अकबर बीरबल की दो हिंदी कहानी, akbar birbal stories in hindi

Author:

Akbar birbal stories in hindi

अकबर बीरबल की दो हिंदी कहानी, akbar birbal stories in hindi, इस कहानी में बीरबल भी बुरी तरह से फंस जाते है क्योकि वह एक आदमी को बचाने में लग जाते है जिससे राजा गुस्सा हो जाते है, मगर बाद में बीरबल को माफ़ कर दिया जाता है यह कहानी आपको पसंद आएगी.

Akbar birbal stories in hindi :- अकबर बीरबल की दो हिंदी कहानी

akbar birbal.jpg
akbar birbal stories in hindi

akbar birbal stories in hindi, एक बार एक नौकर अकबर (akbar) के महल में फूलदान को साफ करने के लिए गया फूलदान को साफ करते-करते उस नौकर से फूलदान टूट कर गिर गया और टूट गया और नौकर उसके टुकड़े लेकर बाहर चला गया फिर कुछ देर बाद अकबर (akbar) वहां पर आए और देखा कि वहां पर तो फूलदान नहीं है अकबर ने वहां पर पहरा दे रहे सिपाही को अपने पास बुलाया और कहा कि यहां पर जो फूलदान रखा था वह कहां चला गया है सिपाही ने कहा कि जब तक उसकी सफाई चल रही थी तब तक तो वह यही था हो सकता है उस नौकर को पता हो जो इसकी सफाई कर रहा था

आठ सबसे अच्छी कहानी

फिर अकबर उस नौकर को बुलाया और पूछा कि यहां पर जो फूलदान था जिसकी तुम सफाई कर रहे थे वह कहां चला गया है डरते हुए कहा कि महाराज वह तो मुझ से गिर कर टूट गया है इस पर अकबर ने कहा कि तुम झूठ बोल रहे हो फूलदान तुम्हारे ही पास है और तुम कह रहे हो वह टूट गया है नौकर ने कहा महाराज मैं सच कह रहा हूं वह टूट गया है पर अकबर इस बात को मानने को तैयार नहीं थे इसलिए उन्होंने उसे देशनिकाला की सजा दे दी फिर अगले दिन अकबर दरबार में बैठे हुए थे और पूछ रहे थे सही से कि क्या आपने कभी ना कभी झूठ बोला है दरबार में नवरत्न बैठे हुए थे और उन्होंने कहा कि कि कभी भी झूठ हम ने नहीं बोला है

चार मित्रो की कहानी

इस पर अकबर ने बीरबल (birbal) से पूछा कि क्या तुमने कभी झूठ बोला है तो बीरबल (birbal) ने कहा कि हम कभी ना कभी तो झूठ बोलते ही हैं इस पर अकबर ने कहा कि बाकी लोग तो सब सच कह रहे हैं कि उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला है और तुम कह रहे हो कि तुमने झूठ बोला है हमारे दरबार में एक झूठा आदमी है इस पर बीरबल (birbal) ने कहा कि हमें कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों आ जाती हैं जिससे हमें झूठ बोलना पड़ता पर अकबर ने कहा कि हमें बिल्कुल भी झूठ बोलना पसंद नहीं है इस परिस्थिति चाहे कोई भी हो पर झूठ झूठ ही होता है फिर राजा इस बात को सुनकर बड़े परेशान हुए और कहा कि तुम एक झूठे आदमी हो और तुम्हें दरबार से निकाला जाता है और बीरबल वहां से चले गए

गरीब आदमी

फिर बीरबल अपने घर गए और कुछ सोचने लगे सोचते सोचते हैं उनके दिमाग में आया और उन्होंने अपने नौकर को बुलाया और कहा कि यह डाली ले जाकर सुनार के पास जाओ और ऐसी ही एक डाली सोने की बनवा लाओ नौकर उस डाली को लेकर सुनार के पास गया और सुनार ने ऐसी एक डाली बनाकर उसे दे दी फिर birbal राज दरबार में उस डाली को लेकर आए अकबर से मिले कहा कि तो तुम्हें दरबार में आने के लिए मना कर रखा है but फिर भी तुम आ गए ऐसी गुस्ताखी क्यों कर रहे हो birbal ने कहा जी मैंने राज्य की भलाई के लिए ही यहां पर उपस्थित हुआ हूं.

किताबो का रहस्य

मेरे पास एक साधु महाराज आए थे और उन्होंने यह डाली मुझे दी थी और कहा था कि अगर तुम किसी उपजाऊ जगह पर इस डाली के बीज बहुत हो गए तो तुम्हें सोने की फसल वहां पर उत्पन्न होगी और यही डाली मैं लेकर आपके पास आया हूं फिर अकबर ने कहा है कि क्या तुम्हें यकीन है कि वह साधु महाराज बिल्कुल सच बोल रहे थे तो. birbal ने कहा कि हां वह मुझे डाली दे कर पानी पर चल कर वापस गए फिर birbal ने कहा कि वह एक महान साधु है जो कि पानी पर चल कर पूरे तालाब को उन्होंने पार कर दिया पहले तो मुझे भी विश्वास नहीं हुआ लेकिन अपनी आंखों से जब देखा तभी मुझे विश्वास आ गया फिर राजा ने कहा कि ठीक है अब ऐसी उपजाऊ जगह ढूंढो.

इंसानियत की कहानी

तभी birbal ने कहा कि मैं  पहले ही उपजाऊ जगह देख चुका हूं आप चलकर वहां पर इस बीज को वो दीजिए तभी महाराज अगले दिन उस जगह पर गए तब जब सभी लोग वहां पर पहुंच गए अकबर ने कहा कि बीरबल अब तुम इस डाली को वो दीजिए जिससे यहां पर सोने की फसल उग जाए और birbal ने कहा है कि इसे वही बोल सकता है जो सच्चा इंसान है जिसने कभी भी जिंदगी में झूठ नहीं बोला तब अकबर ने सभी नवरत्नों से कहा कि आकर वो दीजिए पर कोई  नवरत्न में से आगे नहीं बढ़ा क्योंकि सभी झूठे थे  बीरबल ने कहा कि महाराज आप समय  क्यों मैं बर्बाद कर रहे हैं आप ही क्यों नहीं बोल देते तब अकबर ने कहा कि मैं भी नहीं बोल सकता

तीन मजेदार कहानिया

मैंने भी कभी ना कभी एक झूठ बोला है इसलिए मैं डाली को नहीं बोल सकता बीरबल ने कहा कि दुनिया में कभी न कभी किसी न किसी जगह पर कोई ना कोई झूठ बोला ही गया है इसलिए पूरी दुनिया में कोई भी सच्चा इंसान नहीं है तभी अकबर बात समझ गए और कहने लगे कि

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

akbar birbal stories in hindi, बीरबल आपने हमें बहुत अच्छी तरह समझाया तो फिर अकबर ने उस नौकर को जिसे देशनिकाला दिया गया था उसे वापस बुला लिया और दोबारा से उसे नौकर की नोकरी दे दी गई और बीरबल को भी माफ कर दिया गया और फिर से बीरबल राज दरबार में आने लगे. अकबर बीरबल की हिंदी कहानी, akbar birbal stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

 

Akbar birbal stories in hindi : बीरबल और छुपा रहस्य हिंदी कहानी

birbal stories in hindi
birbal stories in hindi

akbar birbal stories in hindi, Birbal जी अभी खाना ही खा रहे थे तभी एक आदमी आता है, वह कहता है की में आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता सकता हु जिसके बाद आपको बहुत सारा धन मिलेगा, आपको पता नहीं है की उस जगह पर बहुत सारा धन छिपा हुआ है मुझे ऐसा लगता है की यह काम चोरो का है, उन्होंने ही ऐसा ही किया होगा birbal कहते है की आप यह बात akbar से क्यों नहीं कहते है वह आदमी कहता है की मुझे डर ही अगर किसी को पता चल गया की मेने akbar को बताया है तो शायद मुझे खतरा हो सकता है

जादू की किताब पुरानी कहानी

वह आदमी कहता है की यह छुपा रहस्य मेने आपको बता दिया है अगर आप चाहे तो आज ही उस पर में आपको ले जा सकता हु बीरबल कहते है की इसके लिए कल आप आ जाना उसके बाद चलते है birbal को लग रहा था की कुछ सही नहीं हो रहा है इसलिए birbal रत के समय में सेनापति से मिलते है और पूरी बात बताते है, कल सुबह ही जैसे वह आदमी आता है तो बीरबल चलते है वही पर बीरबल के पीछे सेनापति और कुछ सैनिक भी जाते है

दो शेर की नयी कहानी

birbal कहते है की हम तो बहुत अंदर आ गए है यह जंगल का रास्ता है वह आदमी कहता है की उन्होंने धन यही पर रखा हुआ है मगर बीरबल को कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था कुछ दुरी पर जाकर birbal को पकड़ लिया जाता है यह बीरबल को यहां पर कैद करने की बात होती है वह आदमी कहता है की आपने मुझे बहुत समस्या दी है इसलिए मेने आपसे बदला लेने के लिए यह सब किया है बीरबल हस्ते हुए कहते है की मुझे नहीं लगता है की कुछ भी होने वाला है

 

Akbar birbal stories in hindi, तभी birbal इशारा करते है और सैनिक के साथ सेनापति भी आ जाता है वह आदमी डर जाता है क्योकि वह नहीं जानता था की बीरबल सेनापति को बुला सकते है फिर वह आदमी पकड़ा जाता है बीरबल कहते है की हमे हमेशा लालच के पीछे का रहस्य का पता होना चाहिए क्योकि वह आदमी बीरबल के पास आया था जबकि वह सारा धन ले सकता था यही से बीरबल को शक हो गया था अगर आपको यह akbar birbal stories in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Akbar birbal ki kahani :-

बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी

तेनाली रमन के डर की कहानी

बीरबल और सैनिक की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

बीरबल और रात का डर कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

अकबर और बीरबल की सात नयी कहानी 

तेनालीराम और सोने की गुफा

बीरबल और खजाने की रक्षा कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

बीरबल पर हमला हिंदी कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

बीरबल की समझ नयी कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

बीरबल की कहानी

राज्य पर संकट बीरबल की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

बीरबल और महल का सैनिक कहानी

गर्मी के दिन बीरबल की कहानी