छोटा भीम और पहाड़ी बाबा, short stories for kids in hindi

Author:

Short stories for kids in hindi 

Short stories for kids in hindi, छोटा भीम और पहाड़ी बाबा, एक बार राजा की बेटी अचानक बीमार पड़ गयी, बहुत से वैध बुलाये गए पर कोई भी फायदा नहीं हो रहा था, राजा अपनी बेटी के लिए बहुत ही परेशान हो रहा था, Because वह ठीक ही नहीं हो रही थी, फिर अगले दिन छोटा भीम और उसके कुछ दोस्त आ गए

छोटा भीम और पहाड़ी बाबा :- short stories for kids in hindi

kids stories.jpg
short stories for kids in hindi

राजकुमारी का इलाज :- 

राजा ने सारी बात बताई छोटा भीम राजा की बाते सुन रहा था और राजा से कहा की आप चिंता न करे हम राजकुमारी का इलाज जल्दी ही ढूढ़ लेंगे, फिर छोटा भीम पहाड़ी बाबा के पास गया और कहा की आप कुछ कीजिये, जिससे राजकुमारी की तबीयत ठीक हो जाए, पहाड़ी बाबा ने अपनी आँखे बंद की और कुछ देर बाद बोले की राजकुमारी पर उस जादूगरनी ने कुछ जादू किया है, जिससे वह बीमार हो गयी भीम से बाबा ने कहा की, अगर तुम उस जादूगरनी का एक बाल लेकर उस झरने में दाल देंगे, तो राजकुमारी ठीक हो सकती है

छोटा भीम और जादूगरनी

पहाड़ी बाबा की बात :-

पहाड़ी बाबा से भीम ने पूछा की कुछ ऐसा उपाए बातये की जिससे में जादूगरनी को दिखयी न दू और बाल को आसानी से लेकर आ जायू बाबा ने कहा की ऐसा तो हो नहीं सकता but तुम कुछ देर के लिए गायब हो सकते हो पर बाद में फिर से दिखाई देने लगोगे इस लिए बड़ी ध्यान से तुम्हे वो बाल लाना होगा, फिर पहाड़ी बाबा की बात सुनकर छोटा भीम बाल लेने के लिए जादूगरनी की गुफा में चला गया जादूगर्नी सोई हुई थी भीम के लिए ये बहुत ही अच्छा मौका था जिससे वो बाल को जल्दी से लेकर आ जाये पर गुफा के अंदर एक अनजान आदमी भी था जो एक मूर्ति में छिपा हुआ था

मोटू पतलू और जादुई टापू

जादुई कपड़ा :- 

और वही से सब कुछ देख रहा था उससे बचकर ही भीम को बाल लेकर आना था भीम ने बाबा का जादुई कपड़ा पहना और जादूगरनी की और बढ़ने लगा और जैसे ही बाल को खींचा तो जादूगरनी की नींद खुल गयी और वह देखने लगी की कौन है, पर जादुई कपडे के वजह से उसे कुछ भी दिखाई नहीं दिया और उसने अपने पहरेदार से पूछा की कोई यहां पर आया है पहरेदार ने मना कर दिया Because उसके वहा कोई भी नज़र नहीं आ रहा था भीम जादूगरनी का बाल लेकर झरने के पास गया और मंत्र बोला उसके बाद बाल को झरने में डाल दिया  

मोटू-पतलू का सपना

short stories for kids in hindi, जैसे ही बाल झरने में गिरा और कुछ ही देर बाद राजकुमारी ठीक हो गयी और राजा को बहुत ही खुशी हुई Because अब राजकुमारी ठीक हो गयी थी राजा ने भीम को बुलाया और कहा की तुम बहुत अच्छे हो तुम्हरी वजह से राजकुमारी ठीक हो गयी भीम ने कहा की हम आपकी सेवा में हमेशा तैयार रहते है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

 

छोटा भीम और महल में चोर : short stories for kids in hindi

छोटे भीम को राजा ढूंढ रहे थे छोटा भीम अभी राजा को नहीं मिला था राजा ही सोच रहे थे कि छोटा भीम कहां पर चला गया है इसी वजह से राजा परेशान हो रहे थे Because राजा को छोटे भीम की बहुत जरूरत थी राजा ने सैनिक को बुलाया और कहा कि छोटा भीम को जल्दी ही ढूंढ कर लेकर आओ

मोटू पतलू और मिलावटी दूध

छोटे भीम :-

मुझे उससे बहुत जरूरी काम है सैनिक छोटे भीम को ढूंढने के लिए चला जाता है Because राजा को उसकी बहुत अधिक जरूरत थी महल वापस आता है तो छोटा भीम भी साथ में होता है राजा कहते हैं कि तुम कहां पर चले गए तो मुझे तुम्हारी बहुत जरूरत है छोटा भीम कहने लगा कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो आप मुझे कभी भी बुला सकते हैं मैं आ गया हूं अगर आपको कोई परेशानी है तो मुझे बता सकते हैं

मोटू पतलू और नगर की सफाई

राजा का महल :-

राजा ने कहा कि हमारे महल में कुछ ऐसी ही दिक्कतें चल रही है जिसका इलाज होना बहुत जरूरी है मुझे समस्या नजर नहीं आ रही है तुम्हारी जरूरत है कोई ऐसा आदमी आ गया है जो यहां पर रहता है और यहां की सारी खबर बाहर पहुंचा रहा है इसलिए मुझे उस आदमी के बारे में पता लगाना था इसलिए मैंने तुम्हें यहां पर बुलाया है छोटा भीम कहने लगा कि आप चिंता ना करें मैं जल्दी ही उस आदमी का पता लगा लूंगा और उसको सजा मिलेगी Because वह महल की सारी जानकारियां को बाहर भेज रहा है

छोटा भीम और क्रिकेट मैच

राजा कहने लगे कि मुझे तुमसे यही उम्मीद थी छोटा भीम अब इस बात को समझ गया था but वह उस आदमी को कैसे पकड़ पाएगा इसलिए वह उस महल में रुकना चाहता था जिससे कि सभी पर वह नजर रख सके उसके बाद उस आदमी को पकड़ सके जिसने यह काम किया है रात बहुत अधिक हो गई थी छोटा भीम महल में घूम रहा था Because उसे उस आदमी की तलाश थी जिसने महल में रुककर राजा की सारी जानकारियों को बाहर भेजा था कुछ समय बाद छोटा भीम देखता है कि एक आदमी राजा के कमरे के पास घूम रहा है

मोटू पतलू और फिल्म शूटिंग

छोटा भीम और राजा :-

उसे इस बात की बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि छोटा भीम उसे देख रहा है इसलिए वह देखना चाहता था कि आदमी क्या कर रहा है कुछ समय बाद आदमी एक कमरे में जाता है जिसमें सभी दस्तावेज रखे हुए थे उसके बाद उन्हें वह लेने की कोशिश करता है छोटा भीम समझ जाता है कि यही वह आदमी है जो हमारी सारी जानकारियां को बाहर भेज रहा है कुछ समय बाद राजा भी जाग जाते हैं और छोटा भीम और राजा दोनों साथ में आते हैं उसको भी पकड़ लिया जाता है इस तरह छोटे भीम ने इस समस्या को दूर कर दिया था जिससे कि राजा बहुत परेशान लग रहे थे राजा ने कहा कि मैं जानता हूं कि छोटा भीम बहुत सारी चीजें आसानी से कर सकता है

 

इसलिए मैंने तुम्हें यहां पर बुलाया है छोटा भीम ने कहा कि आप चिंता नहीं करें आपकी सारी समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा आपकी बात मानता रहूंगा और इस तरह परेशानी दूर हो गई थी और छोटा भीम अपने घर वापिस चला गया था राजा ने उसे बहुत अधिक इनाम दिया Because उसने उनकी समस्याओं को दूर कर दिया था अगर आपको यह short stories for kids in hindi पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताएं 

Read More short stories :-

मोटू पतलू और सेब का पेड़

पेटू पंडित हास्य कहानी

शेखचिल्ली की कुश्ती

मोटू और पतलू के समोसे

शेखचिल्ली का मजाक

शेखचिल्ली की दुकान

मोटू और पतलू का जहाज

अकल की दवाई

कौवे का पेड़

छोटू का पार्क कहानी 

ऊंट और सियार की कहानी

राजा और लेखक

धनवान आदमी हिंदी कहानी

सेब का फल हिंदी कहानी

ढोंगी पंडित की कहानी 

बेवकूफ दोस्त की कहानी

More Kids Hindi Stories- Click Here