तुल तुला बादल की कहानी, simple hindi story

Author:

Simple hindi story in 2023

Simple hindi story, एक छोटा सा बादल था जिसका नाम  तुल तुला था तुल तुला बादल बहुत ही छोटा सा और नटखट शैतान था वह आसमान में इधर-उधर सारा दिन घूमता रहता था सब उसे बहुत प्यार करते थे उसे रात में तारों के बीच रहना और उसके ऊपर चांद का बिंदी का चमकना बहुत अच्छा लगता था

तुल तुला  बादल की कहानी :- Simple hindi story in 2023

एक दिन तुल तुला के ऊपर एक काला धब्बा आ गया उसे वह बहुत बुरा लगने लगा उसने अपनी मां से कहा मां मेरा धब्बा धो दो  मां ने कहा यह तो तुम्हें खुद ही किसी नदी में धोना पड़ेगा  तुम तुल तुला बादल नदी के पास गया और बोला नदी तुम्हारा पानी कहां है

hindi story.jpg
simple hindi story

एक दिन तुल तुला के ऊपर एक काला धब्बा आ गया उसे वह बहुत बुरा लगने लगा उसने अपनी मां से कहा मां मेरा धब्बा धो दो  मां ने कहा यह तो तुम्हें खुद ही किसी नदी में धोना पड़ेगा  तुम तुल तुला बादल नदी के पास गया और बोला नदी तुम्हारा पानी कहां है

बाबा की सीख

मैं तुम्हारे पानी में अपना काला धब्बा धोना चाहता हूं नदी ने कहा मैं तो सूखी पड़ी हूं तुम ही मेरे अंदर पानी बरसा हो तभी मुझ में पानी आएगा यह सुनकर तुल तुला बादल बोला कि अगर मैं पानी बरस आऊंगा तो मैं ही खत्म हो जाऊंगा

 

 फिर मैं कहां से अपना धब्बा मिटाना नदी ने कहा नहीं तुम पानी तो बरसा हो फिर देखना तुल तुला के पास कोई और रास्ता नहीं था उसने पानी बरसाया नदी  मैं पानी आया और वह समुंदर में जा मिले समुंद्र में मिल कर नदी के पास बहुत पानी हो गया

ढोंगी पंडित की कहानी 

simple hindi story 2023, तुल तुला बादल ने उसमें अपना धब्बा धो लिया और एकदम साफ सुथरा हो गया और बड़ा खुश हुआ और आसमान में इधर-उधर नाचने लगा अपनी मां से बोला देखो मां में कितना साफ हो गया हूं मां ने कहा इसीलिए कहते हैं जब तक जीवन में परिवर्तन नहीं होगा तब तक कुछ भी नहीं मिलेगा अगर हमें अपना जीवन बदलना है तो हमें कुछ तो अलग करना ही पड़ेगा.

बादल के जैसा जीवन हिंदी कहानी :- simple hindi story 2023

वह बादल जब भी मुझे नज़र आता है. में सब कुछ भूल जाता हु. क्योकि मुझे उसे देखकर ऐसा लगता है. बादल आजाद है. वह कही पर भी जा सकता है. आज में बड़ा हो गया हु. मगर जब में छोटा था. में पढता था. खेलता था. सब कुछ आसान लगता था. मुझे अपने दोस्तों से बात करना अच्छा लगता था. उनके साथ घूमना अच्छा लगता था. उनके साथ बिताया गया वह वक़्त अच्छा था.

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

मगर आज में बड़ा हो गया हु. अब मेरे पास नौकरी तो है. मगर मेरे पास अपने दोस्तों के साथ बिताना वाला समय नहीं है. आज मेरे पास वह आजादी भी है. में कही पर भी जा सकता हु. मगर काम की वजह से कही भी जा नहीं सकता हु. क्योकि अपनी जिम्मेदारी की वजह से आज में बंधा हुआ हु. आज वह दिन जब भी याद आते है. मुझे लगता है. मुझे फिर से बच्चा बन जाना चाहिए. लेकिन यह है हो सकता है.

एक विजेता की कहानी

simple hindi story 2023, आज में जीवन में आगे बढ़ गया हु. अब वापिस नहीं जा सकता हु. क्योकि हम पीछे नहीं जा सकते है. इसलिए आपके पास जो भी जीवन है. वह अच्छा बीतना चाहिए. इसलिए बादल की तरह हमे बनना चाहिए. क्योकि वह कही भी जा सकता है. इसलिए अपने जीवन को पढ़ाई के साथ अच्छे से बितायें. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

Read More-राजकुमारी और कछुवे की कहानी

Read More-उपकार की सच्ची कहानी

Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी

Read More-सदा ही बड़ो की बातें माने

Read More-चार सच्चे दोस्तों की कहानी

Read More-सेवा का भाव एक कहानी

Read More-गिलहरी की अदभुत कहानी

Read More-स्वार्थ की हिंदी कहानी

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-नकल के लिए अक्ल जरूरी

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-राजा के खजाने की कहानी

Read More-जलपरियों की कहानी

Read More-सबसे गरीब कौन एक कहानी

Read More-जल परी की कहानी

Read more-ऊंट और सियार की कहानी

Read More-भगत बत्तख की कहानी

Read More-मंद बुद्धि की कहानी

Read More-मोटू पतलू और चिराग

Read More-सोनू के हाथी की कहानी

Read More-गुरु और चेले की कहानी

Read More-राजा और सेवक की कहानी 

Read More-दरबारियों की परीक्षा

Read More-मोटू पतलू और नगर की सफाई

Read More-अकबर और बीरबल की कहानी

Read More-लालच बुरी बला है

Read More-बाघ और पंडित की कहानी

Read More-राजा का गुस्सा एक कहानी

Read More-बच्चों की कहानी

Read More-बोलने वाले पक्षी

Read More-अलादीन का जादुई चिराग

Read More-कौवे और मैना की बाल कहानियां

Read More-चालाक लोमड़ी और भालू की कहानी

Read More-खरगोश की कहानी 

Read More-बच्चों का पार्क

Read More-अकबर बीरबल और युद्ध

Read More-बड़े हाथी की कहानी

Read More-एक शिक्षाप्रद कहानी

Read More-शेर और खरगोश

Read More-मोटू पतलू और साधू बाबा

Read More-मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

Read More-मोटू पतलू और जादुई फूल

Read More-मोटू पतलू और जादुई टापू

Read More-मोटू पतलू और मिलावटी दूध

Read More-छोटा भीम और जादूगरनी

Read More-छोटा भीम और क्रिकेट मैच

Read More-मोटू-पतलू का सपना

Read More-चाचा चौधरी और साबू

Read More-पेटू पंडित हास्य कहानी

Read More-शेखचिल्ली की कुश्ती

Read More-शेखचिल्ली का मजाक

Read More-मोटू और पतलू का जहाज

Read More-अकल की दवाई

Read More-कौवे का पेड़

Read More-छोटू का पार्क कहानी 

Read more-ऊंट और सियार की कहानी