Jadu ki kahani

Author:

Jadu ki kahani

jadu ki kahani, जब सुरेश नदी के किनारे पर गया तो उसे एक अजीब चीज मिली उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था की यह क्या उसने वह उठायी और अपने घर ले गया वो एक बक्सा था जो की पूरी तरह बंद था उसमे क्या था उसे पता नहीं था वह बक्सा खोलने के लिए कुछ कर रहा था

जादू की अंगूठी हिंदी कहानी :- Jadu ki kahani

hindi story.jpg
jadu ki kahani

jadu ki kahani, जब बक्सा खुला तो उसमे एक अंगूठी मिली वह अंगूठी बहुत ही चमक रही थी उसने वह अंगूठी पहन ली और अंगूठी पहनते ही उसके सामने रौशनी चमकने लगी तभी जैसे ही उसने अंगूठी को साफ़ किया तो उस में से एक जिन्न बहार आ गया. उसने सुरेश से पूछा की में आपकी क्या help कर सकता हु तब सुरेश ने कहा की कही तुम अलादीन वाले जिन्न हो जिन्न ने कहा की में आपके लिए क्या कर सकता हु सुरेश ने कहा मेरे खाने के लिए कुछ ला सकते है जिन्न ने बहुत अच्छे-अच्छे खाने सुरेश के सामने पेश किये

कौवा की दो नयी कहानी

अब सुरेश को बहुत ही अच्छा लग रहा था Because उसके पास वो सब आ सकता है जो वो चाहता है अब सुरेश के परेशानी के दिन खत्म होने वाले थे पर सुरेश यह बात किसी को भी नहीं बताना चाहता था इसलिए उसने यह बात किसी को भी नहीं बताई, अगले दिन सुरेश ने पूछा की तुम यह सब समान कहा से लाते हो जिन्न ने कहा की यह सब समान में खुद नहीं बनाता बल्कि दुसरो से लाता हु जब यह बात सुरेश को पता चली तो उसे बहुत दुःख हुआ उसे लगा की में चाहे जो भी जिन्न से मगा लू यह सब दुसरो से लेकर आएगा. 

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

जिन्न कोई भी समान लाये वो दुसरो को तकलीफ देकर ही लाएगा अब सुरेश को कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था अब सुरेश यही सोच रहा था की इसका क्या किया जाए इसे कहा पर छोड़ा जिससे यह किसी और को तकलीफ न पहुचाये  अब सुरेश यही सोच रहा था की क्या किया जाए फिर उसने अपनी ऊँगली से वह जादू की अंगूठी उतरी और बक्से में रख दी और उसे कही पर छुपाने के लिए जगह सोचने लगा तभी सुरेश को लगा की उसे नदी में ही कही छुपा दू तो अच्छा रहेगा पर नदी में कैसे छुपाये वही सोच रहा था

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

तभी सुरेश को एक विचार आया उसने एक मजबूत रस्सी ली और उसमे बक्से को अच्छे से बाँध दिया और नदी में कुछ दूर तेर कर बीच में जाकर उसने वह बक्सा छोड़ दिया और सुरेश ने उस जादू की अंगूठी से अपने आप को बचा लिया. दोस्तों हमें यह सोचना चाहिए की जिससे हमें फायदा हो रहा है उससे कही दुसरो को तो परेशानी नहीं हो रही है अगर ऐसा है तो आप उस चीज का प्रयोग न करे हमें दुसरो की भलाई सोचनी चाहिए तभी हम एक दूसरे की मदद कर पाएंगे अगर आपको यह कहानी, jadu ki kahani पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमें भी बताये

 

जादू की लकड़ी दूसरी कहानी
jadu ki hindi kahani
jadu ki hindi kahani

यह जादू की लकड़ी जब तक उसे नहीं मिली थी तब तक उसकी ज़िन्दगी बहुत अच्छी थी but जब से उसे यह लकड़ी मिली है तब से उसका जीवन अचानक ही बदल गया है अब वह आराम से नहीं रह पा रहा है जबकि उसे खुश होना चाहिए था but ऐसा नहीं है उसका जीवन परेशानी से भर गया था यह जब हुआ था जब वह तालाब के किनारे मछली पकड़ने गया था उसके साथ उसके साथी भी थे

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

जब उसकी नज़र जादू की लकड़ी पर गयी तो वह चमक रही थी कोई भी लकड़ी चमक नहीं सकती है but जब उसने उसे उठाया तो देखा की वह सोने की है इससे अधिक और क्या मिल सकता था but यह यह तक नहीं था, जब उसके मन में यह बात आयी की उसे भूख भी लग रही है तो अचानक उसने देखा की उसके सामने बहुत अच्छा खाना आ गया था वह देखकर डर गया था की यह तो जादू की तरह काम कर रही है

 

यह उसने नहीं देखा था बल्कि सभी ने उसे देख लिया था

अब वह वहा से भागना चाहता था

but सभी लोग उसके पीछे पड़ गए थे उन्हें भी इसका प्रयोग करना था

उसका जीवन मुश्किल में पड़ गया था अब कुछ नहीं हो सकता था

वह भागा जा रहा था वह जानता था की इससे उसका जीवन बदल सकता है

यह जादू की लकड़ी बहुत कुछ कर सकती है

अगर यह सभी के हाथ लग गयी तो कोई भी उसे नहीं देगा,

वह भाग कर तक चूका था but क्या करे, तभी उसे तालाब का ध्यान आता है

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

वह जादू की लकड़ी उसमे फेंक देता है और वह फिर से तालाब के अंदर जाती है वह समझ गया था की अगर यह जादू की लकड़ी किसी और को मिल जाती तो अच्छा नहीं होता है कभी कभी जीवन में ऐसा भी होता है की हमे कुछ अच्छा मिल जाता है but वह किसी काम का नहीं होता है अगर आपको यह Jadu ki kahani पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

जादू की मछली हिंदी कहानी

Jadu ki kahani, वह जादू की मछली एक लड़के के फेंके हुए जाल में आ जाती है, उसके बाद वह लड़का सोचता है, की आज उसे मछली मिल गयी है, आज उसे भूखा नहीं रहना पड़ेगा क्योकि दो दिन से उसे कुछ भी नहीं मिल पाया था, वह बहुत खुश हो जाता है, but वह जादू की मछली उस लड़के से बात करती है, वह कहती है तुम मुझे छोड़ सकते हो, अगर तुम मुझे छोड़ देते हो, में तुम्हे सब कुछ दे सकती हु, वह लड़का पहली बारे किसी मछली की भाषा को समझ रहा था,

बच्चो की दो कहानी

वह लड़का कहता है, मुझे बहुत भूख लगी है,

अगर में तुम्हे नहीं खाता हु तो मुझे समस्या हो सकती है,

वह जादू की मछली कहती है, तुम किसी भी बता की चिंता न करो,

में तुम्हारे लिए सब कुछ ला सकती हु,

वह जादू की मछली की मछली कहती है,

तुम मुझे बता सकते हो तुम्हे क्या चाहिए, वह लड़का कहता है,

मेरे घर में कुछ भी खाने को नहीं है, जादू की मछली की कहती है,

तुम घर जाकर देख सकते हो मेने तुम्हे सब कुछ दे दिया है,

but वह लड़का कहता है की मुझे यकीन नहीं है, इसलिए में तुम्हे घर ले जा सकता हु,

जादुई चक्की की कहानी

जब मुझे सब कुछ मिल जायेगा तब में तुम्हे छोड़ सकता हु, वह लड़का घर जाता है, वह देखता है सब कुछ आ गया है, वह बहुत खुश होता है वह जादू की मछली कहती है, अब तुम मुझे छोड़ सकते हो, वह लड़का सोचता है अगर मेने इसे जाने दिया तो फिर मुझे जरूरत होगी तो मुझे यह सब नहीं मिल सकता है, इसलिए वह मछली को कही भी जाने नहीं देता है, वह उसे अपने पास रखता है, अब जादू की मछली कुछ नहीं कर सकती है, क्योकि वह अपने आप नहीं जा सकती है,

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

कुछ दिन बाद वह सभी सामान कम हो जाता है, वह लड़का कहता है, की मुझे और अधिक सामान चाहिए, वह जादू की मछली कहती है, यह सब कुछ नदी के पास ही हो सकता है, जब तक में नदी में नहीं जाती हु तब तक जादू नहीं हो सकता है, वह लड़का उसे नदी में ले जाता है, उसके बाद वह मछली नदी में आ जाती है, उसके बाद वह मछली कहती है, तुम बहुत लालची हो अगर तुम लालच न करते तो शायद में तुम्हारी मदद कर सकती थी, but तुमने लालच किया है, इसलिए अब तुम्हे कुछ नहीं मिलेगा,

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

वह लड़का समझ जाता है, की अगर वह लालच नहीं करता तो बहुत अच्छा होता, इसलिए जीवन में लालच सबसे बुरा है, अगर आपको यह कहानी, Jadu ki kahani  पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Kids Story :-

सोने की हिंदी कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी