छोटा भीम और कालिया, story for kids in hindi

Author:

story for kids in hindi

छोटा भीम और कालिया

kids story.jpg
story for kids in hindi

story for kids in hindi, एक दिन कालिया ने सोचा की आज हम स्कूल से छुट्टी कर लेते है और जंगल में जाकर मौज मस्ती करेंगे जब स्कूल जाने का समय हुआ तो कालिया बीच में ही दूसरे रस्ते से चला गया कालिया अकेला ही जंगल की और जा रहा था जब स्कूल में मास्टर जी ने सबको पढ़ाया तो देखा की कालिया तो आज आया ही नहीं है 

 

पर जब छुटकी ने बताया की कालिया तो रस्ते में हमारे साथ आया था कुछ देर बाद पता नहीं वो कहा पर चला गया जब स्कूल की छुट्टी हो गयी तो मास्टर जी ने गांव में पूछा कालिया को देखा है तो किसी को नहीं पता की कालिया कहा है फिर एक आदमी जो अपने खेत में पानी दे कर आ रहा था

 

उसने बताया की कालिया को उसने जंगल की और जाते देखा था भीम और उसके दोस्त कालिया को जंगल में ढूढ़ने चल पड़े उधर कालिया जा काफी आगे आ गया था तो उसने देखा की एक पेड़ बहुत ही सुन्दर था और उस पेड़ पर कुछ फल लगे हुए थे जो देखने पर बहुत ही अच्छे लग रहे थे

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच

कालिया को भूख लग रही थी और जैसे उसने फल खाया तो वह बहुत ही छोटा हो गया था अब कालिया को बहुत ज्यादा डर लग रहा था क्योकि वह बहुत ही छोटा गया था और फिर कालिया वही पर बैठ गया थोड़ी देर बाद भीम भी उसे ढूढ़ता हुआ वहा पर आ गया 

Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू

Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध

कालिया ने छोटा भीम को देखा और सोचने लगा की अब में  बच जायूँगा क्योकि मेरे दोस्त वहा पर आ गए थे भीम ने कालिया को आवाज लगायी की कालिया तुम कहा हो हम तुम्हे लेने आये है पर कालिया जीतना भी जोर से चिल्लाये आवाज उसकी भीम तक नहीं आ रही थी

Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल

अब कालिया उस पेड़ पर चढ़ा और एक फल तोड़कर भीम के ऊपर गिराया और जब वह फल भीम पर गिरा तो भीम ने देखा की ऊपर कालिया था और वह भी बहुत ही छोटा हो गया था अब कालिया ने बताया की उसने यह फल खाया था भीम ने कहा की अब तुम दोबारा इस फल को खाओ,

Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा

Read More-मोटू पतलू और चिराग

story for kids in hindi, जब कालिया ने दोबारा फल खाया तो वह ठीक हो गया और भीम के साथ अपने घर चला गया भीम ने कालिया को बताया की तुम्हे ऐसा नहीं करना चाहिए इस तरह दोस्तों तुम्हे भी इस बात का ध्यान रखें चाहिए की स्कूल से कभी भी कही नहीं जाना चाहिए बल्कि अपने घर जाना चाहिए जिससे तुम्हे कोई परेशानी न हो अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये 

Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई

Read More-मोटू-पतलू का सपना

Read More-मोटू पतलू और जादूगर

Read More-मोटू पतलू और पानी

Read More-मोटू पतलू और सेब का पेड़

Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी

Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती

Read More-मोटू और पतलू के समोसे

Read More-शेखचिल्ली का मजाक

Read More-शेखचिल्ली की दुकान

Read More-मोटू और पतलू का जहाज

Read More-अकल की दवाई

Read More-कौवे का पेड़

Read More-छोटू का पार्क कहानी 

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

Read More-राजा और लेखक

Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी

Read More-सेब का फल हिंदी कहानी

Read More-ढोंगी पंडित की कहानी 

Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी

More Kids Hindi Stories- Click Here