अलीबाबा और चालीस चोर की कहानी

Author:

Ali baba chalis chor | Hindi story

ali baba chalis chor, hindi story, अलीबाबा और चालीस चोर की कहानी, अलीबाबा और कासिम दोनों भाई थे और फारस शहर में रहते थे, जब उनके पिता की तबियत खराब हुई तो उन्होंने अपने दोनों बेटो को बुलाया और कहा की लगता है ई मेरा समय नज़दीक आ रहा है,

अलीबाबा चालीस चोर : Ali baba chalis chor

hindi story.jpg
ali baba chalis chor

अब में तुम दोनों को बराबर भाग में में अपनी ज्यादाद दे देता हू, जिससे तुम अपने हिसाब से जो चाहे काम कर लेना,और एक दिन सब कुछ देकर उनके बाबा चले गए और कासिम ने सोचा की क्यों न में ही सब कुछ रख लू , अलीबाबा को तो कुछ पता भी नहीं है, अपनी चलाकी से कासिम ने सब कुछ अपने नाम कर लिया और अलीबाबा को कुछ भी नहीं मिला,

बीरबल और नगर की कहानी

समय बीतता गया और कासिम ने शादी कर ली और अपनी एक दुकान खुल ली उधर अलीबाबा अपने गधे पर लकड़िया लाद कर लाता और अपने गुज़ारा करता था, अलीबाबा ने भी एक गरीब लड़की के साथ शादी कर ली और अपने जीवन व्यतीत करने लगे,एक दिन अलीबाबा लकड़ी काटने के लिए जंगल में गया और तेज आंधी आ गयी अलीबाबा ने सोचा की अपने आपको कैसे बचाये तो वह एक पेड़ पर चढ़ गया और वही पर बैठ गया जब तूफ़ान रुक तो उसने दूर घोड़े देखे वो काफी संख्या में थे, अलीबाबा की समझ में आ गया की ये तो लुटेरे है तो वही छिपा रहा है, सभी घोड़े एक चट्टान के पास आये और रुक गए अलीबाबा ने देखा की वो सब एक जगह रुक क्यों गए,

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

फिर घोड़े पर से उनका सरदार उतर और चट्टान के पास जाकर बोला खुल जा सिम सिम, उसी वक़्त चट्टान का दरवाजा खुला और सभी अंदर चले गए कुछ देर बाद सभी बहार आये और कहा की बंद हो जा सिम सिम, और दरवाजा बंद हो गया और सभी लोग वह से चले गए,अलीबाबा पहले तो दर गया की यह चट्टान कैसे खुल सकती है फिर सोचा की जाकर देखना चाहिए की इसके अंदर क्या है, फिर अलीबाबा ने पास जाकर बोला खुल जा सिम सिम, और दरवाजा खुल गया और अलीबाबा अंदर चला गया, अंदर जाने पर अलीबाबा ने देखा की यह पर तो सोना , चांदी, जेवर आदि भर पड़ा है, और देखने पर इस लगता है सब चोर अपनी लूट का माल यही पर रखते होंगे,

दो शेर की नयी कहानी

अलीबाबा ने उतना ही सोना और चांदी लिए जितना की वह ले जा सकता था और सभी को घोड़े पर लाद कर चट्टान से बहार आ गया और कहा की बंद हो जा सिम सिम, और फिर दरवाजा बंद हो गया, अलीबाबा घर आया और अपनी पत्नी को सोना चांदी को दिखाया उसकी पत्नी ने सोचा की कही तुम चोरी करके तो नहीं लाये इस पर सारा किस्सा अलीबाबा ने सुनाया और कहा की इसे तोलकर ये कितना  है हम यही पर छुपा देंगे, उसकी पत्नी ने कहा की ठीक पर तोलने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है, अलीबाबा ने कहा की तुम कासिम भाई की दुकान से तराजू ले आओ,

अलादीन का जादुई चिराग

अलीबाबा की पत्नी तराजू लेने के लिए कासिम के घर गयी और वहा पर कासिम नहीं था उसकी पत्नी थी, अलीबाबा की पत्नी ने तराजू मांगी तो कासिम की पत्नी ने सोचा की इनके पास तो कुछ भी नहीं है जिसे ये तोले, इस पर कासिम की पत्नी ने तराजू के निचे गोंद लगा दी जिससे जो भी तोला जाएगा वो छिपकर साथ आ जायेगा, अलीबाबा की पत्नी तराजू लेकर आ गयी और उन्होंने अशरफिया, सोना , चांदी सब तोल लिया.

जादुई नाव की कहानी

तोलने के बाद अलीबाबा की पत्नी तराजू को वापिस करने के लिए चली गयी पर तराजू के साथ एक असरफी भी चिप्पकार चली गयी, तराजू को वापिस करने के बाद वो घर चली गयी, कासिम की पत्नी ने देखा की एक असरफी तराजू के साथ आयी है इसका मतलब अलीबाबा को खजाना हाथ लगा है, और वही तोलने के लिए तराजू गयी थी,

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

जब कासिम घर आया तो उसने उसे भी साडी बात बता दी की अलीबाबा के पास खजाना है, ये सुनते ही कासिम Ali baba के घर गया और कहा की कितना बड़ा खजाना हाथ लगा है, अलीबाबा ने कहा की कोनसा खजाना मुझे नहीं पता, इस पर कासिम ने कहा की तराजू के साथ जो असरफी आयी है वो ये है, अगर तुमने नहीं बताया तो में सारी बात कोतवाल को बता दूंगा और तुम्हे पकड़ लिया जायेगा, सोच लो क्या करना है,   

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

पकडे जाने के दर से Ali baba ने सारी बात अपने भाई को बता दी और उसकी बताई जगह पर कासिम जा पहुचा, कासिम को लालच था तो उसने अपने साथ बहुत से गधे ले गया जिन पर लाद कर वो सारा सोना आदि ले आएगा, दरवाजे के पास जाकर बोला खुल जा सिम सिम, दरवाजा खुल गया और कासिम अंदर चला गया, कासिम इतना सोना चांदी देख कर चोंक गया और वही पर सब कुछ उठाकर देखने लगा और मन ही मन सोचना लगा की ये सब मेरा है में सब कुछ यहाँ से ले जाऊंगा, 

राजकुमारी और तितली की कहानी

कासिम ने सारा सोना आदि बहुत कुछ सभी गोधो पर लद्ध दिया और वहा से चलाने के लिए मन्त्र बोला पर दरवाजा खुल ही नहीं रहा था, कासिम अपने लालच की कारण मन्त्र भूल ही गया था तो दरवाजा कैसे खुलता, अब कासिम दर रहा था की दरवाजा क्यों नहीं खुल रहा, उधर कासिम की पत्नी इंतज़ार कर रही थी की कासिम अभी तक क्यों नहीं आया, कासिम अंदर फंस गया था और उसने देखा की दरवाजा खुल रहा है और अंदर कुछ लोग आ रहे है वो उन्हें देख कर दर गया और छिप गया पर लुटेरो ने देखा की अंदर बहुत सरे गधे है और उन पर असर्फिया लदी है,

 

सभी लुटेरो ने ढूँढना शरू कर दिया और कासिम मिल गया

कासिम के मिलने पर उन्होंने कासिम को मार डाला और

वही पर लटका दिया, कासिम की पत्नी अलीबाबा के घर गयी और

उसने बताया की अभी तक कासिम नहीं आया है, और

अलीबाबा को याद की वो उस चट्टान के पास गए है,

फिर अलीबाबा उन्हें दुड्ने के लिए वहा चला गया और अंदर आने पर पता चला की

कासिम को मार डाला गया है अलीबाबा कासिम को वहा से ले गया.

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

उधर जब चोर आये तो उन्होंने वहा पर कासिम को नहीं देखा और घबरा गए की और भी कोई है

जो इस गुफा के बारे में जानता है और सबको सरदार ने कहा की वो कौन है

जो हमारे राज को जानता है, उसे तलाश किया जाए,

सभी लोग उसे तलाश करने के लिए नगर में चले गए है,

अलीबाबा घर आया तो कासिम की पत्नी ने देखा की कासिम मर गया था

अब इस बात की खबर  को नहीं मिलने चाहिए नहीं तो जाच पड़ताल शुरू हो जाएगी,

फिर अलीबाबा ने मरजीना से कहा की तुम दरजी को ले आओ और फिर दरजी की आँखों पर पट्टी बांध कर लाया गया और कासिम को सिलवाया गया, दरजी को पता नहीं था की वो घर किसका है, और फिर दरजी को वापिस छोड़ दिया गया जब चोरो ने हर जगह पूछताछ की तो पता लगा की दर्जी ही एक इस आदमी था जो उस घर गया था और उसने बताया की उन्होंने उससे क्या काम करवाया था,

राजकुमारी और जंगल की गुफा कहानी

चोरो ने बहुत सारी असर्फिया उस दर्जी को दी और घर का पता पूछा, दर्जी ने कहा की मेरी आँखों पर पट्टी बढ़ी हुई थी मगर वो अपने पैरो के कदम से बता सकता है की कौन सा घर हो सकता है, घर पता चलते ही उस चोर ने दरवाजे पर निशान लगा दिया, निशान लगा कर वो अपने सरदार के पास चला गया , जब ये निशान मरजीना ने देखा तो वो समझ गयी की उस पर नज़र राखी जा रही है, सो वही निशान उसने सभी दरवाजो पर लगा दिए, 

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

जब सरदार को लाया गया तो उसने देखा की सभी दरवाजो पर निशान लगे हुए है, अब सरदार ने एक योजना बनाई, और सबी चोरो को घडो में भरकर नगर की और चल दिया और अपने आप को मुसाफिर बताया, अलीबाबा के यहाँ पर उसने ठहरने की योजना बनाई और फिर अलीबाबा ने उसका स्वागत किया, रात के समय में जब तैल घटम हो गया तो मार्जेन तैल लेने के लिए गयी तो उसने देखा की सभी घडो में आवाजे आ रही है, अब मार्जिन समझ गयी और उसने बहुत सारा तैल गर्म किया और सभी घडो में दाल दिया और सभी चोर मारे गए,

आठ सबसे अच्छी कहानी

ali baba chalis chor, hindi story, फिर जाकर अलीबाबा को साड़ी बात बाटी और कहा की ये सब चोर मारे गए है अब इनका सरदार ही बचा है, और फिर अलीबाबा ने सरदार को भी मार डाला, इस तरह सभी चोर और सरदार मारे गए, अलीबाबा को जब भी जरुरत होती वो उस गुफा से धन ले आता है इस प्रकार अलीबाबा का पूरा परिवार ख़ुशी जीवन बिताने लगा, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर भी कर सकते है  

Read More Hindi Story :-

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

दादी माँ की बातें

पुराने दिन हिंदी कहानी

कबीले का लड़का

खुशी का एहसास हिंदी कहानी

शुरुवात फिर करनी है

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनालीरमन की दावत कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

तेनालीराम और सोने की गुफा