Purani hindi katha
सही दिशा में सपनों की कहानी, purani hindi katha आपको यह कहानी पसंद आएगी क्योकि यह कहानी हमे बताती है की हमे क्या करना है और क्या नहीं करना है, सही दिशा प्रदान करती है,
सही दिशा में सपनों की कहानी : purani hindi katha
यह बहुत ही पुरानी कथा है बहुत समय पहले की बात है एक गांव में एक आदमी रहता था उस आदमी का यही कहना था कि हम जितने सपने देखते हैं वह अगर सच हो जाए तो हमें जीवन में कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सभी लोग उसकी बात पर हंसा करते थे क्योंकि ऐसा होना संभव नहीं था जो सपना देखा जाता है वह सच हो जाए ऐसा कैसे हो सकता है जब लोग उस पर हंसते थे वह आदमी क्या करता है कि तुम्हें कुछ भी मालूम नहीं है
राजा की प्रजा हिंदी कहानी
सपने सच होते हैं और 1 दिन सभी को पता चल जाएगा सभी लोग हंसते हुए वहां से चले गए और
वह आदमी उनकी बातों को सुनकर बहुत ही निराश हो गया था
क्योंकि वह जानता था कि सपने सच हो सकते हैं अगर हम उन्हें सच करना चाहे तो
वह दिन में बहुत सारे सपने देखा करता था और अपना पूरा दिन सोने में ही बिता दिया करता था
वह कोई भी काम नहीं करता तो सभी लोग ऐसा कहते थे कि
अगर काम नहीं करोगे तो जीवन नहीं चल पाएगा
लेकिन आदमी किसी की भी बात पर ध्यान नहीं देता था और हमेशा सोने का ही प्रयास करता था
धीरे-धीरे उसने देखा कि उसके सारी संपत्ति समाप्त हो रही है और उसने जो भी धन बचाया था
वह भी समाप्त हो गया था क्योंकि वह कोई भी काम नहीं करता था
काम ना करने की वजह से उसकी संपत्ति धीरे-धीरे समाप्त हो गई और
एक दिन ऐसा आया कि उसके पास खाने को भी कुछ नहीं था
वह अपने पड़ोसी के पास गया और कहने लगा कि मुझे कुछ धन दे दीजिए
जिससे मैं अपने खाने का इंतजाम कर सकूं लेकिन उसके पड़ोसी ने कहा कि
तुम्हें कोई भी धन देना नहीं चाहेगा
विचित्र हिंदी कहानियां
हमने तुम्हें बहुत पहले ही समझाया था कि अगर जीवन में कुछ भी नहीं करोगे
तो तुम्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होगा और धीरे-धीरे जो जमा किया है वह भी चला जाएगा
इस बात को सुनकर बहुत निराश हो गया और वह उस गांव से चला गया
उसे एक जंगल का रास्ता दिखाई दिया और जंगल बहुत ही बड़ा था
वह उसमें चला जा रहा था
उसे चलते हुए 1 दिन हो गया था और उसकी हालत भी धीरे-धीरे खराब हो रही थी
जब उसने जंगल पार कर लिया तो वह छोटी सी नदी को पार करके उसके किनारे पर बैठ गया तभी एक साधु महाराज जी की कुटिया नजर आई है उस कुटिया को देखकर सोचने लगा कि वहां पर चलना चाहिए शायद मुझे वहां पर कुछ खाने को मिल जाए. वह आदमी कुटिया के पास गया और देखने लगा के अंदर कौन है जब उसकी नजर अंदर गई तो वहां पर एक साधु महाराज जी बैठे हुए थे और उनके पास ही उनका एक शिष्य बैठा था
शिष्य उठकर उस आदमी के पास आया और पूछा कि आप कौन हैं और यहां पर क्या कर रहे हैं तभी वह आदमी बोला कि मैं 1 दिन से लगातार चल रहा हूं मेरी तबीयत खराब हो रही है अगर मुझे कुछ खाने को मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा शिष्य ने साधु महाराज जी को बताएं साधु महाराज जी ने अपने शिष्य से कहा कि उसके खाने का प्रबंध करो उसके बाद हम उससे बात करेंगे
जादू का भ्रम कहानी
जब वह आदमी खाना खा रहा था तो उसे बहुत अच्छा महसूस हो रहा था खाना खाने के बाद वह साधु महाराज जी के पास बैठ गया और कहा कि मैं 1 दिन से लगातार चल रहा हूं और मुझे कुछ भी खाने को नहीं मिल रहा था मैं अपने गांव से आ रहा हूं साधु महाराज जी ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि तुम परेशान दिखाई दे रहे हो वह आदमी बोला कि मैं गांव को छोड़ चुका हूं कोई भी मेरी बात को मानने के लिए तैयार नहीं है
साधु महाराज जी ने कहा कि तुम कौन सी बात को मानना चाह रहे हो वह आदमी बोला कि मैं सपने बहुत देखता हूं और मुझे यकीन है कि सपने सच होते हैं लेकिन जब भी मैं यह बात किसी को बताता हूं तो सभी लोग मुझ पर हंसते हैं वैसे भी लोग कहते हैं कि सपने सच नहीं होते हैं और हमें जीवन में काम करना चाहिए काम करने से हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए रास्ता मिलता है
इस तरह की वह बातें करते हैं जो कि मुझे पसंद नहीं है साधु महाराज जी ने कहा कि ऐसा लगता है कि तुम कुछ भी काम नहीं करते और सिर्फ सपने देखते हुए आदमी कहने लगा कि आप सच कह रहे हैं मैं ऐसा ही करता हूं तभी साधु महाराज जी ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए जीवन में अगर अपने सपनों को पूरा करना है तो तुम्हें उन सपनों के लिए मेहनत करनी चाहिए अगर तुम जो सपना देखते हो उसके लिए मेहनत करते हो तो फिर सपना जरूर पूरा होता है
अद्भुत पेड़ की हिंदी कहानी
अगर तुम अपने सपने के लिए कुछ नहीं करते हो तो वह सपना कभी भी पूरा नहीं होता है तुम्हारी यह बात बिल्कुल सही है कि सपने पूरे हो सकते हैं लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए तुम्हें मेहनत करनी होगी मेहनत करने से ही सपने पूरे होते हैं अगर सभी लोग सपनों को देखकर उन्हें पूरे होने की कामना करते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता है तुम्हें सपने देखने चाहिए लेकिन उन्हें पूरे करने के लिए मेहनत भी करनी चाहिए
जब यह बात उस आदमी ने सुनी है तो साधु महाराज जी से कहने लगा कि आप मुझे अपने साथ रख लीजिए मैं आप ही की सेवा करना चाहता हूं आपने मेरी आंखें खोल दी मैं जीवन भर यही सोचता था कि सपने देखने से पूरे होते हैं लेकिन आपकी बातों से मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे जीवन में मेहनत करनी चाहिए उस दिन के बाद से वह आदमी ही साथ महाराज जी की सेवा में लग गया और एक अच्छा इंसान बना
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
जो आदमी किसी को भी कुछ भी बताने लायक नहीं था आज वह ज्ञान की बातें बांट रहा था जीवन में अगर हमें सही दिशा मिल जाए तो हम जीवन में जरूर सफल हो सकते हैं अगर हम गलत दिशा की ओर बढ़ते रहेंगे तो हम जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते इसलिए जीवन में सफल होने के लिए सही दिशा का होना बहुत जरूरी है.
सही दिशा में सपनों की कहानी (Purani hindi katha) अगर आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-