Tuni aur kauwa ki kahani in hindi | टुनि और कौआ की नयी कहानी

Author:

Tuni aur kauwa ki kahani in hindi

Tuni aur kauwa ki kahani in hindi, टुनि ने देखा की आज उसे बहुत भूख लगी है, मगर उसके पास कुछ भी खाने को नहीं है, आज उसकी परेशानी बढ़ती जा रही है, आज वह यही सोच रही थी की अगर मुझे खाना नहीं मिला तो क्या होगा, टुनि ने बहुत जगह पर देखा था मगर कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था, तभी उसकी नज़र एक कौआ पर गयी थी वह कुछ खा रहा था तभी tuni भी उसी के पास जाती है वह kauwa देखता है की tuni आ रही है कौआ कहता है की यह पर आने की जरूरत नहीं है

Tuni aur kauwa ki kahani in hindi : टुनि और कौआ की नयी कहानी

Tuni aur kauwa ki kahani in hindi
Tuni aur kauwa ki kahani in hindi

तुम यहां पर क्यों आयी हो यह मेरा खाना है मुझे खाना है में इस खाने में से तुमने कुछ भी नहीं देने वाला हु, टुनि कहती है की आज मुझे बहुत भूख लगी है अगर तुम खाना नहीं डोज तो मेरी परेशानी बढ़ सकती है tuni ने kauwa से कहा की अगर तुम्हे याद है तो वह बात सोचनी चाहिए जब तुम बारिश में भीग रहे थे मेने ही तुम्हारी मदद की थी अगर तुम उस दिन बारिश में भीगते रहते तो क्या हो सकता है यह तुम समझ सकते हो tuni कहती है की तुम बहुत जल्दी बात को भूल जाते हो

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

यह अच्छी बात नहीं है अगर आज मुझे भूख लगी है तो मेरी मदद भी तुम्हे करनी चाहिए वह कौआ tuni की बात सुन रहा था Because वह जानता था की टुनि सही कह रही है अगर वह मदद न करती तो बहुत बुरा भी हो सकता है kauwa इस बात को भी जानता है की अगर वह खाना देता है तो उसकी भूख भी कम नहीं होगी बढ़ती जायेगी, आज kauwa किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच रहा था क्योकि आज वह tuni को खाना नहीं भी देगा तो उसके लिए यह अच्छी बात नहीं होगी,      

परियों की नयी कहानी

tuni देख रही थी की कौआ क्या कहता है तभी वही पर दूसरा कौआ भी आ जाता है वह कहता है की यह tuni यहां पर क्या कर रही है कौआ कहता है की टुनि को भूख लगी है but मेरे पास खाना बहुत कम है मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है की क्या करू, दूसरा kauwa कहता है की इसमें सोचने से कुछ नहीं होगा, तुम्हे टुनि को खाना नहीं देना चाहिए Because यह खाना बहुत कम है but kauwa इस बात को जानता है की टुनि ने उसकी help की थी

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

वह tuni को खाना देता है वह इस बात को अच्छी तरह समझ गया था की टुनि को आज खाने की जरूरत है एक दिन उसे जरूरत थी जोकि tuni ने उसे जगह दी थी यह देखकर दूसरा कौआ कहता है की तुम समझ नहीं रहे हो की टुनि हमारी जैसी नहीं है वह हमसे अलग है तुम्हे उसे कुछ भी नहीं देना चाहिए but वह kauwa कहता है की भले ही टुनि हमारी जैसी नहीं है but में इस बात को जानता हु की टुनि ने मेरी मदद की थी अगर तुम्हारे कोई मदद करता है तो तुम्हे भी उसकी मदद करनी चाहिए

Tuni aur kauwa ki kahani in hindi

यह बात सुनकर दूसरा kauwa कहता है की तूयम ठीक कह रहे हो अगर टुनि ने तुम्हारे मदद की थी तो तुम्हे भी उसकी मदद करनी चाहिए वह दूसरा कौआ चला जाता है उसे पता है की tuni अच्छी है जोकि दुसरो की मदद करती है tuni को खाना मिल गया था उसके बाद टुनि अपनी जगह पर चली जाती है यह kahani हमे क्या कहती है यह हमे बताती है की जीवन में अगर तुम्हारी कोई मदद करता है तो तुम्हे भी उसकी मदद करनी चाहिए अगर आपको यह Tuni aur kauwa ki kahani in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

Read More Hindi Story :-

पांच परियों की कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जादुई कहानियां गांव में सोना

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story