tenali raman in hindi
तेनाली रमन इन हिंदी
tenali raman in hindi, एक बार की बात है विजयनगर राज्य में बहुत चोरियां हो रही थी पर चोर को पकड़ना बहुत ही मुश्किल हो रहा था चोर इतनी सफाई से काम कर रहे थे चोरो को पकड़ना बहुत मुश्किल था जब राजा को पता चला की
चोरियां हो रही हैं तो राजा बहुत परेशान हुआ राजा ने चोर को पकड़ने के बहुत सारे इंतजाम किए सभी जगह पहरेदार लगवा दिए पहरेदार पूरे राज्य में घूमने लगे फिर भी चोरों को नहीं पकड़ सके जब काफी दिन हो गए
तो राजा ने कहा की तेनालीराम को बुलाया और कहा कि चोरों को पकड़ने का इंतजाम करो जब तेनालीरामन राज्य के दरबार में आए तो सभी लोग उनका मजाक उड़ाने लगे कितने सिपाही नहीं पकड़ पा रहे हो और यह कैसे पकड़ सकते हैं
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
तब तेनाली रमन ने एक योजना बनाई और कहा कि यह बात पूरे राज्य में फैला दो कि एक सेठ के यहां पर बहुत सोना चांदी है और वह अकेला घर में रहता है राज्य में यह बात चारों तरफ फैल गई थी एक सेठ जिसके यहां बहुत सारा धन है वह अकेला रहता है
फिर अगले दिन सेठ के यहां पर चोरी हो गई और सारा धन चोर लेकर चले गए अगले दिन सेठ राजा के पास आया और कहा कि मेरा सारा धन चोरी हो गया है
राजा ने सेठ को समझाया कि यह सारा काम तेनाली रमन के द्वारा किया गया है जिससे कि चोर को पकड़ा जा सके सेठ बोला कि मेरा धन तो चोरी हो गया लेकिन अभी तक चोर नहीं पकड़े गए हैं तभी राजा ने तेनाली रमन को अपने राज्य में बुलाया फिर तेनाली दो आदमियों को बंदी बनाकर अपने साथ लेकर आया
राजा ने कहा कि यह कौन दो लोग हैं जिन्हें तुम पकड़ कर ले कर आए हो तभी तेनाली रमन ने कहा कि यही दो चोर हैं जो राज्य में चोरियां करते हैं और फिर भाग जाते हैं राजा ने कहा कि तुमने इन्हें कैसे पकड़ा है क्या थी वह योजना.
Read More-राजा बीरबल की खिचड़ी,
तेनाली रमन ने कहा कि मैंने पूरे कमरे में काला रंग बिछा दिया था जोक इनकी पैरों में लग गया और उन निशानों को देखते हुए हम चोर के ठिकाने तक पहुंच सके और चोर पकड़े गए तभी राजा मान गए कि तुम्हारी बुद्धि बहुत तेज है जो काम मेरे सिपाही नहीं कर सके तुमने वह अकेले ही कर दिखाया वह चोर पकड़े जा सके राज्य में तेनालीरामन की वाहवाही हो तेनालीरामा को बहुत सारा धन उपहार में दिया गया.
अगर यह कहानी आपको पसंद आई है तो आगे शेयर जरूर करें, आप हमे कमेंट करके भी बता सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-बरसात के दिन आये कहानी
Read More-आप क्या करते हो हिंदी कहानी
Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-उड़ती हुई रेत की कहानी
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-जीवन में कामयाबी की कहानी
Read More-सीखने की कला हिंदी कहानी
Read More-यादगार पल की हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-विचित्र हिंदी कहानियां
Read More-सब-कुछ संभव है कहानी
Read More-पहाड़ी की दूरिया हिंदी कहानी
Read More-कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Read More-जीवन के सही मूल्यों की कहानी
Read More-राजकुमारी और तितली की कहानी