Story hindi | Hindi story
Story hindi, Hindi story, सोने के पेड़ की दो अच्छी हिंदी कहानी, बहुत से लोगों से सुना था कि एक ऐसा पेड़ जंगल में है जहां पर बहुत सारा सोना उसी पेड़ पर उगता है और सभी लोगों पेड़ को सोना देने वाला पेड़ कहते थे लेकिन कभी भी उस पेड़ को किसी ने नहीं देखा था जब यह बात सब लोगों ने आपस में कहीं तो वहां पर दो लड़के बैठे हुए थे उन्होंने कहा कि हमें यह पेड़ देखना चाहिए.
सोने के पेड़ की दो अच्छी हिंदी कहानी :- story hindi
Story hindi, Hindi story, सभी लोग कहने लगे कि जो भी उस पेड़ को देखने गया है यह वहां का सोना लेने गया है वह आज तक वापस नहीं लौटा है इसलिए तुम्हें भी वहां नहीं जाना चाहिए शायद वहां पर कोई ऐसा खतरा है जो आज तक कोई देख ही नहीं पाया है, एक दिन दोनों लड़कों ने वहां पर जाने का मन बना लिया और कहा कि आज हमें वहां जाना चाहिए और वह बहुत सारा सोना उसी पेड़ पर है उसे हमें लेकर यहां पर आना चाहिए और इस प्रकार का विचार बना कर वह लोग सोने के पेड़ की तलाश में निकल पड़े जब वह उस जंगल में पहुंचे जहां पर सोना देने वाला पेड़ था तो चारों तरफ देख रहे थे वह घना जंगल था बहुत ही यहां अंधेरा हो रहा था सबको डर भी लग रहा था कि यहां पर कोई ऐसा कुछ ना हो जाए जिससे हमें कुछ खतरा पैदा हो सके
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
दोनों लड़के उस पेड़ को देखने के लिए काफी दूर निकल आए थे तब वहां पर एक उन्हें गुफा दिखाई थी जब उन्हें गुफा दिखाई दी तो गुफा बहुत ही अंदर तक गहरी थी और दोनों लड़के यह सोच रहे थे कि यह तो बहुत लंबी गुफा है हमें इसके अंदर जाना चाहिए या नहीं यही सोच रहे थे,जब दोनों लड़के आपस में बात कर रहे थे गुफा के बाहर खड़े होकर तभी गुफा से आवाज आई कि कौन है वहां पर जो बातें कर रहा है उस गुफा से जब आवाज आई तो दोनों लड़के डर गए और सोचने लगे गुफा के अंदर कौन है तभी गुफा से आवाज आई कहीं तुम सोने वाला पेड़ तो लेने नहीं आए हो
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
दोनों लड़के डर गए और सोचने लगे कि हमें यहां से भाग जाना चाहिए पता नहीं इस गुफा में कौन है तो दोनों लड़के वहां से भागने के लिए तैयार हुए थे कि अंधेरा काफी हो चुका था और वह रास्ता भूल गए थे उनमें से एक लड़के ने अपनी जेब में से माचिस निकालिए और एक मशाल बना दी, जिससे कि वह अंधेरे में देख पाए जैसे ही वह रास्ता ढूंढने के लिए मशाल लेकर निकल पड़े थे कुछ ही देर बाद एक पेड़ जो कि सोने वाला पेड़ था वह पूरा का पूरा सोने का ही बन गया और चमकने लगा उसे देखकर दोनों लड़के सोचने लगे कि अब तक यहां पर ऐसा कोई पेड़ नहीं था और रात होते ही यह सोने की तरह चमक गया है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
उस पर सोने की पत्तियां भी आ गई हैं यह देखकर दोनों लड़के पेड़ को देखते ही रहे और कहा कि हमें और आखिरकार वह पेड़ मिल ही गया है जो कि सोने का है जैसे ही वह दोनों लड़के सोने के पेड़ के पास पहुंचे तो देखा कि पेड़ बहुत तेज चमक रहा था, उन दोनों का मन हुआ की पत्तियां तो लेते हैं जोकि सोने की ही है जैसे ही दोनों लड़कों ने पत्तियां तोड़ी तो पत्ति टूटते ही साथ वह साधारण पत्ति के रुप में बदल गई अब लड़कों को समझ में आ गया था यह पेड़ सिर्फ एक दिखावा है और कुछ नहीं जैसे यह हमेशा पेड़ की पत्तियां तोड़ते हैं तो एक साधारण पत्तियों में बदल जाता है
Story hindi, Hindi story, कुछ ही देर बाद जो आदमी गुफा के अंदर से बोल रहा था वह साधु महाराज जी थे जो कि वहां पर तपस्या कर रहे थे साधु महाराज जी बाहर आए और लड़कों को समझाए कि तुम्हें अपने घर पर चले जाना चाहिए लालच करना बुरी बात हैलालच कभी भी नहीं करना चाहिए जो लोग लालच करते हैं वह बुरी तरह से फंस जाते हैं इसलिए तुम्हें अपने घर यहां से चला जाना चाहिए सोने का पेड़ सिर्फ एक दिखावा है लोगों की एक कहानी है जबकि इसमें कोई वास्तविकता बिलकुल भी नहीं है साधु की बात मानकर दोनों लड़के अपने घर चले गए और किसी को भी इस बारे में नहीं बताया.
सोने का पेड़ गुफा के अंदर हिंदी कहानी :- story hindi
Story hindi, Hindi story, वह आदमी बहुत तक गया था, वह आराम करने लगता है, वह आदमी जिस पेड़ के पास आराम कर रहा था, उसकी ठंडी हवा से उसे नींद आ गयी थी, जब वह आदमी सपना देखता है, उसे लगता है, वह सोने का पेड़ उसे मिल गया है, उस पेड़ पर बहुत अधिक सोना लगता है, वह उस सोने से सब कुछ खरीद सकता है, मगर जब उसकी आँखे खुलती है, उस जगह पर कोई सोने का पेड़ नहीं था, वह उदास हो जाता है,
क्योकि उसे लग रहा था, वह सोने का पेड़ प्राप्त कर चुका है वह अब अपने घर जाने लगता है, मगर मौसम बहुत खराब हो गया था, वह अब अपने घर नहीं जा सकता था, वह उस पेड़ के पास रुकता है, जब बारिश बंद होगी, वह अपने घर चला जायेगा, बारिश की हल्की बुँदे आ रही थी, उस आदमी की नज़र एक गुफा पर जाती है, वह उस गुफा को देखता है, वह सोचता है, उस गुफा में कौन होगा, वह उस गुफा में जाता है, लेकिन उस जगह पर कोई नहीं होता है, वह आदमी देखता है, उस गुफा में रौशनी आती है, यह रौशनी कहा से आ रही है, वह आदमी उस गुफा के अंदर जाता है
वह क्या देखता है एक छोटा सा पेड़ चमक रहा है, उसे लगता है, यह सोने का पेड़ हो सकता है, वह उसे ध्याना से देखता है, वह समझ जाता है यह सोने का पेड़ है, वह उस पेड़ को तोड़ने जाता है तभी एक साधू बाबा आते है, वह कहते है, तुम यह क्या आकर रहे हो, वह आदमी कहता है यह पेड़ सोने का है, इसलिए में इसे तोड़ रहा था, साधु बाबा कहते है, अगर तुमने इस पेड़ को तोड़ा तो यह गुफा बंद हो जाएगी, क्योकि यह गुफा इस सोने के पेड़ से रुकी हुई है, वह बात समझ जाता है
Story hindi, Hindi story, उसके बाद वह बाबा से कहता है मेरे अंदर लालच आ गया था जिसकी वजह से में देख नहीं पाया था, मेरा लालच मुझ पर भारी पड़ सकता था, आपने मुझे बता दिया था, उसके बाद वह आदमी घर चला जाता है, वह समझ गया था, जो जैसा नज़र आता है, वह उस तरह का नहीं होता है, इसलिए हमेशा सही समझे सही करे अगर आपको यह सोने का पेड़ की कहानी पसंद आयी है, तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
Bakri aur lomdi ki hindi kahaniya, बकरी और लोमड़ी की नयी कहानी