Peepal tree in hindi information with benefits, पीपल पेड़ के अनेक फायदे

Author:

Peepal tree in hindi information with benefits

Peepal tree in hindi information, पीपल का पेड़ बहुत उपयोगी होता है, यह हमारे बहुत से काम आता है, मगर कुछ लोग सिर्फ यही बात जानते है, की पीपल के पेड़ की पूजा होती है, मगर यह पेड़ पूजा के साथ साथ हमारे जीवन में बहुत काम भी आ सकता है, आज हम पीपल के पेड़ (peepal tree) की पूरी जानकारी यहां पर देने जा रहे है, इसके बाद आपको पीपल के पेड़ के बारे में पता चल जायेगा, यह हमारे कैसे काम आता है,

Peepal tree in hindi information with benefits :- पीपल पेड़ के अनेक फायदे

Peepal tree in hindi information
Peepal tree in hindi information

पीपल का पेड़ आपको सभी जगह पर आसानी से मिल जाता है, आपको यह पीपल का पेड़ सड़क के किनारे या मंदिर में मिल सकता है, शनिवार के दिन बहुत से लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं इस पेड़ की पत्तिया भी बहुत उपयोगी होती है, इसकी जानकारी हम अपनी पोस्ट में जरूर देंगे, पीपल का पेड़ बहुत सी औषधीय में प्रयोग किया जाता है, जिससे हमारे बहुत से रोग भी दूर हो जाते है, पीपल की पत्ती हमारे बहुत काम आती है, पीपल खून साफ़ करता है, यह हमारे घाव को भरने और दर्द में आराम भी देता है,

 

पीपल के पेड़ की जानकारी :- पीपल का पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को सोख लेता है, उसके बाद वातावरण में आक्सीजन छोड़ता है, पीपल का पेड़ बहुत ऊंचा होता है, इसकी बहुत अधिक शाखाये निकली होती है, यह बहुत अधिक वर्षो तक जीवत रह सकता है, जब पीपल के पेड़ पर नये पत्ते आते है, तो यह बहुत कोमल होते है, इस पर फल गोलाकार लगते है, यह बहुत छोटे फल होते है, जब यह पक जाते है तो यह बैगनी रंग के हो जाते है, जब भी पीपल के पत्तो को तोडा जाता है, या किसी भी शाखा को तोडा जाता है, तो इससे दूध जैसा एक पदार्थ निकलता है, जोकि बहुत चिपचपा होता है,

 

पीपल के पेड़ से अनेक बिमारी को दूर किया जा सकता है :- Peepal tree benefits in hindi

peepal tree benefits in hindi
peepal tree benefits in hindi

आँखों की बिमारी के लिए :- अगर आपकी आँखों में दर्द होता है, पीपल का पेड़ (peepal ka ped) इसमें आपको लाभ पहुंचा सकता है, पीपल के पेड़ के पत्तों से निकलने वाला पदार्थ जोकि सफ़ेद रंग का होता है, उसे आँखों में लगाने से आँखों के दर्द में राहत मिलती है,

 

दांतो की बिमारी के लिए :- अगर आपको दांतो को मजबूत करना है, तो आपको पीपल की ताज़ी टहनी से दातुन करना चाहिए इससे आपके दांत मजबूत हो सकते है, अगर आपके मसूड़ों में सूजन आती है, वह भी कम हो जाती है, यह मुँह में होने वाली दुर्गंध को भी दूर कर सकता है,

 

कुक्कुर खांसी :- अगर आपको कुककर खांसी है तो आप उसे दूर कर सकते है, इसके लिए आपको पीपल के पेड़ की छाल लेकर उसका एक काढ़ा बनाकर इसे कम मात्रा में दिन में तीन बार लेने से यह खांसी में बहुत फायदा दे सकता है,

 

हिचकी की समस्या :- जिन लोगो को बहुत अधिक हिचकी आती है, वह अपनी हिचकी से परेशान है, वह पीपल की 50 ग्राम छाल को कोयलों के पानी में बुझा ले, इस पानी को साफ़ कर ले उसके बाद इसका सेवन करे आपको आराम मिलेगा,

 

पेट दर्द की समस्या :- अगर आपको पेट दर्द है, आपके लिए यह पीपल बहुत काम आ सकता है, आपको पीपल के दो पत्तों को पीस कर 50 ग्राम गुड़ में मिला ले, उसके बाद दिन में तीन बार इसका सेवन करे आपको दर्द में बहुत लाभ मिलेगा,

 

शरीर की कमजोरी दूर करे :- अगर आपको शरीर की कमजोरी को दूर करना है, आपके लिए यह पीपल बहुत काम आ सकता है, आपको पीपल के फल का चूर्ण दिन में तीन बार दूध के साथ लेना चाहिए इससे शरीर की कमजोरी दूर हो सकती है,

 

पेचिश की समस्या :- अगर आपको पेचिश की समस्या है, आप इसे पीपल से दूर कर सकते है, इसके लिए आपको पीपल की टहनी, मिश्री, धनिया को बराबर मिला ले, आपको इसे दो ग्राम मात्रा में लेना है, उसके बाद इसका सेवन दिन में दो बार सुबह और शाम कीजिये आपको रहत मिलेगी

 

कब्ज की समस्या :- पीपल के फल का प्रयोग करे, आप इसके दो फल को खा सकते है, इससे आपकी कब्ज की समस्या दूर हो सकती है,

 

भूख कम लगना :- अगर आपको भूख बहुत कम लगती है, आपको पित्त, रक्त दोष, उलटी, जलन आदि की बहुत समस्या होती है, तो यह पीपल का पेड़ आपके लिए बहुत काम आता है, आपको पीपल के पेड़ (peepal ka ped) के पके हुए फल का सेवन करना है, आपकी यह समस्या दूर हो सकती है,

 

दमा की समस्या :- पीपल के पेड़ से बहुत बिमारी में लाभ मिलता है, अगर दमा की समस्या है, तो आपको पीपल की छाल और इसके पके हुए फल का चूर्ण बराबर मिलाकर बना ले, दिन में तीन बार आधा चमच्च लेने से लाभ होता है

 

पीलिया की समस्या :– अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते है, तो आपको पीपल के नये पत्ते लेने है, उसके बाद मिश्री के साथ थोड़े पानी में बारीक़ पीस घोलकर छान ले, जब यह बन जाए तो दिन में दो बार सेवन करे, यह पीलिया को दूर करने में मदद करता है,

 

एड़िया की समस्या :- अगर आपके पैर की एड़ी फटी है, या आपके पैर में घाव हो गया है, तो आपको पीपल के पत्तों का रस या आप टहनी से निकलने वाले दूध का प्रयोग कर सकते है, इससे फटी एड़िया की समस्या दूर हो जाएगी,

 

चर्म रोग की समस्या :- चर्म रोग की समस्या को दूर करने के लिए पीपल की कोमल कोपलें खाने से बहुत अधिक लाभ मिलता है, इसका काढ़ा बनाकर पीने से समस्या दूर हो सकती है,

 

पीपल के पेड़ से अनेक फायदे :- Peepal tree in hindi information

1- अगर कही जल गया है, या कोई भी घाव हो गया है, तो आपको पीपल की छाल को चूर्ण बना ले, उसके बाद उसमे घी मिला ले, यह आप घाव वाले स्थान या जलने वाली जगह पर प्रयोग कर सकते है, आपको राहत महसूस होगी, 

 

2- नहरुआ रोग का इलाज करने के लिए पीपल के पत्तों को गर्म करे उसके बाद उस जगह पर बांधने से इसमें फायदा होता है,

 

3- टीबी के रोग :- टीबी के रोग को दूर करने के लिए पीपल की जड़ का मोदक बना ले, इसका सेवन करे,

 

4- बुखार के रोग :- दस मिली पीपल के पत्तों का काढ़ा बना ले, उसका सेवन करने से आपको लाभ होगा.

 

पीपल के पेड़ , (peepal tree in hindi information with benefits) के बहुत आधी फायदे हमने यहां पर बताये है, पीपल के पेड़ के पत्ते उनके फल आदि सभी हमारे बहुत काम आते है, अगर हम इनका सही मात्रा में प्रयोग करते है, तो यह हमे बहुत फायदा पहुंचा सकते है, इन सभी उपाए का प्रयोग करने से पहले आप किसी विशेषज्ञ से जरूर परामर्श ले, उसके बाद ही प्रयोग करे,

इन्हे भी जानें:-

सर दर्द होना

चेहरे से तिल कैसे हटाये

बालतोड़ का इलाज

कलाई में दर्द होना

स्वाइन फ्लू का इलाज

बवासीर के घरेलु उपाय

हाइट कैसे बढ़ाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.