Story for kids in hindi
story for kids in hindi, kids story in hindi, child story in hindi, गर्मियों की शाम सूरज ढल चुका था कुछ बच्चे बगीचे में खेल रहे थे और कुछ झाड़ियों के पीछे छुप छुप कर खेल रहे थे तभी एक लड़की बोली रुक जाओ आगे मत जाना उस पेड़ को देख रहे हो उस पर तो भूत होता है हां हां मेरे भैया भी बता रहे थे सचमुच उस पेड़ पर भूत रहता है एक लड़का और बोला हां मैंने भी सुना है वह भूत बच्चों को पकड़ लेता है और उन्हें दूर ले जाता है.
story for kids in hindi : कहां है भूत बच्चों की हिंदी कहानी
वहां ले जाकर ना खाना देता है ना पानी देता है दूसरा लड़का बोला सब बच्चे वापस भाग लिए तभी छोटा लड़का बोला ठहरो मैं नहीं मानता कि वहां कोई भूत रहता है तो अभी उस पेड़ पर चढ़कर दिखाता हूं फिर देखते हैं कि भूत मुझे पकड़ता है कि नहीं इतना कहकर वह तुरंत पेड़ के ऊपर चढ़ गया जैसे ही वह पेड़ पर चढ़ने लगा सब बच्चे झाड़ियों के पीछे छुप गए वह लड़का दौड़ता हुआ गया और झटपट पेड़ पर चढ़ गया वह वही से चिल्लाया और देखो कहां है
भूत तुम सब बेकार ही डरते हो मुझे तो कोई भूत नहीं दिख रहा और ना ही मुझे कोई यहां से उठा कर ले जा रहा छुपे हुए बच्चे एक धीरे धीरे धारियों के पीछे से बाहर निकले छोटा लड़का हंसता हुआ पेड़ से उतरा और बोला कहां है भूत वैसे ही तुम झूठ बताते हो भूत नहीं है थोड़ी देर में सब बच्चों का डर चला गया
जानते हो भूत का डर भगाने वाला है यह कोई साधारण लड़का नहीं था बल्कि नरेंद्रन था जो बड़ा होकर स्वामी विवेकानंद बना था अगर उस दिन स्वामी विवेकानंद हिम्मत करके उस पेड़ पर नहीं चढ़ते तो वह बच्चे पूरी जिंदगी डरते रहते कि उस पेड़ पर भूत है और अपने अंदर एक अंधविश्वास को पा लेते क्योंकि जब हमारे मन में कोई बात आ जाती है तो भले ही वह झूठी ही हो हम उसे सच मान लेते हैं और अपने जीवन में उसी को अपना लेते हैं
कल की बात किड्स कहानी
एक बार एक जंगल में एक राजा शेर इधर उधर घूम रहा था घूमते घूमते उसकी नजर एक सेब के पेड़ पर पड़ी सेब के पेड़ पर एक लाल लाल रसीला सेव लग रहा था शेर ने उसे बिना धोए ही खा लिया क्योंकि शेर मास ही खाता था उसने पहली बार ऐसा मीठा सेब खाया इसीलिए वह बस लालच के मारे उसे धोए नहीं पाया और बिना धोए ही खा लिया खाने के बाद सोचने लगा अगर मुझे किसी ने शेर को बिना धोए खाने के समय देख लिया होता तो वह जंगल के सभी जानवरों को बता देता और जंगल के सभी जानवर मेरी हंसी और मजाक उड़ाते की वैसे तो
मैं जंगल का राजा हूं और वैसे किसी भी चीज को बिना दो ही खा लेता हूं सब मुझे गंदा समझते इतना सोचते ही उसकी नजर एक सुरीली कोयल पर पड़ी जो पेड़ पर बैठी थी और शेर को देख कर हंस रही थी शेर ने सोचा उस ने मेरी बात सुन ली है शेर चुपचाप अपने गुफा में चला गया अगले दिन जंगल में एक आयोजन था वहां सुरीली कोयल भी आई थी सब ने कोयल से गाना गाने के लिए कहा क्योंकि कोयल बहुत अच्छा गाना गाती थी कोयल ने गाना गाना शुरू कर दिया उसने गाया राजा कल वाली बात बता दूंगी चुप रहने के बदले अंगूठी लूंगी शेर ने अपनी अंगूठी कोयल को दे दी सुरीली कोयल को तो बस समझ ही नहीं पाई उसने सोचा मैंने बहुत अच्छा गाया है
इसीलिए शेर ने मुझको अंगूठी दी है कोयल फिर अगले दिन गाना गाने लगी, राजा कल वाली बात बता दूंगी चुप रहने के बदले हार लूंगी शेर ने अपनी इज्जत बचाने के लिए अपने गले का हार भी सुरीली कोयल को दे दिया शुरू सुरीली कोयल समझ ही नहीं पाई की राजा को गाना अच्छा लग रहा है या वह अपने बात छुपाने के लिए सुरीली कोयल को सब कुछ दे रहा है सुरीली कोयल ने से गाना गाया राजा कल वाली बात बता दूंगी चुप रहने के बदले मुकुट लेंगे कोयल का इतना गाना सुनकर राजा को बहुत गुस्सा आया वह बोला क्या बता दोगी क्या बता दोगी बता दो जो बताना है मैंने तो सिर्फ एक गंदा सेब ही खाया है
story for kids in hindi, kids story in hindi, child story in hindi
सुरीली कोयल को कुछ समझ नहीं आया बाद में सारी बात सामने आने पर जंगल के सभी जानवर जोर-जोर से हंसने लगे इसीलिए तो कहते हैं कि अगर हमसे कोई गलती हो जाए और हमें इस बात का पता चल जाएगी किसी को हमारी गलती का पता है तो हम उसे छुपाने के लिए पता नहीं क्या-क्या करते हैं.
kids story in hindi : दो बच्चो की नयी कहानी
दोनों बच्चो की शैतानी बढ़ती जा रही थी वह सभी को परेशान भी करते थे सभी लोगो को यही लगता था की अगर यह kids नहीं सुधरते है तो परेशानी में पड़ सकते है वह दोनों बात नहीं मानते थे एक दिन उनके परिवार के लोगो को कही पर जाना पड़ा था जिसकी वजह से वह दोनों घर पर थे, but वह शैतानी कम नहीं कर रहे थे जब वह अकेले थे तो उन्होंने फिर सोचा था, कुछ करने के लिए,
वह दोनों बाहर जाते है, और वह कहानी फिर से दोहराते है की शेर आया है, जबकि कोई भी शेर नहीं होता है वह गांव वाले बहुत परेशान हो जाते है क्योकि वह इस तरह की परेशानी कर रहे थे, तभी उनके सामने शेर आ गया था वह दोनों डर गए थे दोनों kids ने फिर से वही कहा था की यहां अपर शेर आया है but किसी ने ध्यान नहीं दिया था वह शेर उनकी और बढ़ रहा था अब उन्हें पता चल गया था की शैतानी नहीं करनी है, वह शेर को देखकर बहुत डर गए थे, मगर शेर को किसी साधू ने देख लिया था
story for kids in hindi | kids story in hindi | child story in hindi
वह उनकी और आता है उन्हें बचा लेता है तभी वह साधु कहता है की तुम्हे बचने कोई नहीं आया है ऐसा क्यों, तभी दोनों kids कहते है की हम हमेशा ही शैतानी करते थे जिसकी वजह से उन्हें भी यही लग रहा था की आज भी शैतानी कर रहे है तभी साधु कहता है की अब तुम्हे क्या लगता है तभी वह दोनों बच्चे कहते है की हम आगे से ऐसा कुछ नहीं करंगे, अगर आपको यह story for kids in hindi, kids story in hindi, child story in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे.
Read More Hindi Story :-
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
नन्ही चुहिया और राजकुमारी की कहानी
राजकुमार और राजकुमारी की काहनी
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
पक्षी ने दी परेशानी हिंदी कहानी