kahani hindi story
अच्छे संस्कार की कहानी, (kahani hindi story), इस कहानी में संजीव अपनी माता की बिमारी को ठीक करने के लिए सभी मुसीबत को न देखते हुए पूरी कोशिश करता है, जिससे वह ठीक हो जाती है,
अच्छे संस्कार की कहानी, kahani hindi story
संजीव नाम का लड़का बहुत ही अच्छा था, वह हर किसी की बात को अच्छे से मानता था, उसके पिताजी जानते थे की, वह सबका कहा मानता है, इसलिए वह आपने बेटे को बहुत पसंद करते थे, एक दिन उसके पिताजी काम से बहार चले गए थे, उसके पिताजी ने कहा की में कुछ दिन में वापिस आ जाऊंगा, तुम अपनी माता का ख्याल रखना होगा, संजीव इस बात को अच्छे से जानता था,
अगली सुबह ही उसकी माता की तबियत अचानक ही खराब हो गयी थी, संजीव को कुछ भी समज में नहीं आ रहा था, उसने अपनी माता का इलाज कराया, मगर कुछ भी फर्क नज़र नहीं आ रहा था, संजीव को चिंता होने लगी थी, क्योकि उसकी माता ठीक नहीं हो रही थी, तभी संजीव को कुछ आदमी एक जगह पर खड़े नज़र आये, वह वहा पर गया, और देखने लगा की एक महाराज आये हुए है, वह सबकी परेशानी दूर कर रहे है,
संजीव भी वहा पर चला गया था, और अपनी परेशानी उन महराज को बताई, उसके बाद संजीव को महराज ने कहा की तुम्हे उस पहाड़ी पर जाना होगा, वहा पर एक ऐसा फूल होता है, जिसको सूंघने से ही सभी बिमारी दूर हो जाती है, मगर यह काम इतना आसान नहीं है अगर तुम वहा पर पहुंच भी गए, तो जंगल के जानवर हमला भी कर सकते है, सोच लो की तुम वहा पर जा सकते हो या नहीं, मगर संजीव वहा पर जाने के लिए मान गया था, और सभी परेशानी को भूलकर, वह उस फूल को ले आया था,
Read More-जादूगर की हिंदी कहानी
Read More-छोटी सी मुलाकात कहानी
उसके बाद उसकी माता ठीक हो गयी थी, जब पिताजी आये तो उन्हें पता चला की संजीव बहुत मुश्किल से अपनी माता का इलाज करवा पाया था, पिताजी को उस पर गर्व महसूस हुआ, और कहा की तुम्हारे जैसा बेटा सभी के पास होना चाहिए, जो हर मुसीबत में सबका भला सोचता है, और किसी भी परेशानी की परवाह नहीं करता है.
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी
अच्छे संस्कार की कहानी, (kahani hindi story) अगर यह कहानी आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-पंडित के सपने की कहानी
Read More-छोटी सी बात हिंदी कहानी
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी
Read More-दोस्त की सच्ची कहानी