कंजूस भेड़िया की हिंदी कहानी, animal story in hindi | kids hindi story 

Author:

Animal story in hindi| kids hindi story 

Animal story in hindi, ये कहानी एक ऐसे जानवर की है जो की बहुत ही कंजूस था. वो एक जंगल मैं रहता था. वह कंजूसी अपने शिकार को खाने में किया करता था. जितने शिकार से दूसरा भेड़िया तीन दिन काम चलाता, वह उतने ही शिकार को हफ्ते भर तक खींचता. जैसे उसने एक हिरण का शिकार किया. पहले दिन वह एक ही कान खाता.

Animal story in hindi : कंजूस भेड़िया की हिंदी कहानी

hindi story.jpg
animal story in hindi

animal story in hindi, बाकी बचाकर रखता. दूसरे दिन दूसरा कान खाता. ठीक वैसे जैसे कंजूस व्यक्ति पैसा घिस घिसकर खर्च करता हैं. भेड़िया अपने पेट की कंजूसी करता. इस चक्कर में प्रायः भूखा रह जाता. इसलिए दुर्बल भी बहुत हो गया था. एक बार उसे एक मरा हुआ बारहसिंघा मिला. वह उसे खींचकर अपनी मांद में ले गया. उसने पहले हिरण के सींग खाने का फैसला किया ताकि मांस बचा रहे.कई दिन वह बस सींग चबाता रहा. इस बीच हिरण का मांस सड गया और वह केवल गिद्धों के खाने लायक रह गया. इस प्रकार कंजूस भेड़िया प्रायः

परियों की नयी कहानी

हंसी का पात्र बनता. जब वह बाहर निकलता तो दूसरे जीव उसका मरियल सा शरीर देखते और कहते वह देखो, कंजूस जा रहा हैं. पर वह परवाह न करता. कंजूसों में यह आदत होती ही हैं. कंजूसों की अपने घर में भी खिल्ली उडती हैं, पर वह इसे अनसुना कर देते हैं. उसी वन में एक शिकारी शिकार की तलाश में एक दिन आया. उसने एक सुअर को देखा और निशाना लगाकर तीर छोडा. तीर जंगली सुअर की कमर को बींधता हुआ शरीर में घुसा. क्रोधित सुअर शिकारी की ओर दौडा और उसने खच से अपने नुकीले दंत शिकारी के पेंट में घोंप दिए. शिकारी ओर शिकार दोनों मर गए. तभी वहां कंजूश भेड़िया आ निकला. वह् खुशी से उछल पडा. शिकारी व सुअर के मांस को कम से कम दो महीने चलाना हैं.

जादुई कहानियां गांव में सोना

उसने हिसाब लगाया. रोज थोडा थोडा खाऊंगा. वह बोला. तभी उसकी नजर पास ही पडे धनुष पर पडी. उसने धनुष को सूंघा. धनुष की डोर कोनों पर चमडी की पट्टी से लकडी से बंधी थी. उसने सोचा आज तो इस चमडी की पट्टी को खाकर ही काम चलाऊंगा. ऐसा सोचकर वह धनुष का कोना मुंह में डाल पट्टी काटने लगा.  ज्यों ही पट्टी कटी, डोर छूटी और धनुष की लकडी पट से सीधी हो गई.

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

Animal story in hindi, kids hindi story, धनुष का कोना चटाक से भेड़िया के तालू में लगा और उसे चीरता हुआ. उसकी नाक तोडकर बाहर निकला. मख्खीचूस भेड़िया वहीं मर गया. दोस्तों इसलिए सही कहा गया है की हमे कभी भी ज्यादा कंजूस नहीं बनना चाहिए, क्योकि कभी कभी ज्यादा कंजूशपण भी बहुत नुकसान दायक साबित हो सकता है. अगर आपको यह Animal story in hindi, kids hindi story पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

 

Animal story in hindi  | kids hindi story | भेड़िया की दूसरी कहानी

भेड़िया खाने की तलाश कर रहा था उसे अभी तक कुछ नहीं मिला था वह सभी जगह पर देखकर बैठ गया था आज उसकी अहलात बहुत खराब हो चुकी थी तभी एक खरगोश आता है भेड़िया उसे देखता है और सोचता है की यह मेरा शिकार है but मुझसे तो शिकार भी नहीं होगा यह तो जल्दी ही भाग जाएगा वह खरगोश देखता है उसे लगता है की भेड़िया बीमार है वह पूछता है की आप बीमार लग रहे हो भेड़िया कहता है की तुम मेरी मदद कर सकते हो

पांच परियों की कहानी

but यह सुनकर खरगोश डर जाता है उसे लगता है की अगर मेने मदद की तो मुसीबत आ सकती है यह मेरा शिकार भी कर सकता है but फिर भी खरगोश कहता है की आपको मुझसे क्या मदद चाहिए वह भेड़िया कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है अगर तुम मेरे लिए खाना ला सकते हो तो बहुत अच्छा होगा खरगोश चला जाता है और गाजर लेकर आता है भेड़िया उसे देखता है और कहता है की यह में नहीं खा सकता हु क्योकि यह मेरा खाना नहीं है

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

Animal story in hindi, kids hindi story, अब खरगोश समझ गया था की वह भेड़िया कौन सा खाना मांग रहा है खरगोश कहता है की आप जो खाना चाहते है वह मेरे पास नहीं है तभी भेड़िया कहता है की वह तुम ही हो में तुम्हारा शिकार कर सकता हु तभी खरगोश भाग जाता है, Because वह जानता है, की भेड़िया उसका पीछा कर सकता है but भेड़िया कमजोर हो गया था वह भाग भी नहीं पा रहा था खरगोश भी समझ गया था की उसकी मदद करने गया होता तो वह मुझे खा जाता है सही समय पर खरगोश समझ गया था आपको यह Animal story in hindi, kids hindi story, पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

 

एक अजीब “एनिमल” की हिंदी कहानी :- Animal story in hindi

आज वह “एनिमल” गांव तक आ गया था, जिसके बारे में कोई नहीं जानता था, किसी ने भी उस “एनिमल” को नहीं देखा था सभी को बहुत डर लगता है, क्योकि उसे देखा नहीं था, सभी लोगो को लग रहा था वह कौन सा “एनिमल” हो सकता है, जो आज नज़र नहीं आ रहा है, उसकी सिर्फ आवाज आ रही थी, वह भी बहुत डरावनी लग रही थी, जब भी वह “एनिमल” रात के समय गांव में आता था कोई भी बाहर नहीं निकलता है, क्योकि सभी को लगता है वह कुछ भी कर सकता है,

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

अगली सुबह वह नज़र भी नहीं आता है, कुछ समझ नहीं आ रहा था, यह सब क्या हो रहा है, गांव वालो ने सभी को एक दिन बुलाया था क्योकि उन्हें उस “एनिमल” की बात करनी थी, सभी को लग रहा था, यह ठीक नहीं है, उस “एनिमल” से डरने से कुछ नहीं होगा, कोई भी गांव में रात के समय में बाहर नहीं आता है, यह सब कुछ उस “एनिमल” की वजह से हो रहा था, क्योकि उसका डर कम नहीं हो रहा था, अगर उसे नहीं पकड़ा जाएगा तो कुछ भी नहीं होगा, यह बता भी सही थी, कुछ तो करना ही होगा,

टुनि और कौआ की नयी कहानी

आज सभी ने मन बना लिया है की उसे पकड़ना ही होगा, अगर वह आज रात के समय में आता है तो उसे पकड़ लिया जाएगा सभी राजी भी हो गए थे क्योकि उससे डरते हुए कब तक समय बीतता रहेगा, रात हो चुकी थी अभी तक वह नहीं आया था, कुछ समय बाद ही फिर से आवाज आती है, वह सभी गांव के लोग उसी और दौड़ते हुए जाते है, जब सभी उसे देखते है तो देखते ही रह जाते है अब उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होता है, आज उन्हें पता चल गया था वह सभी मुर्ख थे

डायनासोर की नयी कहानी

क्योकि वह “एनिमल” और कोई नहीं वह एक गधा था, जिसने अपने मुँह पर ढोल लगा रखा था शायद वह ढोल उसके मुँह में फंस गया था वह उसे निकला नहीं पा रहा था और गांव वाले उसे अजीब “एनिमल” समझ रहे थे आज उन्हें अपने आप पर हंसी आ रही थी, वह उस गधे से डर गए थे, जिससे डरने की जरूरत नहीं थी, वह सभी अगर उसका सामान करते तो शायद सच जान सकते थे, इसलिए कहते है जब तक आपको सच पता नहीं होता है, तब तक डरना नहीं चाहिए, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, शेयर करे

 

शेर की खाल में गधे की कहानी :- Animal story in hindi

एक बार गधे ने सोचा की अगर में जानवरो का नेता बन जाऊ, तो कितना अच्छा होगा, but यह सब कुछ करना आसान नहीं था, वह गधा सभी जानवरो को देखता है, but उसका यह सपना कैसे पूरा हो सकता है वह समझ नहीं पा रहा था तभी गधे ने देखा की एक जगह पर शेर की खाल पड़ी है यह मौका हो सकता है जिससे वह राजा कहला सकता है, वह उस खाल को पहन लेता है, उसके बाद सभी जानवर डर जाते है,

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

Because उन वह शेर लग रहा था सभी जानवर शेर से डरते है, तभी गधा भी खुश हो जाता है Because आज वह नेता बन गया था, but यह कब तक चलेगा यह बात गधे को समझ नहीं आती है, एक दिन सभी जानवर एक जगह पर इकट्ठे हो गए थे Because शेर ने बुलाया था शेर को कही से पता चल गया था की कोई और भी शेर आया है, सभी आ गए थे but वह गधा शेर की खाल में आया था शेर यह देखता है वह कहता है की तुम कौन हो जो मेरे इलाके में आये हो, सभी जानवर दोनों को देखकर डर जाते है, Because वह तो एक ही शेर से परेशान थे,

थम्बलीना की एक नयी कहानी

Animal story in hindi, kids hindi story, शेर उस पर दहाड़ता है, वह गधा डर जाता है अपनी आवाज निकालता है यह सुनकर सभी जानवर देखते है की यह तो गधा है, यह हमे डराना चाहता था शेर उस गधे पर हँसता है वह कहता है की शेर की खाल पहन लेने से कुछ नहीं होगा, तुम्हे शेर की आवाज भी आनी चाहिए, गधा सभी से माफ़ी मांगता है Because वह ऐसा काम कर रहा था जोकि उसे नहीं करना चाहिए था,

Read More Hindi Story :-

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.