Comedy story in hindi | Funny story in hindi
शेखचिल्ली का कुआं : comedy story in hindi, एक दिन शेखचिल्ली अपने घर में नहा रहा था (funny story in hindi) तभी उसने देखा कि पानी खत्म हो गया है और अब वह नहा भी नहीं पा रहा है तो इसलिए शेखचिल्ली ने सोचा कि अब तो पानी लाना पड़ेगा शेखचिल्ली जल्दी-जल्दी अपने आप को सही तरीके से कपड़े पहना है और पानी लेने के लिए कुएं की तरफ चल दिया.
शेखचिल्ली का कुआं : comedy story in hindi
तभी उसने देखा कि काफी लोग लाइन में खड़े हुए थे पानी लेने के लिए Because पूरे गांव में एक ही हुआ था जिस से पानी निकाला जा सकता था और उसमें भी इतने सारे लोग से शेखचिल्ली पूछ रहा था ऐसे तो मेरा नंबर आते आते बहुत घंटे बीत जाएंगे, मुझे कुछ करना चाहिए शेखचिल्ली पीछे लाइन में लगा हुआ था और जोर-जोर से कहने लगा शेर आया शेर आया और सभी लोग इधर उधर भागने लगे Because शेर से सभी लोग डरते हैं
जब सभी लोग चले गए तो शेखचिल्ली कुएं के पास गया और पानी भरने के लिए अपनी बाल्टी को कुए में डाला और अपना पानी भरकर शेखचिल्ली अपने घर पर आ गया और सोचने लगा तो बहुत ही अच्छा काम है क्यों ना उसको मैं रोज उपयोग में लायउ और अपना काम जल्दी करवा लूं अगले दिन फिर शेखचिल्ली कुएं पर पानी भरने गया तो बहुत सारे लोग पहले से ही पानी भर रहे थे इस बार सोचा कि कोई दूसरी तरकीब लगानी होगी नहीं तो यह लोग यह समझेंगे कि मैं झूठ बोल रहा हूं
फिर से शेखचिल्ली ने कहां भालू आया भालू आया सभी लोग भाग गए हैं वहां से Because भालू को देखने के लिए वहां पर कोई नहीं ठहरता था और फिर से पानी भरने के लिए कुवे पर चला गया कुएं से पानी भर के फिर शेखचिल्ली अपने घर पर आ गया फिर तीसरे दिन भी सोचा आज भी पानी की बहुत जरूरत है आज भी पानी लेने के लिए जाना चाहिए but अब उससे मिलने को कोई दूसरा उपाय नहीं सोच रहा था शेखचिल्ली ने शेर की खाल पहन कर पानी लेने के लिए गया तो सभी लोगों ने उसमें बजाना शुरू कर दिया कि इस बार हम नहीं छोडेंगे
Because यह शेर नहीं तो सब को खा जाएगा और उससे बहुत तेज पीटा गया और शेखचिल्ली अंदर से घबराया गया कि लोग तो मुझे मार ही जा रहे हैं जब शेखचिल्ली को मार पड़ रही थी शेखचिल्ली कुछ भी दिखाई नहीं दिया और उसने अपनी जान बचाने के लिए कुआं छलांग लगा दी है और इस तरह सभी लोग सोचने लगे कि शेर तो कुएं में गिर गया अब कुछ करना चाहिए तभी कुएं में से आवाज आई कि मैं शेखचिल्ली हूं मैं शेर नहीं हूं मुझे बाहर निकालो बाहर निकालो फिर सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसे ही झूठ बोलते रहे तो हम तुम्हें बाहर नहीं निकालेंगे
comedy story in hindi, शेखचिल्ली ने कहा कि मुझे एक बार बाहर निकालो फिर मैं ऐसा काम कभी नहीं करुंगा कुछ लोगों ने शेखचिल्ली को बाहर निकाला जैसे शेखचिल्ली बाहर निकला उसने बहुत से लोगों को कुएं में फेंक दिया और कहा कि निकल जाओ अपने आप, शेखचिल्ली काम करके वहां से भाग गया. शेखचिल्ली के ऐसे बहुत से कारनामे है जिन्हे सोचकर ही हसी आ जाती है अगर आप और भी ऐसे किस्से पढ़ना चाहते है तो आप हमे लिख सकते है या आप कमेंट करके हमे भी बता सकते है जिसके बाद हम यहां पर शेखचिल्ली के कुछ किस्से पेश करेंगे, शेखचिल्ली का कुआं, comedy story in hindi, (funny story in hindi), अगर आपको यह किस्सा पसंद आया है तो जरूर शेयर करे.
शेखचिल्ली का मजाक हास्य कहानी
comedy story in hindi, शेखचिल्ली को आज कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था इसका मुख्य कारन यह भी हो सकता है की शेखचिल्ली को जब तक किसी को परेशान करने के लिए नहीं चला जाता है तब तक कुछ भी अच्छा नहीं लगता है इसलिए वह सोच रहा था की किसे परेशान किया जाये मगर शेखचिल्ली जानता था की अगर वह इस जगह पर किसी को भी कुछ कहता है तो कोई भी उसकी बात पर यकीन नहीं करेगा, इसलिए वह सोचता है की मुझे दूसरे गांव में चलना चाहिए, Because उस जगह पर मुझे कोई भी नहीं जानता है,
वह यही बात सोचकर चलना शुरू करता है शेखचिल्ली को एक आदमी मिलता है वह पूछता है की यह सवारी आज किस जगह पर चली है, यह सुनकर शेखचिल्ली कहता है की मुझे तो कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, तुम किस सवारी की बात करते हो, वह आदमी कहता है की कुछ नहीं में तो तुम्हे पूछ रहा था तभी वही कहता है की आज दूसरे गांव में जा रहा हु यह सुनकर वह आदमी सोचता है की आज यह मुसीबत दूसरे गांव में चली है, वही पर सभी को पता चलेगा की यह शेखचिल्ली किस मुसीबत का नाम है,
शेखचिल्ली दूसरे गांव में पहुंच जाता है, वह देखता है की मुझे कोई भी आदमी मिल जाये तो आज में उसे परेशान जरूर करुगा उसके बाद ही मुझे अच्छा लगेगा, उस जगह पर एक नदी बहती थी, तभी शेखचिल्ली ने देखा की आज तो नदी के बारे में कुछ वाक्य करने होंगे, कुछ समय बाद ही उसे एक आदमी मिलता है शेखचिल्ली कहता है की अगर आपके पास कुछ समय हो तो मुझे बात करनी है, वह आदमी कहता है की ठीक है तुम मुझे कह सकते हो, शेखचिल्ली को आज कोई मिल ही गया था,
शेखचिल्ली कहता है की आपके गांव में जो नदी है वह आज उलटी बह रही थी यह तो करिश्मा हो गया है, यह बात सुनकर वह आदमी कहता है, की मुझे पता है की आप मजाक कर रहे हो, शेखचिल्ली कहता है की ऐसी बात नहीं है, अगर यकीन न आये तो तुम चलकर देख सकते हो, वह आदमी कहता है की तुम सही कह रहे हो but मुझे यकीन नहीं है but एक बात जरूर है, अभी मेरे पास एक आदमी आया था वह कह रहा था की शेखचिल्ली के घर में हवाई जहाज आ गया है यह सुनकर शेखचिल्ली अपने घर की और जाता है,
comedy story in hindi, funny story in hindi, वह आदमी जानता था की वह शेखचिल्ली है, Because उसने उसे बहुत बार देखा था, आज शेखचिल्ली का ही मजाक बन गया था जब शेखचिल्ली घर पहुंचा तो कुछ भी नहीं था वह समझ गया था की वह आदमी भी मुझे जानता है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे
Related Posts:-
शेख चिल्ली और एक आदमी की कहानी