राक्षस का हिस्सा चम्पक की कहानी, story of champak in hindi

Author:

story of champak in hindi | All stories in hindi

Story of champak in hindi, all stories in hindi, एक बार एक गांव में एक किसान रहता था उसके पास एक छोटा सा खेत था जिसमें वह फसल उगाकर अपना और अपने घर का खर्चा चलाता था एक दिन किसान अपने खेत में काम कर रहा था तभी एक राक्षस उसके पास आया.

राक्षस का हिस्सा चम्पक की कहानी : story of champak in hindi

Story of champak in hindi
Story of champak in hindi

Story of champak in hindi, उसने अपने मन से बात बनाकर किसान से कहा यह खेत मेरे दादा का है तुम जो भी इस खेत में जो भी उगेगा उसका आधा हिस्सा मुझे दोगे मैं कल फिर देखने के लिए आऊंगा कि तुम इसमें क्या उगाओगे बेचारा किसान राक्षस की बातों में आ गया और उसको उस से डर लगने लगा जिस के मारे उसके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला और वह चुपचाप खड़ा रहा

कौवा की दो नयी कहानी

उस रात किसान सो भी नहीं पाया पूरी रात यही सोचता रहा कि कैसे इस परेशानी से छुटकारा मिले उसके दिमाग में एक उपाय आया वह सुबह जल्दी उठा और खेत जाने के लिए तैयार हो गया किसान खेत में पहुंचकर राक्षस का इंतजार करने लगा राक्षस आया और बोला इस फसल का आधा हिस्सा मेरा होगा किसान ने कहा ठीक है किसान ने कहा राक्षस भाई जमीन के नीचे की फसल मेरी और ऊपर की सारी तुम ले लेना राक्षस मान गया और चला गया

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

इस बार किसान ने अपने खेत में आलू हुआ जब राशस आया तो आलू की पत्ती और पौधे ही उसे मिले Because आलू जमीन के नीचे होते हैं राक्षस को गुस्सा आ गया वह बोला इस बार में जमीन के नीचे की फसल लूंगा और तुम ऊपर के लेना किसान ने कहा ठीक है इस बार किसान ने अपने खेत में मक्के की फसल बोई राक्षस आया उसने किसान से कहा मेरा हिस्सा दो.

राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी

story of champak in hindi, all stories in hindi, किसान ने कहा है जमीन के अंदर का तुम्हारा और ऊपर कि मेरी राक्षस उस किसान की चालाकी समझ गया वह कहने लगा यह मेरी बातों में नहीं आएगा वह वहां से चला गया और किसान एक घमंडी और चालाक रक्षक से बच गया.

 

भालू आया भालू आया चम्पक हिंदी कहानी, story of champak in hindi

story of champak in hindi, गांव में जब यह बता फेल गयी की भालू आ गया है तो सभी लोग घर में छुप गए थे क्योकि भालू से सभी लोग डरते है सभी बच्चे भी अपने घर में छुप गए थे भालू अभी तक कही भी नज़र नहीं आया था, but उन्हें पता चल गया था की भालू आ गया है, भालू ने देखा की सभी लोग किस जगह पर छुप गए है वह भालू देखता है की एक लड़का खेल रहा है

बंदर और मगरमच्छ की नयी कहानी

वह भालू उसके पास जाता है वह लड़का अपने खेल में मग्न था उसे नहीं पता था की वह भालू उसे डरा भी सकता है जब उस लड़के ने भालू को देखा तो वह उस भालू के पास जाता है, वह भालू के साथ खेलना चाहता है उसके हाथ में एक बॉल थी वह भालू के पास उसे गिरा देता है, वह भालू बॉल देखता है उसे उठा लेता है वह सोचता है की इसका क्या किया जा सकता है, वह लड़का देखता है की भालू ने बॉल उठा लिया है अब उसे फेंकने के लिए कहता है वह बॉल लड़के के पास फेंक देता है लड़के को अब अच्छा भी लगता है वह उसे वापिस भालू के पास गिरा देता है

चूहे और बिल्ली की नयी कहानी 

story of champak in hindi, all stories in hindi, इस तरह वह दोनों खेलते है आज वह भालू किसी को कुछ नहीं कहता है आज उसे पहली बार ऐसा लगा था की उसके साथ कोई मानव खेल रहा है, यह खेल कुछ समय तक चलता रहता है उसके बाद वह भालू चला जाता है, वह उस लड़के को कुछ नहीं कहता है आज सभी को पता चल गया था की कभी कभी जानवर कुछ नहीं कहते है मगर यह कभी कभी होता है जब सभी लोग घर से बाहर ए तो उस लड़के को देखते है जोकि कुछ समय पहले भालू के साथ खेल रहा था उन्हें बहुत अच्छा लगता है वह लड़का ठीक है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे

 

चम्पक और गांव में शेर की हिंदी कहानी :- story of champak in hindi

story of champak in hindi, “चम्पक” को गांव देखना बहुत अच्छा लगता था, इसलिए वह गांव को देखने चला जाता है, लेकिन “चम्पक” नहीं जानता था, गांव में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है, उसे तो यही लगता था, गांव में कोई भी समस्या नहीं है, “चम्पक” कभी कभी छोटी समस्या से भी डर जाया करता था, जब चम्पक गांव में पहुंचा तो उसे पता चल गया था, यहां पर हर रोज भेड़िये आते है, वह सभी पर हमला करते है, यह सुनकर चम्पक कहता है, मुझे तो लगता था, गांव का जीवन बहुत अच्छा है,

 

लेकिन यहां पर तो समस्या बहुत अधिक आयी है, यह भेड़िया कब से यहां पर है वह आदमी बताता है, यह तो बहुत समय से यहां पर है हम इनसे बहुत परेशान हो गए है, कोई भी इस समस्या से हमे छुटकारा नहीं दिला सकता है, यह बात सुनकर आज “चम्पक” को पता चल गया है, यहां का जीवन भी समस्या से बना हुआ है, अब सभी लोग “चम्पक” से कहते है की आप हमारी मदद कीजिये, यह बात सुनकर चम्पक कहता है मुझे नहीं पता है, की क्या करना है, क्योकि भेड़ियों को आप ही संभाल सकते है,  में आपकी मदद कैसे कर सकता हु,

 

वह सभी लोग कहते है की आप गांव से बाहर के है, आप ही जानते है की हमे इस समस्या से दूर किया जा सकता है, आपके पास कोई विचार हो सकता है, उस विचार से आप हमारी मदद कर सकते है, यह सुनकर “चम्पक” सोचता है की यहां में किस मुसीबत में आ गया हु, अब मुझे भेड़िये से मुकाबला करना होगा, यह कोई अच्छी बात नहीं है, क्योकि में नहीं जानता हु की यह कैसे होगा मगर वह सभी की मदद करना चाहता है, क्योकि उसे भी लगता है, मदद करनी चाहिए,

 

“चम्पक” कहता है, मुझे यह सब नहीं पता है, की उसे कैसे पकड़ा जाये मगर में तुम्हारी मदद जरूर करूँगा “चम्पक” को एक विचार आया था वह जानता था, की यह सभी भेड़िये एक साथ पकड़े नहीं जा सकते है मगर उन्हें एक साथ भगाया जा सकता है, “चम्पक” शहर जाता है, उस एक विचार आया था, वह शहर से एक शेर लेकर आता है, वह शेर किसी आदमी के पास था, वह भी साथ में आता है, जब से शेर आया है, कोई भी भेड़िया गांव में नहीं आता है, क्योकि उन्हें पता चल गया है, की इस गांव में शेर आया है, अब कोई भेड़िया नहीं आता है

 

story of champak in hindi, यह सब कुछ “चम्पक” की वजह से हुआ है, अगर चम्पक इस गांव में नहीं आता तो शायद लोग इस समस्या से दूर नहीं हो सकते थे, कभी कभी किसी की जरूरत बहुत अधिक हो जाती है, जब तक वह नहीं आता है, तब तक शायद जीवन में उलझने लगी रहती है, अगर आपको यह “चम्पक की कहानी” पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे,

 

चम्पक और अनोखा पेड़ हिंदी कहानी : story of champak in hindi

चम्पक जी आपको आज बहुत देर हो गयी है, आज आप यहां पर नहीं आये है, champak कहता है की ऐसी कोई भी बात नहीं है, मेने आज जंगल में अनोखा पेड़ देखा है जीके फल बहुत जल्दी ही बड़े हो जाते है अगर तुम एक फल खाते तो अचानक ही दुसरा फल आ जाता है champak की बात सुनकर किसी को भी यकीन नहीं होता है सभी कहते है की हमे भी चलकर देखना चाहिए तभी चम्पक कहता है की आपको लगता है की ऐसा कोई भी पेड़ हो सकता है

पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी

यह सुनकर सभी कहते है की आपने हमे अभी बताया है की ऐसा पेड़ है तभी तो हम देखने जाते है Because हमने अभी तक कोई भी ऐसा पेड़ नहीं देखा है जिस पर फल बहुत जल्दी लग जाते है, तभी champak कहता है की यह बात सही है की हमने भी ऐसा कोई पेड़ नहीं देखा है but जब यकीन नहीं होता है तो देखने से क्या फायदा Because तुम्हे यकीन नहीं है इसलिए तुम्हे नहीं पता है की ऐसा कुछ भी हो सकता है यह सुनकर सभी लोग कहते है की जब देख सकते है तो पता चल जायेगा की वह पेड़ कैसा है,

जादुई चक्की की कहानी

story of champak in hindi, all stories in hindi, तभी champak कहता है की ऐसा कोई भी पेड़ नहीं है मेने तो मजाक किया था यह सुनकर सभी लोग बहुत गुस्सा करते है Because उन्हें यह सब कुछ अच्छा नहीं लगता है यह कैसे हो सकता है आपने हमे बताया था हमे यकीन हो गया था तभी हम सभी देखने जाते है but चम्पक ने कहा की मेने कहा आपने यकीन कर लिया है यह बात अच्छी नहीं है जीवन में कभी भी बिना सोचे यकीन नहीं करना चाहिए अगर आपको यह चम्पक की कहानी, (story of champak in hindi)  पसंद आयी है तो शेयर करे

Read More Hindi Kids Story :-

सोने की हिंदी कहानी

बच्चो की दो कहानी

परियों की कहानी में राजकुमार

छोटे बच्चों के साथ मछली की कहानी

छोटा जादूगर किड्स कहानी

लड़के की मेहनत नयी कहानी

राजा और रानी की अच्छी कहानी

आठ सबसे अच्छी कहानी

दो शेर की नयी कहानी

मेरी शक्ल का आदमी किड्स कहानी

चींटी और कबूतर की कहानी