Queen of Forest very short story in hindi
very short story in hindi, वो जंगल की रानी थी अगर तुम उस जंगल में जाते तो तुम्हे वो जंगल नहीं बल्कि कोई सुंदर जगह ही दिखाई देती , इस बात का तब पता चला जब कुछ लोग उस जंगल में गए थे, वो जंगल भयानक दिखता था, लेकिन ऐसे नहीं था, वहा कुछ लोग जंगल में अपने मनोरजन के लिए गए थे, आज कल शहर की भीड़ से दूर जाकर कुछ लोग अपना माइंड फ्रेश करते है, क्योकि हम लोग आज इतने शोरगुल में रहते है की हमे शांति मिलती ही नहीं,
ऐसे सोचकर कुछ दोस्त जंगल में टैंट लगा कर अगले दिन अपने घर आने का प्लान तैयार किया, सभी लोग पहले तैयार हुआ और अपने दोस्त को इकट्ठा किया, सभी जरूरत का समान उन्होंने अपने साथ रख लिया था, और जब वो लोग अपने घर से चले तो उन्हें जंगल में ही शाम हो गयी थी, वो सब पहले ही बहुत लेट हो गए थे, अब उन्हें उस जंगल में अपना टैंट लगा कर कुछ खाना भी बनाना था, उन्होंने नहीं सोचा था, की वो बहुत देर से जंगल में पहुंचेंगे,
सभी लोग ने मिलकर खाना खाया और कुछ देर आराम कर रहे थे, लगभग आधी रात ही हुई थी, तभी एक आवाज उन्हें सुनाई दी थी, वह आवाज किसी महिला की थी, वो उनसे यह पूछ रही थी की तुम सब जंगल में क्या कर रहे हो, तुम्हे ऐसे ही यहां नहीं रुकना चाहिए, सभी लोग चारो और देख रहे थे, पर कोई नज़र नहीं आ रहा था, वह महिला की सिर्फ आवाज ही सुन रहे थे, उसे देख नहीं पा रहे थे,
Read More-एक बोतल दूध की कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
वह महिला यह कह रही थी की तम्हे ऐसी किसी भी जगह नहीं रुकना चाहिए, जिस जगह के बारे में तुम्हे नहीं पता हो, उनमे से एक ने कहा की तुम भूत हो, उस महिला ने कहा की तुम क्या सोचते हो, की कोई भूत तुम्हारी फ़िक्र क्यों करेगा, सभी दोस्त आपस में सोचने लगे, फिर सोचने के बाद उसने पूछा, फिर तुम हो कौन, तब उस महिला ने कहा की में इस जंगल की रानी हू, और यही पर रहती हू, मुझे कोई नहीं देख सकता है, लेकिन में सबको देख सकती हू,
Read More-जादुई बक्सा हिंदी कथा
Read More-राजा और मंत्री की कहानी
very short story in hindi, यह सुनकर वहा कोई नहीं रुक सकता था, इसलिए सभी लोग वहा से भागे, उन्हें इतना डर कभी नहीं लगा था, जितना उन्हें आज लग रहा था, उन्हें ऐसे लग रहा था, की यह कोई भूत है जो हमे कभी भी समाप्त कर सकता है, इसलिए यहां से भागने में ही भलाई है, जिस जगह वो भाग रहे थे आवाज भी वही से आ रही थी, वह महिला सिर्फ यही कह रही थी की आराम से जाओ, लेकिन उन्हें तो बस आज अपने घर पर ही रुकना था, उसके बाद उस जंगल में वो कभी नहीं गए,
Read More-सब की खातिर एक कहानी
Read More-मेरा बेटा हिंदी कहानी
Read More-दूल्हा बिकता है एक कहानी
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
Read More-चश्में की हिंदी कहानी