Story kids in hindi | Hindi stories for kids in hindi
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, छोटू की तीन किड्स कहानी, एक दिन छोटू का मन किया कि वह पार्क में घूमने जाएगा बहुत दिन हो गए हैं हम पार्क में गए ही नहीं उसने अपनी मम्मी से पूछा और उसके मम्मी ने कहा हां हम आज पार्क में चलेंगे आज तुम्हारी छुट्टी भी है “छोटू “ की मम्मी ने कहा पार्क में जाने से पहले तुम्हें अपना सारा होमवर्क पूरा कर लेना है.
Story kids in hindi : छोटू की तीन किड्स कहानी
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, तभी हम पार्क में चलेंगे जैसे ही पार्क में जाने की बात “छोटू “ ने सुनी है और वह अपने होमवर्क करने में लग गया “छोटू “ होम वर्क करते जा रहा था और पूछता जा रहा था कि हम कैसे जाएंगे पार्क अब तो वह बहुत दूर है फिर उसके मम्मी कहने लगी कि हम कार से चलेंगे कार से हम जल्दी ही उस पार्क में पहुंच जाएंगे और इस तरह बातें करते-करते छोटू का काम भी पूरा हो गया “छोटू “ के पापा भी तैयारी करने लगे जाने की और मम्मी ने भी कुछ खाने पीने की चीजे रख ले और छोटू भी तैयार होने लगा और
इस तरह तीनों लोग कार में बैठकर पार्क की और चल दिए जब छोटू पार्क पहुंचा तो वह झूले पर झूले लगा और मस्ती करने लगा क्योंकि दिन भी सुहावना था मौसम में गर्मी नहीं थी और धूप भी बिलकुल भी नहीं थी चारों ओर बादल छाए रहे थे फिर छोटू थोड़ी देर में रेस लगाने लगा अपने पापा के साथ और इस तरह शाम हो गई और फिर उन्होंने कहा कि अब तो काफी देर हो गई है अब घर चलते हैं जब “छोटू “ और
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, उसके पापा मम्मी घर लौट रहे थे तभी “छोटू “ का मन बहुत ही खुशियों से भरा हुआ था क्योंकि आज वह उस पार्क में गया था जहां पर वह कभी नहीं गया था और उसने अपने खेलने का भी पूरा आनंद उठाया.
छोटू को मिला तोता की हिंदी कहानी : story kids in hindi
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, एक दिन “छोटू “ अपने घर आ रहा था तभी उसके सिर पर एक उड़ता हुआ तोता आता है वह तोता बोलता भी था, “छोटू “ कहता है की तुम कहा से आये हो, वह तोता कहता है की में बहुत दूर से आया हु मेरे घर बहुत दूर है अब में घर नहीं जा सकता हु, “छोटू “ को लगता है, मुझे तोते की मदद करनी चाहिए वह तोते को घर लाता है, अपनी माता से कहता है की आज में तोता लाया हु माता कहती है की यह तोता तुम्हे कहा से मिला है “छोटू “ सब कुछ बता देता है,
अगली सुबह “छोटू “ से माता कहती है की अजा मुझे काम से जाना है और शाम हो जाएगी, इसलिए तुम्हे ध्यान से घर में रहना होगा, माता चली जाती है छोटू खेल में लग जाता है बाहर खड़े हुए दो चोर इस बात को सुनते है, उसके बाद वह दोनों चोर घर में आते है, वह देखते है की कोई भी घर में नहीं है “छोटू “ ऊपर वाले कमरे में खेलता है उसके बाद तोता देखता है की दो अनजान लोग आये है, वह तोता कहता है की दो लोग आये है, दो लगा आये है,
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, दोनों चोरो को आवाज आती है, वह डर जाते है वह सोचते है की यहां पर कोई और भी है हमे यहां से जाना चाहिए वह दोनों चोर भगा जाते है जब चोर जाते है तो पड़ोसी देखते है की घर में आज छोटू है, यह दो लोग कौन है “छोटू “ को कुछ भी पता नहीं था वह खेल रहा था जब शाम को माता आती है, वह कहती है, आज तो तुम बहुत अच्छे से यहां पर रहे हो, तभी पड़ोसी आता है वह सब कुछ बता देता है छोटू को कोई भी खबर नहीं थी, अब माता को सब कुछ समझ आ जाता है यह काम तोते का हो सकता है उसके बाद वह तोता हमेशा “छोटू “ के घर में रहता है,
Story kids in hindi : छोटू का पार्क दूसरी कहानी
story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, “छोटू ” आज स्कूल से आया था तभी से वह बहुत जिद्द कर रहा था की हमे पार्क में घूमने जाना है मगर छोटू की माँ कह रही थी की अभी तो तुम स्कूल से आये हो और इतनी जल्दी पार्क में कोई नहीं आता है तुम्हे पार्क का समय नहीं पता है पार्क में सुबह या शाम को जाते है उस वक़्त तो छोटू मान गया था but शाम को वह पार्क में जाएगा इस तरह की जिद्द कर रहा था
“छोटू “ की माँ को पता है की वह बहुत जिद्द कर सकता है इसलिए मुझे उसे शाम के समय में पार्क में ले जाना होगा, शाम के इंतज़ार में छोटू अपना होम वर्क भी कर चूका था क्योकि उसे आज पार्क में जाना था शाम हो गयी थी “छोटू “ को लग रहा था की पार्क में हमे थोड़ा खाना भी ले जाना चाहिए इसलिए वह अपनी माँ से कह रहा था माँ ने पूछा की आज तुम्हे पार्क में जाने के लिए किसने कहा है “छोटू “ कहता है की मेरा दोस्त कल पार्क में गया था उसने बताया था की पार्क बहुत अच्छा है इसलिए में जा रहा हु
कुछ समय बड़ा ही “छोटू “ पार्क के लिए निकल जाता है उसे पता है की पार्क में बहुत अच्छा लगेगा वह पार्क में पहुंच जाता है कुछ देर तक वह खेलता है और जब थक जाता है तो वह आराम करता है उस दिन छोटू को बहुत अच्छा लगा था क्योकि आज वह पार्क में आ गया था रात होने वाली थी माँ को बहुत अच्छा लगा था की “छोटू “ की बात मानकर आज वह पार्क की और आ गयी थी जबकि वह जल्दी सी पार्क की और नहीं आती थी अगर आपको यह story kids in hindi, hindi stories for kids in hindi, पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
राजकुमार और राजकुमारी की काहनी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी