Hindi kahani | Hindi new story
भाग्यवान लक्ष्मी हिंदी कहानी (hindi kahani) यह कहानी आपको पसंद आएगी क्योकि किसी के आने से अगर हमारे सभी काम बन जाते है तो वह हमारे लिए भाग्यशाली होता है,
भाग्यवान लक्ष्मी हिंदी कहानी : hindi kahani
“भाग्यवान लक्ष्मी” हिंदी कहानी, यह कहानी है एक लक्ष्मी की, गांव में एक परिवार रहता था, उनका काम अच्छा नहीं चल रहा था, but वह पूरी कोशिश कर रहे थे, वह मेहनत भी कर रहे थे, but कुछ भी हासिल नहीं हो रहा था, वह आदमी यही चाहता था, की उसकी खेती का काम अच्छा चल जाए but वह कुछ भी नहीं कर पा रहा था, Because उसके यहां पर ज्यादा खेती नहीं थी, उसका एक लड़का था, किसान ने सोचा की मुझे इसकी शादी कर देनी चाहिए, Because हमे खाने में भी दिक्कत होती है, हमे सब कुछ बनना पड़ता है,
यही सोचकर किसान ने उसकी शादी कर दी थी, but उसके पास ज्यादा धन नहीं था, जिससे वह उन सबके लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था कर पाए, मगर उसे उसकी शादी तो करनी थी, इसलिए उसने शादी तो कर दी थी, but अब क्या करे उसे समझ में नहीं आ रहा था, घर में “लक्ष्मी”भी गयी थी but हम ज्यादा धन नहीं कमा पाते है, कही ऐसा न हो की वह परेशान हो जाए, जब यह बात “लक्ष्मी” ने सुनी तो वह कहने लगी की आप चिंता न करे हमे परेशानी नहीं होगी, अगर पिताजी खेती करते है तो आपको कुछ और काम करना चाहिए,
Because खेती करने से अगर घर नहीं चलता है, तो आपको कोई काम तलाश कर लेना चाहिए जिससे हमे और भी ज्यादा लाभ हो सकता है, यह बात पिताजी को बहुत अच्छी लगी थी, Because इससे हो सकता है, की हमारा घर खर्च अच्छा चल पाए लड़के ने काम की तलाश शरू कर दी थी, वह सुबह ही काम की तलाश में निकल गया था, और शाम होने पर उसे काम भी मिल गया था, जिससे उन्हें अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, अब घर भी अच्छा चल रहा था, सभी सुविधा धीरे-धीरे आ गयी थी,
किसान नहीं कहता था की यह सब कुछ लक्ष्मी की वजह से हुआ है अगर वह घर में नहीं आती तो कभी भी ऐसा नहीं होता, आज जो भी कुछ हुआ है, यह सब लक्ष्मी ने ही किया है, किसान यह बात समझ गया था, अगर “लक्ष्मी” घर में पहले ही आ जाती तो हमारी सभी परेशानी पहले ही दूर हो सकती थी, भाग्यवान लक्ष्मी हिंदी कहानी, hindi kahani, hindi new story, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आप इसे शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बता सकते है,
लक्ष्मी का भाग्य हिंदी कहानी :- hindi kahani
“लक्ष्मी” ने देखा की आज सभी घर में परेशान लग रहे है, वह बात क्यों नहीं कर रहे है आज कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में “लक्ष्मी” को पता नहीं है, “लक्ष्मी” ने पूछा की आप आज चुप क्यों है, क्या बात हुई है, घर वालो ने बताया की आज तुम्हे जो लड़का देखने आने वाला था, उसने यहां पर आने से मना कर दिया है, क्योकि शायद उसे भी लगता है, की हम गरीब है, यह रिश्ता भी नहीं हो सकता है, यह बात सोचकर सभी परेशान है लेकिन “लक्ष्मी” ने कहा की आप इन सभी बातों पर ध्यान न दे,
जब रिश्ता होगा तो हो जायेगा हम सभी को इन बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए, “लक्ष्मी” घर के काम में लग जाती है, क्योकि वह जानती है, की हम उन बातो को सोचकर मन को दुखी नहीं कर सकते है, अगले दिन “लक्ष्मी” अपने काम पर जाती है, वह एक किताब बेचने वाली जगह पर काम करती है, उसके माता पिता जानते है, की जब “लक्ष्मी” यहां से चली जायेगी तो सब कुछ बदल जाएगा लेकिन क्या किया जा सकता है, उसकी शादी भी बहुत जरुरी है, कुछ समय बाद एक आदमी दूकान पर आता है,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
वह कोई किताब लेने आता है लेकिन “लक्ष्मी” का व्यवहार उसे बहुत अच्छा लगता है, वह उसके बारे में सब कुछ पता करता है, कुछ दिन बाद वह “लक्ष्मी” के घर आता है उनसे बात करता है यह रिश्ता यहां पर हो जाता है, जब “लक्ष्मी” को पता चलता है तो वह समझ जाती है, यह वही आदमी है जो उसके बारे में पूछ रहा था वह बहुत अच्छा आदमी है कुछ महीने बाद “लक्ष्मी” की शादी हो जाती है, यह कहानी हमे यह बात कहती है की मुसीबत आने से परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि उसका हल मिल जाएगा उसका इंतज़ार करना चाहिए,
Read More Hindi Story :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी