Best moral stories for kids in hindi

Author:

Best moral stories for kids in hindi 2023

Best moral stories for kids in hindi 2023, राजकमल को यह लगता था कि उसकी किस्मत बिल्कुल भी उसका साथ नहीं दे रही है वह हर रोज यही सोचा करता था कि अगर मेरी किस्मत नहीं बदली तो मेरा जीवन हमेशा खतरे में ही बना रहेगा.

मेरी किस्मत कब बदलेगी किड्स कहानी : Best moral stories for kids in hindi

मुझे कुछ भी हासिल नहीं होगा राजकमल का परिवार यही कहता था कि तुम्हें अपनी किस्मत की बजाए अपने मेहनत पर ध्यान देना चाहिए अगर तुम मेहनत करते हो तो तुम अपनी किस्मत को बदल सकते हो किस्मत बदलने के लिए मेहनत बहुत जरूरी होती है, लेकिन राजकमल को ऐसा नहीं लगता था राजकमल का यही कहना था कि मुझे पता है किस्मत बदलती है

kids story hindi.jpg
Best moral stories for kids in hindi 2023

लेकिन वह अपने आप बदलती है उसमें मेहनत से कोई मतलब नहीं है मैं कितनी भी मेहनत कर लूं मेरी किस्मत नहीं बदलने वाली इसलिए मुझे किस्मत बदलने के लिए कुछ उपाय करने होंगे राजकमल की बातें सुनकर उसकी पत्नी के सिर में दर्द हो जाता था क्योंकि वह मेहनत करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं होते थे और ऐसा हो नहीं सकता था कि मेहनत किए बगैर किस्मत को हम बदल सकते हैं वह बहुत बार समझा चुकी थी मगर राजकमल समझने को तैयार नहीं थे राजकमल को यही लगता था कि अपनी किस्मत बदलने के लिए मुझे किसी के पास जाना होगा वही मेरी किस्मत को अच्छा बना सकता है

कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी

लेकिन मुझे इसके लिए क्या करना होगा वह यही बातें सोचकर एक रास्ते से चले जा रहे थे राजकमल एक जगह जाकर खड़े हो गए और कुछ सोचने लगे तभी उन्होंने देखा कि एक गुरु जी अपने कुछ शिष्यों को लेकर काम करवा रहे हैं वह शिष्य काम कर रहे हैं और गुरु जी बैठे हुए राजकमल को यह बात कुछ समझ में नहीं आ रही थी कि गुरु जी बैठे हुए हैं और उनके शिष्य काम कर रहे हैं वह गुरुजी के पास जाते हैं और कहते हैं कि आप बैठे हैं और आपके शिष्य काम कर रहे हैं आपकी किस्मत तो बहुत अच्छी है क्योंकि आपको कोई भी काम नहीं करना पड़ रहा गुरुजी उसकी ओर देखते हैं और कहते हैं कि तुम कौन हो राजकमल कहते हैं कि मैं भी इसी गांव में रहता हूं और यहां पर किसी विषय पर सोचने के लिए आया था

दो शेर की नयी कहानी

तभी आप पर नजर गई और मैं आपसे बात करने के लिए यहां पर आ गया राजकमल ने गुरु जी से पूछा कि आपकी किस्मत बहुत अच्छी है आप शिष्यों से काम करवा रहे हैं और आप आराम कर रहे हैं तभी गुरु जी ने कहा कि ऐसा नहीं है जब मेरा जीवन इनके जैसा था तो मैं भी एक शिष्य ही था मैं भी इसी तरह काम करता था शायद मुझे काम की आदत हो गई थी मैंने अपने जीवन में काफी मेहनत की और बहुत कुछ सीखा जब मैं बहुत कुछ सीख चुका था तो मेरी उम्र भी काफी हो चुकी थी उसके बाद मैंने शिष्य को सिखाना शुरू किया उन्हें मैं काम की शिक्षा दी जिससे कि वे जीवन में आगे बढ़ सके मैंने जीवन में बहुत मेहनत की जिससे कि मुझे ऐसा लगता है कि जीवन में सभी लोगों को मेहनत करनी चाहिए

बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी

उसी के बाद उसकी किस्मत बदलती है अगर हम जीवन में मेहनत नहीं करते हैं तो किस्मत बिल्कुल भी नहीं बदलती राज कमल गुरु जी की बातों को ध्यान से सुन रहे थे उसके बाद राजकमल ने कहा कि क्या यह हो सकता है कि हम बिना मेहनत किए अपनी किस्मत बदल सकते हैं तभी गुरु जी ने कहा कि ऐसा नहीं है जो लोग मेहनत नहीं करते हैं वह अपनी किस्मत को नहीं बदल सकते मेहनत ही हमारी किस्मत बदल सकती है यह बात सुनकर राज कमल को कुछ याद आया राजकमल कोई बात याद आ गई कि उसकी पत्नी हमेशा कहती थी कि अगर तुम मेहनत नहीं करोगे तो तुम्हारी किस्मत बिल्कुल भी नहीं बदलेगी

आठ सबसे अच्छी कहानी

आज यही बात गुरु जी ने भी मुझे बताइए इसका मतलब यही जीवन की सच्चाई है गुरु जी ने राजकमल से पूछा कि क्या तुम अपने जीवन में मेहनत कर रहे हो जिसका फल तुम्हें मिल रहा है तभी राजकमल कहता है कि मैं मेहनत नहीं करता था मुझे ऐसा लगता था कि बिना मेहनत किए सब कुछ मिल सकता है लेकिन आज आपकी बात से मुझे याद आ गया कि बिना मेहनत तो कुछ नहीं किया जा सकता जब तक हम जीवन में मेहनत नहीं करते हैं हमे कुछ भी नहीं मिलता

बीरबल और नगर की कहानी

राज कमल गुरु जी को प्रणाम करता है और कहता है कि आपकी वजह से मुझे सही दिशा मिल गई है अगर मैं आज यहां पर ना आता तो मुझे कभी पता नहीं चलता मैं जीवन में मेहनत करना नहीं चाहता था मुझे लगता था कि बिना मेहनत किए ही सभी लोग अपनी किस्मत बदल देते हैं लेकिन आज मुझे पता चल गया कि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है इसलिए मैं अब अपने इस सवाल का जवाब पा चुका हूं अब मैं घर जा रहा हूं उसके बाद गुरुजी न कहा अपने जीवन में खूब मेहनत करना जिससे कि तुम अपना जीवन सुधार सको

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

उसके बाद राजकमल ने अपने जीवन में खूब मेहनत की और अपनी किस्मत को भी बदल दिया वह जानता था कि अगर वह जितनी मेहनत करेगा उतना ही अच्छा फल उसे मिलेगा और आखिरकार उसे एक अच्छा फल मिल भी गया था, जब पत्नी ने देखा की राजकमल काम कर रहा है वह अब बदल गया है अब वह किस्मत के पीछे नहीं भागता है बल्कि अपनी मेहनत से उसे बदलना चाहता है

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

तो उसे बहुत ख़ुशी हुई थी क्योकि अब वह मेहनत करना सीख गया था, इसलिए हमे भी राजकमल की तरह ही करना चाहिए जब आप काम करते है अगर आप को जीवन में कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है. तो एक बार फिर से पूरी ताकत से मेहनत कीजिये. उसके बाद देखिये आपका जीवन कैसे बदल सकता है. क्योकि हम अपने जीवन को मेहनत से बदल सकते है. तो किस्मत बदल जाती है यही सच है तो आज से ही मेहनत करना शुरू कर दीजिये Best moral stories for kids in hindi 2023, मेरी किस्मत कब बदलेगी किड्स कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी

धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी

जादुई नाव की कहानी

अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी 

दादी माँ की कहानी

जामुन की तलाश बच्चों की कहानी

खाने की समस्या बच्चों की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

नानी की पुरानी कहानी

साथ देना जरुरी एक कहानी

भाषाओं का ज्ञान कहानी

अनोखी भाषा की हिंदी कहानी

Read More Tenaliram ki kahani :-

तेनाली रमन के डर की कहानी

तेनाली रमन और राजा की सैर कहानी

तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी

तेनालीरमन की दावत कहानी

तेनाली रमन पर हमला कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

तेनालीराम और सोने की गुफा