true hindi horror stories
एक पुराना किला हॉरर कहानी
true hindi horror stories, ये किला बहुत पुराना है जैसा की सभी दोस्त सोचते है की रात में उस किले में कौन ठहर सकता है जो रात को रुकेगा वही सबसे बहादुर होगा और सभी ने रात को प्लान किया हम सब उस पुराने किले में जाएंगे और अलग अलग उस किले में ठहरेंगे जो भी सुबह तक उसमे रुका रहेगा वो जीतेगा
जैसा की तय था सभी लोग उस किले के बहार खड़े थे और रात होने का इंतज़ार कर रहे थे जैसे ही रात हुई सब लोग अंदर गए और अपने हिसाब से कमरों में रुक गए और उन्हें रात भर यही पर रुकना था और सुबह होते ही सबको बहार मिलना था
जो डर के घर चला जाएगा वो हरा हुआ मन जाएगा एक घंटा ही बीता था की उनमे से दो दोस्त के पास रात में कुछ अजीब सी चीज आयी और वो डरके वहा से भाग गए और अब दो ही बचे थे जब उन दो ने उनकी आवाज सुनी तो वो भी डरने लगे
Read More-भूतिया होटल की दास्ताँ
पर जब अंदर आ ही गए तो रुक जाते है दोनों के मन में एक ही सवाल था की वो दोनों किस्से डर कर भागे थे वो दोनों अलग-अलग कमरे में थे अचानक ही उस किले में ठण्ड बढ़ने लगी थी जबकि मौसम की बात करे तो गर्मी के दिनों में ठण्ड आना कोई आम बात नहीं थी
Read More-पत्नी की आत्मा एक कहानी
उनमे से एक दोस्त के पैर से कुछ टकरा गया और वो भी वहा से डरके भगा और जोर से चिल्लाता हुआ बाहर आ गया अब अंदर सिर्फ एक ही बचा था अब वो भी सोच रहा था की कुछ तो है जो उन्हें डरा रहा है पर अब एक ही काम था या तो यह रुका जाए या यहां से भगा जाए
अब चुकी वो अकेला ही बचा था और सुबह तक अगर वो रुक जाता है तो वो विजेता कहलायेगा वो सब यही सोच कर अंदर ही रहना ठीक समझा, तभी आधी रात बीती ही थी की कुछ लोगो की आवाजे आने लगी आवाजों से ऐसा लग रहा था की वो लोग लड़ रहे है
पर यह बात समझ नहीं आ रही थी की वो किस बात पर लड़ रहे है सोचा की कही ये चोर तो नहीं है जो अंदर आकर छुप गए है और अपने हिस्से के लिए लड़ रहे है और कही उन्होंने मुझे यहां देख लिया तो मुझे नुक्सान पहुंचा सकते है
चुप-चाप बस बैठा वही सोच रहा था की ये कौन है तभी उस किले में अचानक बहुत रौशनी हो गयी पर ये रौशनी नीचे ही थी क्योकि ऊपर के कमरों में तो अँधेरा ही है जब बाहर निकल कर देखा तो उस हाल में कोई नहीं था पर ये रौशनी कहा से आ रही थी कुछ समझ नहीं आ रहा था
वो लोग भी अब दिखाई नहीं दे रहे जो लड़ रहे थे पर ये रौशनी सिर्फ एक मोमबत्ती से आ रही थी पर ये मोमबत्ती कहा से आयी ये पता नहीं और वो लोग भी कही नहीं थे अब डर तो लग रहा था क्योकि कोई नहीं दिख रहा था कुछ देर बाद फिर आवाजे आने लगी और झगड़ा बढ़ गया पर कोई दिख क्यों नहीं रहा.
धीरे-धीरे सुबह हो गयी और अब कोई रौशनी नहीं थी और वहा कोई नहीं था अब बाहर आने का समय हो गया था सभी दोस्त अब अपने घर पर थे और काफी डरे हुए थे जब उनके सामने वो गया तो वो कहने लगे की तुम बहुत बहादुर हो जो सुबह होने पर आये
true hindi horror stories, वो दोस्त बहादुर तो कहलाया पर वो लोग कौन थे और वो रौशनी बस यही बाते उसके दिमाग में चल रही थी जिसका जवाब उसे नहीं मिल रहा था इस बात को काफी साल बीत गए पर अब उस किले में जाने की अब किसी की भी हिम्मत नहीं हुई हमे लगता है की कुछ जरूर है जिसका हमे पता नहीं है और शायद कभी लगेगा भी नहीं.
Read More-आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए
Read More-रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी
Read More-कमरा नंबर 201 की कहानी
Read More-काला जादू की सच्ची कहानी