Real kahani in Hindi | Moral full story in hindi
Real kahani in hindi, moral full story in hindi, जब नज़र पड़ी और देखा की सब जगह बस पानी ही पानी था कोई भी नज़र नहीं आ रहा था ऐसा लग रहा था की हम किसी नाव में सवार है क्योकि जमीन तो दिखाई ही नहीं दे रही थी पाँव रखने की बात तो दूर थी अपना घर भी पानी में डूब चुका था
शुरुवात फिर करनी है हिंदी कहानी :- Real kahani in hindi
Real kahani in hindi, अचानक आयी बाढ़ ने सब कुछ पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था कुछ लोग बचे थे और अपने आप को बचाकर कुछ लोग निकल गए थे घर का समान सब कुछ नष्ट हो चुका था खाने के लिए कुछ भी नहीं रहा था बहुत ढूढ़ा पर कोई नहीं मिला और जो मिला वो हालत में सही नहीं था, इस मुसीबत से कैसे बचा जाए सब कुछ सोच लिया था अब मन में एक ही सवाल था की ऐसा कभी किसी के साथ न होने पाए और न ही कोई जीवन में बिछड़ पाए Because पहले कभी नहीं देखा था ऐसा देख कर ही पता चलता है की कितना दुःख होता है जब कोई मुसीबत में होता है
तभी नज़र पड़ी की एक आदमी पानी में से हाथ दिखा रहा है तभी सोचा की पता नहीं कौन होगा चलकर उसे निकाल लेना चाहिए जब उसके पास गए तो वह डूब रहा था और उसे बहार निकाला जैसे ही वह बहार आया और उसने चारो और देखा की उसके जानने वाले कहा है पर कोई नहीं दिखा हारकर वह बैठ गया और कुछ सोचने लगा तभी उससे कुछ पूछने की इच्छा हुई तो उसने अपना नाम वीर सिंह बताया और कहा की वह इस गांव में बच्पन्न से रह रहा था और अब सब कुछ खत्म हो गया अब क्या किया जा सकता था जो भगवान् की इच्छा उसी के अनुसार ही होता है
बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी
इंसान तो बस इस दुनिया में गुड़िया की तरह ही आता है खेल दिखाता है और चला जाता है बस उस आदमी की बाते ही सुने जा रहे थे और वो बोलता ही जा रहा था तभी उसकी नज़र अपने घर वालो पर पड़ी और वह खुसी से झूम उठा और भगवान् को धनयवाद दिया क्योकि उसके परिवार वाले सभी लोग ठीक थे Because जब पानी गांव की और बढ़ा तो वह सुरक्षित जगह पर चले गए थे शायद इसलिए बच गए इस पानी से कुछ समान का तो नुक्सान हुआ but सभी लोग बच गए थे अब फिर से शुरू करना था अब फिर से मेहनत करनी थी क्योकि अब कुछ बचा नहीं था खेत और गांव पूरी तरह से पानी में था
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
real kahani, moral full story in hindi, दो दिन बाढ़ पानी धीरे-धीरे निकल गया और सभी लोग अपने घरो को ठीक करने लगे और अपने लिए समान जुटाने लगे और फिर कुछ दिन बाढ़ वही गांव जो एक दिन पानी में था पूरी तरह से दुबारा बस चुका था हम इंसान इस धरती पर मुसीबत झेलते है और आगे बढ़ते है आगे बढ़ना ही हमारा काम है
सुनदर विचार की मोरल कहानी :- moral full story in hindi
real kahani, moral full story in hindi, दोनों पति और पत्नी ने खाना शुरू ही किया था की दरवाजे पर से आवाज आती है, शायद कोई आया है, आदमी बाहर जाता है तभी उसे एक साधु जी नज़र आते है, वह आदमी कहता है, आपकी में क्या सेवा कर सकता हु, यह सुनकर साधु जी कहते है की मुझे भूख लगी है, आपके पास थोड़ा भोजन मिल सकता है, वह आदमी कहता है, आप अंदर आईये, जब साधू जी अंदर आते है, वह देखते है, की भोजन लगा हुआ है,
तेनाली रमन और राजगुरु की कहानी
साधु जी कहते है आप भोजन कर रहे थे मेने आपको परेशान कर दिया है वह आदमी कहता है की ऐसी कोई बात नहीं है, आप भी भूखे है पहले आप भोजन कर लीजिये यह सुनकर वह साधु जी भोजन करते है उसके बाद वह साधु जी कहते है तुम्हारी जो भी इच्छा हो मुझसे मांग सकते हो, वह आदमी कहता है की आप ने हमारे यहां पर भोजन किया है उसके बदले में कुछ माँगा जाये यह अच्छी बात नहीं है, आपने यहां पर आकर हमे सेवा का मौका दिया है, हमे यह जानकार बहुत ख़ुशी है, हमे कुछ नहीं चाहिए वह साधु जी कहते है आपके विचार बहुत ऊंचे है, मेने यहां पर जितने भी घर देखे है,
उनमे से यह घर बहुत सुंदर है, क्योकि यहां के विचार बहुत अच्छे है, जिस घर में अच्छे विचार होते है, उस घर में कभी कोई कमी नहीं होती है, उसके बाद साधु जी उन्हें आश्रीवाद देकर चले जाते है, वह आदमी कहता है की आज मुझे बहुत अच्छा लगा है, हमारे यह पर एक महान साधु जी आये थे, उसके बाद वह दोनों भोजन करते है, आज भोजन में बहुत आनंद आ रहा था जब मन खुश होता है तो सब कुछ अच्छा लगता है हमारे विचार भी इन जैसे होने चाहिए, real kahani, moral full story in hindi, अगर आपको यह दोनों कहानी बहुत पसंद आयी है तो शेयर करे
Read More Hindi kahani :-
Read More-राजा और चोर की कहानी
Read More-दिल को छूने वाली कहानी