Sugar ke lakshan
sugar ke lakshan, शुगर एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो व्यक्ति को बड़ा परेशान करती है, जिन लोगो को शुगर हो जाती है उन्हें हर प्रकार से अपने खाने को कंट्रोल में रखना होता है, नियमित तोर पर दवाई का सेवन करना पड़ता है,
शुगर या डायबिटीज होने के लक्षण :- Sugar ke lakshan
सभी प्रकार से उस हर खाने से बचना होता है जिससे उन्हें नुक्सान होता है, ऐसा बीमारी से बचने के लिए आपको समस्य समय पर जाच करनी चाहिए और इससे बचने के लिए हर प्रकार से सावधान रहना चाहिए. यहाँ पर हम कुछ शुगर के लक्षण दे रहे है, जिनसे आप पहचान कर सकते है कही आपको शुगर तो नहीं है,
डायबिटीज के मरीज :-
1-जब भी आप खाना खाते है और खाने के कुछ देर बाद आपके पेट में दर्द हो और आपको वाशरूम जाना पड़े और ये अकसर इस होता है तो आप को अपनी जाच करनी चाहिए क्योकि असा इसलिए होता की डायबिटीज के मरीज को खाना पचाने में थोड़ी मुश्किल होती है,
2-ज्यादा पानी की लत पड़ जाना, पानी पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदा मंद होता है मगर बार बार पानी की इच्छा होना, ये इसलिए होता है की अगर आप बार बार वाशरूम जाते है तो आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है, इसके चलते आपको पानी की इच्छा जाहिर होती है तो एक कारण ये भी हो सकता है.
3-अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है तो ये भी एक संकेत हो सकता है डायबिटीज का, पर इसका कोई दूसरा कारण भी हो सकता है किसी कारण अगर आप बीमार है तो भी वजन कम हो जाता है , लकिन अगर बिना किसी कारण वजन कम होता है तो आपको इसकी जाच करनी चाहिए,
4-अपने आपको को बिना किसी कारण वस कमजोरी महसूस होती है, यहाँ पर आपको अपना शरीर कमजोर होना और भूख का कम लगना या खाना की इच्छा न होना आदि कारण हो सकते है,
5-अगर आपको अपने काम के बाद थकान बहुत ज्यादा महसूस होती है और आराम करने पर भी आपकी थकान कम नहीं होती है तो आपको अपनी जाच जरूर करवानी चाहिए, ये किसी बीमारी के संकेत हो सकते है,
6-आँखों की दृस्टि में कमी होना और आँखों से कम दिखई देनाभी एक कारन हो सकता है,
डायबिटीज या शुगर होने के लक्षण
1-त्वचा का शुष्क होना,
2-भूख में कमी होना
3-पेट में दर्द होना,
4-आपकी सांसो से फलो के जैसी की आ रही है,
5-उलटी लगना,
6-शरीर में थकावट होना और साथ ही कपकपी होना,
7-लेटने के बाद उठने में परेशानी होना,
8-किसी भी काम में मन का न लगना,
शुगर होने में क्या परेशानी आती है :-
अगर आपके ब्लड में शुगर होती है तो बार बार प्यास लगती है गला हमेशा सूखा सूखा होने लगता है आधी मात्रा में पानी पीया जा सकता है और सके बाद बार बार पेशाब भी आता है
sugar ke lakshan, अगर आप इन्हें फॉलो करेंगे तो आप शुगर जैसी बीमारी होने से बच सकते है और समय रहते इसका इलाज़ होना जरुरी है क्योकि जब ये बीमारी बढ़ जाती है तो खुद कंट्रोल करना बहुत ही मुश्किल होता है तो समय रहते ही जरूर पता लागए और बीमारी से बचे.
bhut accha lga padh ke thanks a lot