना लेकर वापिस आ गयी हु. but भेड़िया ने एक गलती कर दी थी की उसने अपने काले पंजे दरवाजे के खुलने के निकट रखे थे, इसलिए बकरी के बच्चो ने उन्हें देखा और कहा, की नहीं, हम दरवाजा नहीं खोलेंगे.
हमारी मां का कोई काला पैर नहीं है तुम एक भेड़िया हैं. उस समय तो भेड़िया वापिस चेला गया और अपने पेरो को सफेद करके फिर से वापिस आया और दरवाज़ा खटखटाने लग गया. खोलो मेरे बच्चो मैं जंगल से वापिस आ गयी हु. बच्चो ने कहा की पहले तुम ये बताओ की तुम हमारी माँ हो या नहीं , तभी भेड़िये ने अपने पेरो को दरवाज़े पर रखा , उसके सफेद पैर नज़र आ रहे थे , तो बच्चो ने सोचा की ये पैर तो हमारी माँ के है और उन्होंने दरवाज़ा खोल दिया, फिर क्या अब तो भेड़िया घर मैं आ चूका था.
अब सरे बच्चे दर से कैंप रहे थे की अब क्या केरे ये भेड़िया तो हीमे खा जायेगा. सभी कही न कही छुपने लग गए. but धीरे धीरे भेड़िये ने सबको बहार निकला और एक एक करके सभी को खाने लग गया. but एक बच्चा जो की एक दिवार के कोने मैं चुप गया था जहा अँधेरा था उसे वो ढूंढ नहीं सका इसलिए वो बच गया. जब भेड़िया उन सभी को खाकर संतुस्ट हो गया तो कुछ दूर जाकर एक पेड़ के निचे बेथ गया.
जब माँ बकरी घर पर वापिस आयी तो उसने देखा की सारा का सारा घर का सामान उल्टा पुल्टा पड़ा है और कोई भी बच्चा नज़र नहीं आ रहा है, उसने सभी को आवाज़ लगायी but कोई भी नहीं बोला, कुछ हलकी सी आवाज़ सुनाई दी , वो आवाज़ थी दिवार के पीछे खड़े बच्चे की. माँ बिलख बिलख कर रोने लग गयी की भेड़िया मेरे सरे बच्चो को खा गया, अब मैं क्या करू. मेरे गरीब बच्चों को वह अपने खाने के लिए निगल लिया है, अभी तक जीवित हैं.
बकरी घर पर गयी और वह से एक कैंची और सुई और धागा लेकर आयी. उसने देखा की भेड़िया पेड़ के निचे आराम से सो रहा था की तभी बकरी ने मौका देखकर उस भेड़िये का पेट काट दिया तो उसने देखा की उसके सभी बच्चे अभी भी जीवित थे. उसने एक एक करके अपने सरे बच्चो को भेड़िये के पेट से बहार निकल दिए और कहा की अब तुम सब जाओ और अपने वजन के बराबर पत्थर लेकर आओ और इसके पेट मैं डाल दो. उन सब ने ऐसा ही किया उसके बाद बकरी ने भेड़िये का पेट सुई से सील दिया, और अपने बच्चो को लेकर घर वापिस चली गयी.
जब भेड़िया सो के उठा , because उसके पेट में पड़े पत्थर ने उसे प्यासा महसूस कराया, तो वह पानी पीने के लिए एक झरने के पास गया. but जैसे ही वो चल रहा था तो पत्थर उसके शरीर में इधर उधर लग रहे थे तभी भेड़िये ने सोचा की , मेरे पेट में क्या झगड़ा हो रहा है. और जब भेड़िया नदी के किनारे पर आ गया तो वह पानी पीने के लिए झुक गया और भारी पत्थर ने उसे अपना संतुलन खो दिया. तो वह पानी मैं गिर गया और डूब के मर गया.
Baby story in hindi, Hindi kahani, इसी प्रकार एक चालक बकरी ने एक चालक भेड़िये के चंगुल से अपने पांचो बच्चो को बचाया और साथ ही भेड़िये को भी मार डाला. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये अगर आप कुछ और अच्छी कहानी यहां पर चाहते है तो आप हमे यहां पर लिख सकते है जिससे हम आपके लिए यहां पर बहुत सी कहानी प्रकाशित करेंगे
Read More Hindi Story :-
Read More-तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
Read More-तेनाली रमन और झरने का राज कहानी
Read More-आम के पेड़ की हिंदी कहानी
Read More-राजकुमारी और कछुवे की कहानी
Read More-उपकार की सच्ची कहानी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने
Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी
Read More-सेवा का भाव एक कहानी
Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी
Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-राजा के खजाने की कहानी
Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More-सोनू के हाथी की कहानी
Read More-गुरु और चेले की कहानी
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-बाघ और पंडित की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती