Store hindi | Inspirational story in hindi
भोला का गांव हिंदी कहानी, store hindi, यह कहानी है एक आदमी की जो बहुत ही अच्छा था, उसे कोई भी आराम से अपना काम करवा लेता था, वह कुछ भी समझता नहीं था, उसे लगता था की सभी लोग बहुत अच्छे होते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
भोला का गांव हिंदी कहानी :- Store hindi
भोला का स्वभाव बहुत ही अच्छा था, वह किसी का भी काम कहने पर कर देता था, भोला जैसा की नाम से पता चलता है, बहुत ही भोला था, अगर कोई उसे कुछ भी कहता था, तो वह बिना सोचे ही काम कर देता था, इसलिए बहुत से लोग भोला से काम करवा देते थे उन्हें लगता था, की वह हमारा बिना सोचे ही कर देता है, वह हमारे बुहत काम आता है, मगर यह कोई भी नहीं सोचता था, की ऐसा नहीं करना चाहिए,
ढोंगी पंडित की कहानी
भोला एक दिन गांव में बैठा था तभी एक आदमी आता है वह कहता है की आपको हमारे साथ में चलना होगा, क्योकि मेरी गाडी कीचड़ में फंस गयी है भोला चला जाता है और उस गाडी को बाहर निकालने में मदद करता है सभी लोग जब ऐसा करते हुए देखते है तो यह समझते है की भोला किसी के भी कहने पर चला जाता है इसलिए हमे इस बात के लिए कुछ सोचना होगा, सभी यही चाहते थे की भोला के साथ ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे वह डर जाए,
ऐसा करने से बहुत अच्छा लगेगा क्योकि वह किसी की भी बात मान जाता है, वह भोला के पास गए और कहने लगे की हमे आपकी मदद चाहिए उस घर में हमारे साथ चलना होगा वहा पर काफी सामान है और उसे साथ में लेकर आना होगा, हमसे वह सामान नहीं उठाया जाएगा, भोला कहने लगा की आप चिंता न करे हमारे साथ आये सभी लोग रात के समय में उसे वेक घर में ले गए थे, वह घर काफी समय से बंद था जब वह उस घर के पास गया तो भोला को अंदर जाता देख सभी ने बाहर से बंद कर दिया था
ज्ञान का भंडार
भोला कहने लगा की यहां बहुत अँधेरा है मुझे कुछ नज़र नहीं आ रहा है, तभी एक आदमी अंदर भूत बना हुआ उसे डरा रहा था भोला अब काफी डर चूका था, उसे वहा से निकलना था मगर दरवाजा बंद था भोला अंदर से कह रहा था की मुझे बाहर निकालो मगर कोई भी दरवाजा नहीं खोल रहा था, कुछ समय बाद जब दरवाजा खोला तो सभी लोग हसने लगे थे क्योकि वह भोला को डरा हुआ देख कर हंस रहे थे, भोला वहा से चला जाता है मगर यह बात आज भी है, की भोला फिर उस गांव में वापिस नहीं आया था, वह उस गांव को छोड़ चूका था, उसे यही लगता था की सभी लोग उसका मजाक बनाते है, जबकि वह सबकी मदद करता है,
यह कहानी हमे यही कहती है की ऐसा नहीं करना चाहिए, हमे किसी का भी मजाक नहीं बनाना चाहिए, क्योकि ऐसा करने से किसी को तकलीफ हो सकती है, भोला का गांव हिंदी कहानी, store hindi, inspirational story in hindi, अगर आपको लगता है की यह बात सही है तो आगे भी शेयर करे
भोला की हिंदी मोरल कहानी :- inspirational story in hindi
भोला अपने गांव में रहता था. उसे पता चल गया था. आज एक आदमी गांव में आया है.
वह बिलकुल नया आदमी था. वह गांव में पहली बार आया था. भोला ने सोचा था.
आज वह आदमी किस जगह पर होगा. क्योकि उसे पता चला था.
वह आदमी कल आया था. लेकिन उसे किसी ने भी रहने को जगह नहीं दी थी.
यह बात भोला को पसंद नहीं थी. अगर भोला उसे मिल जाता.
अंधे को मिली सजा की कहानी
वह उसे पाने घर ला सकता था. इसलिए भोला उसे खोजना जाता है. क्योकि उसे यह बात अच्छी नहीं लग रही थी. वह इस बात को भी नहीं जानता था. वह आदमी क्यों आया है. जब वह आदमी से मिलता है. वह कहता है. मुझे आप माफ़ करना कल मुझे पता नहीं चल पाया था. वह आदमी भोला से कहता है. आप माफ़ी क्यों मांगते है. आपने कुछ नहीं किया है. भोला कहता है. मुझे अच्छा नहीं लगा की आप रात को एक पेड़ के पास सो रहे थे.
यह बात मुझे सुबह पता चल गयी थी. आप यहां पर किससे मिलने आये है. वह आदमी कहता है. में एक सेठ हु. मुझे लगता है. अगर में अच्छे काम कर सकता हु तो बहुत अच्छा होगा. क्योकि इंसान अगर कोई भलाई के काम करता है. इससे सभी को खशी हो सकती है. इसलिए हर गांव में जाकर नल की व्यवस्था करा रहा हु. यह सुनकर आज भोला को बहुत बुरा लगता है. वह आदमी जो किसी का भला करने आया है वह गांव ही उसे जगह नहीं दे रहा है.
साधू की पद यात्रा
भोला सभी लोगो को बुलाता है. भोला की बात सभी लोग मानते है. क्योकि वह सभी का भला करता है. आज सभी लोगो को पता चल गया था. वह आदमी उनकी भलाई करने आया था. मगर लोगो ने उसे रहने को भी जगह नहीं दी थी. सभी लोग उस सेठ से माफ़ी मांगते है. उस दिन के बाद सभी लोगो ने अच्छे काम करने शुरू कर दिए थे. यह जीवन अनमोल है आपको भी एक अच्छा काम हर रोज करना चाहिए. अगर आपको यह मोरल कहानी, store hindi, inspirational story in hindi, पसंद आयी है. शेयर करे.
Read More hindi story :-