The sand Story in hindi in 2024 | Hindi stories
The sand Story in hindi 2024, यह कहानी आपको पसंद आएगी यह हमे यही बताती है की हमे जीवन में हमेशा सतर्क रहना चाहिए, यह रेत का तूफान जैसा ही लग रहा था ऐसा लग रहा था मानो चारों और रेत (sand Story in hindi) की हवा चल रही हो सभी लोग अपनी आंखों को बंद कि वे आगे बढ़ रहे थे उन्हें नहीं पता था कि अचानक यह तूफान कहां से आ गया था.
उड़ती हुई रेत की कहानी : The sand Story in hindi 2024
यह रेत का तूफान जैसा ही लग रहा था ऐसा लग रहा था मानो चारों और रेत की हवा चल रही हो सभी लोग अपनी आंखों को बंद कि वे आगे बढ़ रहे थे उन्हें नहीं पता था कि अचानक यह तूफान कहां से आ गया था कोई भी अपनी आंखों को नहीं खोल पा रहा था क्योंकि अभी तक का यह तूफान बहुत तेज है अक्सर रेगिस्तान में ऐसे तूफान आ जाया करते हैं,
लेकिन यह तूफान कुछ ज्यादा ही तेज चल रहा था जिसमें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था यह रेत की हवाएं इतनी तेज थी कि सभी लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर चुके थे जो दुकानें खुली हुई थी वह भी बंद की जा चुकी थी क्योंकि सभी मैं रेत भर चुका था मौसम की तरफ देखने में ऐसा लगता था कि वह भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि वह भी रेत से भरा हुआ नजर आ रहा था एक मुसाफिर जो पहली बार शहर में आया था वह भी थोड़ी देर के लिए रुक गया था क्योंकि वह कुछ भी नहीं देख पा रहा था.
सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी
उसने अपने छिपने के लिए एक जगह ढूंढ लेते वह मुसाफिर पहली बार यहां पर आया था इसलिए वह यह भी नहीं जानता था कि कौन सी जगह ठीक है इसलिए उसने यह सोचा कि जब तक रेत का तूफान चल रहा है मुझे यहीं पर रहना चाहिए और जब यह रुक जाएगा तभी आगे बढ़ने का विचार करना चाहिए आखिरकार 1 घंटे के बाद यह तूफान थोड़ा हल्का और सभी लोग खड़े हुए सभी लोगों के कपड़ों में रेत भर चुकी थी और वह रेत को साफ कर रहे थे उस मुसाफिर को यहां से दूसरे शहर की ओर जाना था लेकिन शाम होने की वजह से वह यहीं पर रुकना चाहता था, The sand any story in hindi
इसलिए वह एक आदमी से मिला और वह पूछने लगा कि यहां पर कोई रुकने की जगह है वह आदमी बोला कि आप कुछ दूरी पर चले जाइए वहां पर आपको एक ऐसी जगह मिल जाएगी जहां पर आप रात को रुक सकते हैं और अगली सुबह अपने सफर पर निकल सकते हैं उस बताए हुए आदमी के रास्ते पर आगे की ओर बढ़ने लगा तभी उसे वह जगह मिल गई है उस जगह के अंदर गया और उस जगह के मालिक से पूछा कि मुझे रात को यहां पर ठहरना है क्या आपके यहां पर रात को ठहरने के लिए कोई जगह खाली है उसने कहा आप कहां से आए हैं तभी वह मुसाफिर बोला कि मैं काफी दूर से आया हूं और दूसरे शहर जा रहा हूं
मालिक बोला कि आप क्या करते हैं मुसाफिर बोला कि मैं हीरो का व्यापार करता हूं और हीरो कोई बेचने के लिए मैं दूसरे शहर जा रहा हूं मालिक ने जब यह हीरो के बारे में सुना तो उसे लालच आ गया था उसने उस मुसाफिर के लिए एक ऐसा कमरा ढूंढा है जो बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा था और वहां पर रहने के सभी आरामदायक चीजें रखी हुई थी मुसाफिर ज्यादा सोच नहीं पाया और बहुत ही कम पैसों में उसे बहुत ही अच्छा कमरा मिल गया था वहां पर रुक गया है जब रात हुई तो उसके दरवाजे पर हल्की सी दस्तक हुई मुसाफिर की आंखें खुल गई और वह दरवाजे की ओर बढ़ने लगा. Hindi stories
एक राजा की हिंदी कहानी
जैसे दरवाजा खोला तो वहां पर कोई नहीं था लेकिन मुसाफिर को यह बात मालूम था कि दरवाजे पर आवाज हुई थी लेकिन वहां पर कोई क्यों नहीं था तभी मुसाफिर मालिक से मिलने के लिए आगे चला गया जब मालिक से मिला तो कहने लगा कि आपने कोई देखा है यहां पर मेरे दरवाजे पर अभी आवाज हुई थी मालिक ने कहा कि हो सकता है शायद हवा की वजह से ऐसा आपको लग रहा हो लेकिन ऐसा कुछ नहीं है सभी लोग सो चुके हैं और रात भी बहुत है आप भी सो जाइए
जैसे ही मुसाफिर अपने कमरे में गया तो उसने देखा कि वह जो सामान लाया था उसके कमरे में नहीं था वह यह देख कर परेशान हो गया क्योंकि उसे ऐसा लग रहा था कि यहां पर कोई चोर है जो उसका सामान चुरा कर चला गया है फिर तुरंत ही मालिक के पास गया और कहने लगा कि मेरे कमरे में कोई आया था मालिक ने जब यह सुना तो उसके साथ उसके कमरे में आया और देखा उस मुसाफ़िर ने बताया कि मैंने यहां पर अपना सामान रखा था उसमें मे हीरे रखे हुए थे वह चोरी हो गए हैं लेकिन मालिक ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है यहां पर मुझे नहीं लगता कि कोई चोर है. Hindi stories
आप कैसे हो एक कहानी
लेकिन मुसाफिर इस बात को कह रहा था कि चोरी तो हुई है मुसाफिर ने कहा कि जब मैं आपसे बात करने आया था हो सकता है कोई मेरे कमरे में गया हो और उसने चोरी करवा दिया मुझे ऐसा ही लग रहा है सभी लोगों को बुलाइए और मेरा सामान मुझे दिलवाइए मालिक ने कहा कि अभी सभी सो रहे हैं अभी हम कुछ नहीं कर सकते हम सुबह होते ही सब की तलाशी लेंगे और जो भी चोर होगा उसे पकड़ लिया जाएगा लेकिन मुसाफिर कहने लगा कि जब तक चोर यहां से भाग गया तो हम कुछ भी नहीं कर पाएंगे मालिक ने कहा कि हमें ऐसा नहीं लगता है
क्योंकि अब हम किसी को भी बाहर जाने नहीं देंगे इसलिए मालिक नीचे गया और उसे बाहर के गेट पर पहरा लगवा दिया कि कोई भी आदमी बाहर नहीं जा सकता क्योंकि अभी-अभी इस जगह पर चोरी हुई है चौकीदार को भी यह बात बता दी गई थी उसके बाद सभी लोग सोने चले गए जिन लोगों को पता लगा था वह भी सोने चले गए थे जब सुबह हुई तो सभी लोगों को बुलाया गया और मुसाफिर को साथ में लेकर सभी कमरों की तलाशी ली गई जब सब कमरों की तलाशी ले ली गई तो किसी के भी यहां पर वह सामान नहीं मिला था मुसाफिर बहुत परेशान था मालिक ने कहा कि मैंने आपसे कहा था ना कि यहां पर कोई चोर नहीं है लेकिन आप मानने को तैयार नहीं थे. Story in hindi
जादू का भ्रम कहानी
मुसाफिर बोला कि मेरा सामान तो गायब हुआ है इसलिए मुझे तो लगता है चोर यही सही कोई है उसके बाद मुसाफिर ने कहा कि सभी कमरों की तलाशी ले ली गई है और किचन की भी तलाशी ले ली गई है लेकिन आपके कमरे की तलाशी अभी तक भी नहीं ली गई है मालिक ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है मैंने चोरी नहीं की है मैं तो तुम्हारे साथ ही था जब कि मैंने तुमसे बात की है जब तक तुम मुझसे बात कर रहे थे तभी कोई चोर आया और वह सामान ले गया मैं तो तुम्हारे साथ ही था मुसाफिर ने कहा कि यह बात तो सही है लेकिन जब सभी कमरों की तलाशी ली गई है तो आपके कमरे की तलाशी भी ले लेनी चाहिए
अगर आप ने चोरी नहीं की है तो आपको कोई भी कुछ नहीं कहेगा यह बात आप जानते हैं जब मालिक की तलाशी हुई तो उन्हीं के कमरों में रखा हुआ सामान मिला मुसाफिर अब समझ चुका था कि यह कैसे हुआ होगा कि जब कोई दरवाजे पर दस्तक दे रहा था तभी मैं बाहर निकला और मालिक से मिला और मालिक ने चोरी मेरे कमरे में करवाई है इस तरह मालिक को पकड़ लिया गया और उस उस व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया जिसने चोरी करी थी इस तरह दोनों चोर पकड़े जा चुके थे और मुसाफिर अपना सामान लेकर वहां से अगले सफर पर निकल गया था
यह सब कुछ हो चुका उस मुसाफिर की वजह से अगर मुसाफिर ज्यादा ध्यान ना देते तो हो सकता था उसे सामान ना मिल पाता इसलिए जब भी आप बाहर जाएं तो हमेशा ही यह बात याद रखें कि आपको बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कोई नहीं जानता कि कौन सा इंसान कैसा है,
घर बेचने की हिंदी कहानी
अगर आपको यह उड़ती हुई रेत की कहानी, (The sand Story in hindi 2024), (The sand Hindi stories) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये अगर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप पूछ सकते है,
Read More Hindi Story :-
Read More-कला का ज्ञान हिंदी कहानी
Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी
Read More-पानी की समस्या हिंदी कहानी
Read More-परेशानियों का सामना हिंदी कहानी
Read More-जीवन की सफलता की कहानियां
Read More-सही दिशा में सपनों की कहानी
Read More-अकेले ही चलते रहे हिंदी कहानी
Read More-एक सच्चे दोस्त की कहानी
Read More-राजा की प्रजा हिंदी कहानी
Read More-परिश्रम की हिंदी कहानी
Read More-एक कहानी सोचना जरुरी है
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-जादुई कटोरा की कहानी
Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी