small child story in hindi
भेड़िये की कहानी
आपको तो पता ही होगा की कभी भी लालच नहीं करनी चाहिए, क्योकि कभी कभी थोड़ी सी लालच भी आपके लिए नुकसान दायक साबित हो सकती है, तो ये भेड़िये की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. जो की आपको बहुत कुछ सिखाएगी. तो अब हम ज्यादा बाते न करते हुआ अपनी कहानी की और बढ़ते है. एक गाँव में मंगू नाम का गडरिया रहता था.
उसके पास बहुत सारी बकरिया थी. जिन्हें चराने के लिए वो रोज जंगल में ले जाया करता था. जंगली जानवरों से अपनी बकरियों की सुरक्षा के लिए उसने कुत्ते पाल रखे थे. कुत्ते बहुत खूंखार थे और किसी भी जंगली जानवर को बकरियों के नजदीक नहीं आने देते थे. वंहा एक भेड़िया भी रहता था. भेड़िया जब भी इन बकरियों को जंगल में घास चरते हुए देखता तो उसकी जीभ लपलपाने लगती वह हमेशा ताक में रहता कि कैसे भी कोई भेड़ उसके हाथ लग जाएँ.
मगर उन कुत्तों के आगे उसकी एक भी नहीं चलती थी. भेड़िया की नजर जब बकरी की उस खाल पर पड़ी तो वह सोचने लगा कि अगर यह खाल मुझे मिल जाये तो इसे पहनकर मैं बकरियों के बीच में आराम से जा सकता हूँ. पर मौका मिलने पर किसी बकरी का शिकार भी कर सकता हूँ. यह सोचने के बाद वह बकरियों का जंगल में जाने का इन्तजार करने लगा.
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
थोड़ी देर में गडरिया आया. और बकरियों को लेकर जंगल में चला गया. इसके बाद भेडिये ने मौका पाकर उस बकरी की खाल को उठाया और उसे ओढ़कर वन्ही पर एक कोने में छिपकर बकरियों के वापिस आने का इंतजार करने लगा शाम होने पर जब बकरिया वापिस आयी तो भेड़िया भी चुपचाप उनके झुण्ड में शामिल हो गया.
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
बकरियों को बाड़े में पहुचने के बाद गडरिया अपने घर के भीतर चला गया. उधर झुण्ड में शामिल बकरी की खाल में भेड़िया अँधेरा होने का इन्तजार करने लगा. ताकि किसी बकरी को दबोच कर जंगल की और भाग सके पर कुछ ही देर बाद गडरिया वापिस आ गया.
Read More-राजा और सेवक की कहानी
Read More-दरबारियों की परीक्षा
दरअसल उसके घर में कुछ मेहमान आये थे और वह उन्हें बकरी के मांस की दावत देना चाहता था. उसने एक मोटी सी बकरी देखी तो उसकी गर्दन दबोच दी. यह बकरी की खाल में वही भेड़िया था. इस तरह भेडिये ने बकरी का मांस खाने की लालच में खुद अपनी जान गवां दी.
Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई
तभी तो दोस्तों कहा जाता है की हमे कभी भी लालच नहीं करनी चाहिए क्योकि ऐसा करने पर हमे खुद भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसलिए लालच न करे और बिना लालच के ही अपने सरे कार्यो को पूरा करते चले. और जो भी हमे अपने कर्मो के अनुसार मिले उसी मैं जीना सीखे.
Read More-अकबर और बीरबल की कहानी
Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी
Read More-अलादीन का जादुई चिराग
Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां
Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी
Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा
Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग
Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल
Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू
Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध
Read More-छोटा भीम और जादूगरनी
Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच
Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी
Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती
Read More-मोटू और पतलू का जहाज
Read more-ऊंट और सियार की कहानी
Read More- धनवान आदमी हिंदी कहानी
Read More-सेब का फल हिंदी कहानी
Read More-ढोंगी पंडित की कहानी
Read More-बेवकूफ दोस्त की कहानी
Read More-मोटू और पतलू के समोसे
Read More-अमरूद किस का हिंदी कहानी