Thumbelina aur rajkumar ki kahani | थम्बलीना की एक नयी कहानी

Author:

Thumbelina aur rajkumar ki kahani

Thumbelina aur rajkumar ki kahani, थम्बलीना की एक नयी कहानी, थम्बलीना फूलो के बगीचे के पास घूम रही थी दूर खड़े राजकुमार की नज़र थम्बलीना पर जाती है वह देखता है की वह फूलो के पास टहल रही है but उससे बात करना उसे अभी ठीक नहीं लग रहा था, उसे यही लगता था, की मुझे अभी बात नहीं करनी चाहिए, Because वह मुझे नहीं जानती है rajkumar कुछ सोच रहा था तभी Thumbelina के पैर में काँटा लग जाता है वह अपने पैर की और देखती है अब उससे आगे नहीं बढ़ा जा रहा था

Thumbelina aur rajkumar ki kahani : थम्बलीना की एक नयी कहानी

Thumbelina aur rajkumar ki kahani
Thumbelina aur rajkumar ki kahani

राजकुमार Thumbelina का कांटा देख रहा था राजकुमार थम्बलीना के पास जाता है और कहता है की आपके पैर में काँटा लगा है थम्बलीना उसे देखती है और कहती है की तुम मुझे देख रहे थे वह rajkumar कहता है की में यहां से जा रहा था तभी मेरी नज़र आप पर चली गयी थी और यही पर रुक गया था आप यही पर रहती है Thumbelina कहती है की मेरा घर उस पहाड़ी पर है वही से में आयी हु rajkumar कहता है की वह तो बहुत अधिक दूर है आपके पैर में काँटा लगा है आप उस जगह तक कैसे पहुंच सकती है इसमें में आपकी सहायता कर सकता हु 

परियों की नयी कहानी

Thumbelina कहती है की आप मुझे कैसे उस पहाड़ी तक ले जा सकते है rajkumar कहता है की मेरे पास घोड़ा है हम दोनों उसी घोड़े से उस जगह पर जा सकते है थम्बलीना कहती है की ठीक है but उससे पहले आपको यहां से कुछ फूल मेरी टोकरी में देने होंगे राजकुमार कहता है की इन फूलो का आप क्या करती है Thumbelina कहती है की मुझे फूल बहुत पसंद है उसके बाद राजकुमार फूलो को लेता है और टोकरी में डाल देता है, कुछ समय बाद राजुकमार और थम्बलीना घर की और चलते है

पांच परियों की कहानी

rajkumar देखता है की आगे शेर है अब आगे जाने में समस्या हो सकती है but Thumbelina को कोई डर नहीं लग रहा था उसे तो यही लगता है की वह कोई छोटा जानवर है राजकुमार कहता है की आगे शेर है हम आगे नहीं जा सकते है वह हम पर हमला कर सकता है Thumbelina कहती है इससे डरने की जरूरत नहीं है राजकुमार थम्बलीना को देखता है Because उसे कोई डर नहीं लग रहा था ऐसा कैसे हो सकता है राजकुमार कुछ भी समझा नहीं था

जादुई घोड़ा हिंदी कहानी

Thumbelina घोड़े से नीचे आ जाती है राजकुमार कहता है की हमे इसके सामने नहीं जाना चाहिए थम्बलीना शेर के पास जाती है और शेर कुछ भी नहीं कहता है वह चुप बैठा होता है यह देखकर rajkumar को कुछ समझ नहीं आता है राजकुमार को लगता है की यह शेर थम्बलीना का है Because वह उसे कुछ नहीं कह रहा है राजकुमार थम्बलीना के पास आता है और कहता है की यह सब कुछ कैसे हो गया है क्या तुम इस शेर को जानती हो, कोई यह तो चुप है थम्बलीना कहती है की यह मेरा शेर है

जादुई कहानियां गांव में सोना

rajkumar सोचता है की शेर इसका दोस्त है और इसे डर भी नहीं लगता है मुझे लगता है की यह कोई राजकुमारी है वह थम्बलीना से पूछता है की तुम्हे अपने घर नहीं जाना है थम्बलीना कहती है की ठीक है अब हमे चलना चाहिए, Thumbelina कुछ समय बाद ही अपने घर पहुंच जाती है राजकुमार को उसका साथ बहुत अच्छा लगता है जब से थम्बलीना को देखा है तब से राजकुमार उसके बारे में सोच रहा था शायद वह उससे विवाह करना कहता था अगले दिन भी राजकुमार थम्बलीना से मिलना आता है Because वह उसे पसंद करने लगा था  

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी

राजकुमार Thumbelina से कहता है की मुझे तुमसे विवाह करना है अगर तुम्हे लगता है की यह सही है तो हम आगे बातें कर सकते है. थम्बलीना कहती है की मुझे इस बारे में अभी कुछ नहीं पता है Because मेने कुछ नहीं सोचा है, अगर तुम्हे लगता है की विवाह बहुत जरुरी है और तुम मुझसे विवाह करना चाहते हो तो तुम्हे पहले राजा से बात करनी होगी rajkumar नहीं जानता है की थम्बलीना भी राजकुमारी है but वह किसी राज्य की राजकुमारी नहीं है बल्कि फूलो की राजकुमारी है

Thumbelina aur rajkumar ki kahani

कुछ समय बाद ही rajkumar का विवाह Thumbelina से हो जाता है थम्बलीना को भी राजकुमार पसंद है इसलिए वह राजकुमार से कुछ भी नहीं कहती है थम्बलीना अपने बारे में कुछ भी नहीं बताती है Because इससे शायद राजकुमार को वह बातें पसंद न आये but दोनों के विवाह के बाद उनका जीवन ही बदल गया था अपने life में दोनों बहुत खुश थे, अगर आपको यह Thumbelina aur rajkumar ki kahani पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

Read More Hindi Story :-

बारह राजकुमारी की हिंदी कहानी

टुनि और कौआ की नयी कहानी

डायनासोर की नयी कहानी

राजकुमार और राजकुमारी की काहनी

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी

कौवा की दो नयी कहानी

बुढ़िया और बच्चो की कहानी

जादुई घड़े की नयी हिंदी कहानी

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

सबसे अच्छी जातक कथा

सोने की हिंदी कहानी

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

जादुई चक्की की कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी

पेड़ के भूत की जातक कथा

Little red riding hood story