बहादुर बच्चा एक कहानी, brave child story in hindi

Author:

Brave child story in hindi | bacho ki kahani

बहादुर बच्चा एक कहानी : brave child story in hindi, bacho ki kahani, एक गांव में  एक साधु रहता था साधु के साथ आश्रम में गांव के बहुत सारे बच्चे रहते पढ़ने आते थे उनमें से एक बच्चा था जिसका नाम रंजन था रंजन साधु जी की कोई भी बात नहीं मानता था वह उसको जैसा कहते थे वह वैसा करता था रंजन पढ़ने में बहुत होशियार था

बहादुर बच्चा एक कहानी : brave child story in hindi

child story hindi.jpg
brave child story in hindi

एक दिन बहुत तेज बारिश होने लगी बिजली जोर जोर से चमकने लगी और चारों तरफ अंधेरा छा गया साधुओं को चिंता होने लगी कि तेज बारिश में कहीं नहर का पानी खेतों में ना आ जाए और अगर खेतों में आ जाएगा तो सारी फसल बर्बाद हो जाएगी

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

गांव वाले पूरे साल क्या खाएंगे और क्या बचाएंगे साधु ने रंजन को अपने पास बुलाया और कहा जाओ खेतों में जा कर देखो कि कहीं नहर का पानी खेतों में तो नहीं आने लगा रंजन अंधेरे में चला गया बिजली चमक रही थी और तेज बारिश हो रही थी

दो शेर की नयी कहानी

उसे कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था. रंजन ने पास जाकर देखा तो नहर का पानी खेत में अंदर जाने लगा उसने उसे रोकने के लिए बहुत सारी मिट्टी लगाई पर पानी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था Because बारिश बहुत तेज पड़ रही थी ठीक है रंजन सीधा ही पानी के ऊपर लेट गया पानी तो रुक गया पर  बारिश में पूरी रात रहने के कारण वह बेहोश हो गया

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

जब सुबह तक रंजन नहीं आया  तो साधु और बाकी के बच्चे उसे ढूंढने निकल गए जाकर देखा तो रंजन खेत में बेहोश पड़ा था साधु ने उसे गोद में उठा लिया और अपने आश्रम में ले आए आश्रम में लाकर उसके सर पर लेप लगाया, जिससे उसे होश आ गया और पूछने लगे कि रंजन तुम तेज बारिश में क्यों रहे तुम वापस क्यों नहीं आए रंजन बोला  अगर मैं वापस आ जाता तो खेतों में पानी भर जाता और आपकी आज्ञा का पालन भी नहीं कर पाता

आठ सबसे अच्छी कहानी

हम सबको रंजन की तरह अच्छा बच्चा बनना चाहिए और अपने गुरुओं की आज्ञा का पालन करना चाहिए क्योंकि माता पिता के बाद गुरु ही हमारा सब कुछ होते हैं वही हमें जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं और हमें अच्छा इंसान बनाते हैं. अगर गुरु हमे रास्ता नहीं दिखाते है तो हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते है इसलिए हमारे जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है Because यह हमे नयी दिशा प्रदान करते है अगर हम कही पर खो आते है या रास्ता नहीं खोज पाते है तो वह हमे रास्ता दिखाते है, brave child story in hindi, bacho ki kahani, बहादुर बच्चा, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

 

बकरी के बच्चे को बचाया हिंदी कहानी :- brave child story in hindi

एक गांव के पास नदी बहती थी, यह उस दिन कि बात है, जब नदी में बहुत अधिक पानी बह रहा था, उस नदी के कुछ दुरी पर एक गरीब लड़के कि छोटी झोपडी थी, वह उसमे अकेला ही रहता था उसे साथ कोई नहीं था, वह घर घर जाकर काम करता था,   

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

जब वह लड़का सभी के घर में काम करने के लिए जाता था तभी उसे खाने को मिलता था और इस तरह उसका जीवन चल रहा था वह इस बात को जानता था कि बहुत सारी परेशानियां हैं परेशानियों से नहीं घबराता था वह लड़का सभी की मदद करने के लिए चला जाता था वह इस बात को नहीं समझता था कि अगर कोई काम ले रहा है तो उसके बदले में उसे वह कुछ देगा लेकिन वह यह सोचता था कि अगर मैं किसी की मदद करता हूं

 

तो यह भी अच्छी बात है इसलिए वह मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटता था इसलिए गांव के लोग उसे बहुत ही अच्छा लड़का मानते थे क्योंकि वह सभी के काम आता था और वह किसी को भी मना नहीं करता था लेकिन एक दिन तो उसने कमाल ही कर दिया जिसके बाद वह बहादुर लड़का कहलाने लगा गांव के पास में एक नदी बहती थी जिसमें बहुत तेज पानी बह रहा था यह सब कुछ बारिश की वजह से हो गया था उस लड़के की झोपड़ी में बहुत सारा पानी भर गया था

राजकुमारी और तितली की कहानी

इसलिए वह लड़का झोपड़ी से बाहर आकर एक पेड़ के नीचे खड़ा हो जाता है वह देखता है कि एक बकरी का बच्चा अचानक उस नदी में चला गया और वह बाहर नहीं निकल पा रहा है और उसकी वजह से वह कहीं भी जा नहीं सकता था वह लड़का उस नदी में गया जबकि नदी का बहाव बहुत तेज था वह लड़का मुसीबत में पड़ सकता था लेकिन फिर भी वह लड़का उस बकरी के बच्चे को निकालने के लिए पानी में चला गया गांव के कुछ लोग देख रहे थे कि वह बकरी के बच्चे को बचाने के लिए चला गया है

 

वह बहादुर लड़का कुछ देर बाद ही बकरी के बच्चे को निकाल कर बाहर ले आया और इस तरह उसने उसको बचा लिया और नदी के भाव से वह दूर जा सकता था और उसे परेशानी हो सकती थी लेकिन वह इन सभी को भूलकर बकरी के बच्चे को बचाने आया था गांव वाले बहुत खुश थे कि उसने वह काम कर दिखाया जो बहादुर ही कर सकता है और इस तरह उस लड़के के लिए गांव वालों ने अलग से एक अच्छी सी झोपड़ी बनाकर दी जिससे कि उसे कोई परेशानी ना हो और उस दिन से वह बहादुर बच्चा कहलाने लगा लेकिन उस लड़के को यह लगता है कि उसने कोई बड़ा काम नहीं किया है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

वह जानता था कि वह बकरी का बच्चा बहुत दूर जा सकता था इसलिए उसने उसकी जान बचाई थी लेकिन वह बहादुरी का काम दूसरों की नजर में आ गया था जबकि वह इसे अपना जरूरी काम समझता था कि अगर कोई परेशानी में है तो उसे परेशानी से दूर किया जा सके जीवन में हमें ऐसे ही काम करते रहना चाहिए दूसरों की परेशानी कम करने के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हम जो काम कर रहे हैं वह हमारे लिए अच्छा साबित होगा यह सोच कर करना चाहिए कि जीवन में सभी की मदद करनी बहुत ही जरूरी होती है 

बालक और भालू की हिंदी कहानी, brave child story in hindi

brave child story in hindi, उस रास्ते पर वह भालू अभी भी मिल सकता है अगर वह मुझे मिल गया तो पता नहीं में क्या कर सकता हु, मुझे पिताजी के लिए उस पार जाना ही होगा, अगर में उस और नहीं गया तो में उनकी दवाई नहीं ला सकता हु but वह भालू अभी तक बहुत से लोगो को घायल कर चूका था अभी तो में बालक ही हु, जब लोग उसका सामना नहीं कर सकते है तो में कैसे कर सकता हु, वह डरता हु जा रहा था,

अलादीन का जादुई चिराग

वह उनकी दवाई लेने के लिए चला तो गया था but अभी तो उसे वापिस भी आना था वह सोच रहा था मुझे भालू तो नहीं मिल पाया है but अब में वापिस घर की और जा रहा हु मुझे वह भालू मिल सकता है मुझे ध्यान से जाना ही होगा तभी उसे भालू की आवाज आती है वह बहुत डर जाता है Because भालू उसका पीछा करके पकड़ सकता है, वह कुछ समय बाद देखता है की भालू उसके पीछे आ रहा है वह डर जाता है वही पर गिर जाता है, भालू उसके पास आ रहा था वह देख रहा था

बीरबल और नगर की कहानी

तभी उसने एक किताब में पढ़ा था की अगर वह ऐसे ही लेटा रहेगा तो भालू उसे छोड़ देगा वह कुछ देर तक ऐसे ही लेटा रहा था कुछ समय बाद भालू चला जाता है Because उसे लगता है की यह अभी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है कुछ समय बाद वह बालक उठ जाता है और अपने घर की और चलता है, आज वह उस भालू से बच गया था जिससे सभी लोग घायल हो गए थे, इसलिए जीवन में कभी कभी हमारी शिक्षा भी काम आ जाती है, brave child story in hindi, bacho ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

Read More Hindi Story :-

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

मेरी किस्मत कब बदलेगी कहानी

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

एक विजेता की कहानी

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

उपकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

सेवा का भाव एक कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी

जलपरियों की कहानी

सबसे गरीब कौन एक कहानी

जल परी की कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

भगत बत्तख की कहानी

मंद बुद्धि की कहानी

मोटू पतलू और चिराग

सोनू के हाथी की कहानी

गुरु और चेले की कहानी

राजा और सेवक की कहानी 

दरबारियों की परीक्षा

मोटू पतलू और नगर की सफाई

अकबर और बीरबल की कहानी

लालच बुरी बला है

बाघ और पंडित की कहानी

राजा का गुस्सा एक कहानी

बच्चों की कहानी

बोलने वाले पक्षी

अलादीन का जादुई चिराग

कौवे और मैना की बाल कहानियां

चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

खरगोश की कहानी 

बच्चों का पार्क

अकबर बीरबल और युद्ध

बड़े हाथी की कहानी

एक शिक्षाप्रद कहानी

शेर और खरगोश

चाचा चौधरी और साबू

पेटू पंडित हास्य कहानी

शेखचिल्ली की कुश्ती

शेखचिल्ली का मजाक

मोटू और पतलू का जहाज

अकल की दवाई

कौवे का पेड़

छोटू का पार्क कहानी

ऊंट और सियार की कहानी

One thought on “बहादुर बच्चा एक कहानी, brave child story in hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.