Hindi natak ki kahani | Hindi story
एक हिंदी नाटक कहानी, hindi natak ki kahani, हम जब मिलकर काम करते है, तो वह काम पूरा हो सकता है, इसलिए हमे मिलकर सभी काम करने चाहिए, जीवन में सभी का ख्याल रखना चाहिए, जैसा की इस कहानी में हमारे पात्र परेशान हो जाते है, Because उनका शिक्षक उनके साथ में नहीं होता है,
एक हिंदी नाटक कहानी, hindi natak ki kahani, Hindi story
यह “नाटक” कुछ समय बाद होना था, उसकी तैयारी के लिए काफी समय नहीं था, सभी कलाकार अपने रोल की तैयारी कर रहे थे, अब से सिर्फ एक सप्ताह ही बाकी था, एक सप्ताह बाद यह “नाटक” अपने समय से होना था, सभी को यह डर भी था की अगर “नाटक” के बीच में किसी की तबियत खराब हो जाती है, तो ऐसा होना समस्या का कारण बन सकता था, इसलिए सभी इस बात को लेकर परेशान भी थे, but “नाटक” होना भी जरुरी था, Because इस नाटक के लिए काफी लोग आने वाले थे,
इसलिए सभी लोग अपनी पूरी मेहनत कर रहे थे, उन्हें अपना “नाटक” बहुत अच्छा करना था, इसलिए उनका मेहनत करना भी जरुरी था, but अभी जब ध्यान दिया तो, नीलेश नज़र नहीं आ रहे थे but नीलेश कहा पर गए थे, उनका होना भी जरुरी था, नीलेश मुख्य कलाकार है, अगर वो नहीं है तो बाकी के सभी मुख्य पात्र अपना काम कैसे कर पाएंगे, नीलेश को ढूढ़ा जाता है, but वह कही नज़र नहीं आते है, सभी से पूछा जाता है की नीलेश आज कही नज़र नहीं आ रहे है, यह कैसे हो सकता है,
तभी एक पात्र आता है और कहता है की मेने नीलेश को आज बाहर की और देखा था but वह अंदर नहीं आये थे, वह अंदर आने वाले थे but तभी एक आदमी आया और वह उनके साथ चले गए थे उसके बाद हमे लगा की कुछ देर बाद आ जाएंगे, but वह तो अभी तक नहीं आये है, अगर ऐसा ही होता रहा तो क्या होगा आज के दिन भी बहुत काम है सभी को उनका रोल भी बताना है, अगर आज का दिन चला गया तो हमारा समय बर्बाद हो जाएगा, तुममे से कोई एक नीलेश के यहां पर जाओ और उन्हें साथ में लेकर आओ,
तभी उन्हें लेकर आना बहुत जरुरी हो गया था, वह लेने चले गए थे, जब वह घर पहुंचे तो उन्हें वहा पर बंद मिला था वहा पर कोई क्यों नहीं है, तभी उनके पड़ोसी ने पूछा की आप कौन है वह कहने लगे की हम उन्हें साथ में ले जाने आये है, Because आज वह हमे मिले नहीं है हम उनके साथ में काम करते है, पडोसी ने बताया की वह तो किसी के यहां पर गए है, यह पता नहीं है की कहा गए है, हमे बोलकर गए है की कल आ जाएंगे, उनकी बातो से कुछ पता नहीं चल रहा था,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Because वह पता नहीं कहा गए होंगे जब यह बात पता चली तो वापिस चला आया था, Because अब कुछ भी नहीं किया जा सकता था जब “नाटक” वाली जगह पर गया तो सभी ने पूछा की वह कहा है, तुम्हारे साथ में नज़र नहीं आ रहे है, उन्हें बताया गया की वह कही पर गए है घर पर नहीं है उनके पडोसी ने बताया है की वह कल आएंगे, इसलिए में वापिस आ गया हु, इतनी जल्दी में वह नहीं जाते है, ऐसा लगता है की उन्हें बहुत जरुरी काम होगा चलो जब आ जाएंगे तो बात कर लेंगे जो भी जिसका रोल है वह अपना रोल जरूर करे Because यह बहुत जरुरी है,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
अगली सुबह सभी लोग अपने “नाटक” की जगह पर आ गए थे, सभी नीलेश का इंतज़ार कर रहे थे, but अभी तक वह नहीं आये थे, सुबह के दस बज चुके थे तभी नीलेश को आते हुए देखा, वह सामने से आ रहे थे, तभी सभी देख रहे थे, सभी बहुत खुश थे Because वह नीलेश के बिना अपनी तैयारी नहीं कर पा रहे थे, जब नीलेश आये तो पूछा की कल अचानक ही कहा चले गए थे, वह कहने लगे की में जब घर से निकला था तो यही पर आने वाला था में पहुंच चूका था,
but हमारा पडोसी यहां पर आया और कहने लगा की आपको घर बुलाया है इसलिए जब घर गया तो पता चला की गांव में हमारे पड़ोस में कल चोरी हो गयी थी, उनका सारा सामान चोर ले गए थे तभी हमे गांव में जाना पड़ा था Because वह सभी हमारी मुसीबत में भी साथ में रहते है सुनने के बाद रहा नहीं गया था, इसलिए बताने का समय भी नहीं था गांव में पहुंचे तो पता चल की चोरी रात को ही हो गयी थी जबकि यह सही नहीं था, सब कुछ ले गए थे घर का कुछ सामान ही बचा था,
उनके पास ज्यादा कुछ नहीं था, वह बहुत ही गरीब आदमी थे सबका भला चाहते थे, उनके साथ में ऐसा हुआ तो अच्छा नहीं लग रहा था तभी कुछ समय बाद पता चला की यह चोरी किसी ने करवाई थी कोई उनसे परेशान था वह आदमी उन्हें पसंद नहीं करता था, इसलिए उसने चोरी करवा दी थी, जबकि यह अच्छी बात नहीं थी, उसे पकड़ लिया गया था सभी ने पूछा की ऐसा क्यों किया था, उसने बताया की में कई दिनों से इनसे जमीन मांग रहा था but यह देने को तैयार नहीं थे, में इन्हे कीमत भी देना चाहता था, but यह लेना नहीं चाहता था,
इसलिए ऐसा किया था, सभी ने मिलकर उनका सामान वापिस करवाया था पता नहीं कैसे लोग इस दुनिया में होते है जो किसी को भी खुश नहीं देखना चाहते है, यह तो हमारी बात है अब सुनाओ की तैयारी कैसे चल रही है आज अपनी तैयारी शरू करते है, उसके बाद तैयारी शरू हो गयी थी, वह दिन भी आ गया था जब “नाटक” होना था नाटक अच्छा हुआ था जैसा की सभी डर रहे थे ऐसा नहीं था, सभी ने मिलकर अच्छा काम किया था और नाटक सफल हो गया था, सभी लोग खुश थे जब आप मन लगाकर काम करते है तो वह पूरा हो जाता है,,,
एक हिंदी नाटक कहानी, hindi natak ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,
ज़िन्दगी में एक “नाटक” की अहमियत की कहानी :- hindi natak ki kahani
वह आदमी एक छोटा सा “नाटक” करता था, उसके बाद ही उसके घर में खाना आ सकता था, लेकिन वह जानता था, यह आसान काम नहीं है, क्योकि एक “नाटक” को करने के लिए उसे बहुत से कलाकार होते है, मगर वह सभी को इतना धन नहीं दे सकता था, इसलिए यह कह सकते है की उसका “नाटक” बहुत कम चल रहा था, वह अपनी पूरी कोशिश करता भी है, मगर कुछ नहीं हो रहा था, उसे लग रहा था यहां पर कोई भी “नाटक” को देखना पसंद नहीं कर रहा है, इसलिए अगर उसे कमा जारी रखना है, तो यह जगह उसे छोड़नी होगी,
वह आज शाम को जब घर आया तो अपनी पत्नी से कहने लगा की मुझे लगता है, की हमे यहां से जाना होगा यहां पर हमारा काम ठीक से नहीं चल रहा है, हमे किसी दूसरे शहर में जाना होगा जिस जगह पर यह “नाटक” चल सकता था, पत्नी इस बारे में कुछ नहीं जानती है, इसलिए वह कहती है, अगर तुम्हे यहां पर काम करने में समस्या आती है, तो हम दूसरी जगह भी जा सकते है, वह आदमी कहता है की फिर ठीक है, हम कल ही यह जगह छोड़ देंगे सुबह हो चुकी थी,
वह अपने घर में सभी समान को बाँध रहे थे उन्हें यहां से जाना ही होगा, तभी वह दो कलाकार भी आते है जिन्होंने उसके साथ में काम किया था, उन्हें देखकर वह आदमी कहता है की आप दोनों से आज हम आंखरी बार मिल रहे है, अब पता है कब मुलाक़ात होगी, हम नहीं जानते है, लेकिन मुझे यकीन है, आप दोनों हमेशा खुश रहेंगे अपना ख्याल भी रखेंगे, जब यह बता दोनों ने सुनी तो वह कहते है की हम यहां पर नहीं रुक सकते है, अब हमारा मन यहां पर नहीं लगेगा, हमे भी अब यहां से जाना ही होगा
hindi natak ki kahani, क्योकि हमे नहीं लगता है, की हम दोनों आपके बिना कुछ कर सकते है, इसलिए हम दोनों भी आपके साथ में जायेंगे, यह सुनकर आज वह आदमी सोचता है, की जिंदगी में उन्होंने “नाटक” में बहुत कुछ किया है, वह अपने सभी “नाटक” साथ में करते थे, लेकिन आज उन्हें भी पता चल गया है, की वह हमेशा साथ में अच्छा कर सकते है, इसलिए सभी साथ में जाते है इस जिंदगी में हम बहुत कुछ सोचते है, उन्हें करने की पूरी कोशिश करते है, लेकिन जिनके साथ के बिना कुछ नहीं हो सकता है, उनका साथ हमेशा चाहिए होता है
Read More Hindi Story :-
परेशानियों का सामना हिंदी कहानी